विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2017

पंजाब चुनाव : 573 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा, पटियाला और लाम्बी क्षेत्र में रोचक टक्कर

पंजाब चुनाव :  573 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा, पटियाला और लाम्बी क्षेत्र में रोचक टक्कर
पंजाब में मंगलवार को कैप्टेन अमरिंदर सिंह सहित 573 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए.
नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं और इससे तेज सर्दी के मौसम में सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है. मंगलवार को पंजाब में कुल 573 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. नामांकन दाखिल करने वालों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टेन अमरिंदर सिंह और उनके खिलाफ मैदान में उतरे शिअद के उम्मीदवार पूर्व सेना प्रमुख जनरल जेजे सिंह भी शामिल हैं.
      
मंगलवार को हुए नामांकन दाखिले के साथ प्रदेश में दाखिल हुए कुल नामांकनों की संख्या 884 हो गई है. कैप्टन अमरिंदर सिंह और जेजे सिंह के आमने-सामने आने से पंजाब के पटियाला शहर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव रोचक हो गया है. पूरे पंजाब में चुनाव एक ही चरण में होना है. मतदान चार फरवरी को होगा.

मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पटियाला में अपना पर्चा भरा. उनकी पत्नी और पटियाला से विधायक परनीत कौर तथा परिवार के अन्य सदस्य उनके साथ थे. इससे पहले इस 74 वर्षीय कांग्रेस नेता ने अपने पैतृक आवास किला मुबारक में बने गुरुद्वारा बुर्ज बाबा अला सिंह में मत्था टेका और काली माता मंदिर में पूजा की. वे गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब भी गए. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने शहर में रोड शो भी किया.

अमरिंदर बुधवार को लाम्बी सीट से भी नामांकन दाखिल करने वाले हैं. इस क्षेत्र में उनकी मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से सीधी टक्कर है. नामांकन दाखिले के बाद पत्रकारों से बातचीत में अमरिंदर ने कहा कि वे लाम्बी से बादल को हराने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि भविष्य के सभी मुख्यमंत्रियों को पारिवारिक लाभ के लिए शक्ति के दुरुपयोग को लेकर सबक मिल सके.

अमरिंदर ने शिअद प्रत्याशी जनरल जेजे सिंह से कोई चुनावी खतरा होने से इनकार किया. उन्होंने उन्हें ‘जनरल’ बुलाने से इनकार करते हुए कहा कि उनकी वरिष्ठता किसी मेरिट के आधार पर नहीं थी.

उधर जनरल जेजे सिंह ने भी भी आज नामांकन दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी अमरिंदर को ‘‘फर्जी सैनिक’’ बताते हुए उनकी आलोचना की. जेजे सिंह ने कहा, ‘‘उनके पास मुझे जज करने का अधिकार नहीं है. मुझे प्रत्येक रैंक पर सम्मानित किया गया है. मुझे लगता है कि उनके पास जानकारी नहीं है, उन्हें मेरी आत्मकथा पढ़नी चाहिए. फिर उन्हें पता चलेगा कि मैं क्या बात कर रहा हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मुझे ‘शैतान सिंह’ नाम दिया था क्योंकि कश्मीर में मैंने उनकी लगाम खींच रखी थी.’’ जनरल सिंह ने कैप्टन को ‘‘गुमशुदा’’ नेता करार देते हुए कहा कि उनका राजनीतिक करियर जल्दी ही खत्म होने वाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को पटियाला और लाम्बी दोनों सीटों से हार मिलेगी.

जनरल ने कहा, ‘‘वह थक जाएंगे. मैं दिन में 18 घंटे काम कर रहा हूं, वह दिन में छह घंटे काम नहीं कर सकते. उन्हें आराम की जरूरत है. मेरी जड़ें यहां हैं और उनका कहना है कि मेरा पटियाला से कोई लेना-देना नहीं है. मुझे लगता है कि उन्हें कुछ नहीं पता.’’

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए एक माह से भी कम समय बाकी है. इस सियासी जंग के लिए चुनावी रणनीतियां तैयार की जा चुकी हैं. सत्तासीन शिरोमणि अकाली दल के सामने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की चुनौती है. जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जाएगी, पंजाब चुनावी रंग में रंगता चला जाएगा.
(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, 573 नामांकन दाखिल, पटियाला, लाम्बी, कैप्टेन अमरिंदर सिंह, जनरल जेजे सिंह, शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस, Punjab Assembly Elections 2017, 573 Nominations, Patiala, Lambi, Captain Amrinder Singh, General JJ Singh, SAD, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com