विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2016

मुझ पर अभद्र व्यवहार का बेबुनियाद आरोप लगा रहीं हैं हरसिमरत कौर: जयराम रमेश

मुझ पर अभद्र व्यवहार का बेबुनियाद आरोप लगा रहीं हैं हरसिमरत कौर: जयराम रमेश
कांग्रेस के जयराम रमेश और रेणुका चौधरी पर हरसिमरत कौर ने अपमान का आरोप लगाया है। (फाइल फोटो)
  • हरसिमरत कौर ने लगाया है दुर्व्यवहार का आरोप।
  • जयराम रमेश ने आरोपों को बताया बेबुनियाद।
  • 'सभापति द्वारा पूछे जाने पर मैं और रेणुका अपना पक्ष स्पष्ट करेंगे।'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने खिलाफ लगाए गए केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के आरोपों को ‘‘बेबुनियाद’’ बताते हुए कहा कि खुद माफी मांगने के बजाय वह चाहती हैं कि हम माफी मांगे। पंजाब से सांसद कौर ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद रमेश ने उनके साथ ‘‘र्दुव्‍यवहार’’ किया था।

कौर ने राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को लिखकर रमेश तथा कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की मांग की है। उन्होंने दोनों पर उनके खिलाफ ‘‘अपमानजनक भाषा’’ का प्रयोग करने का आरोप लगाया है जिसके कारण ‘‘बतौर महिला और मंत्री दोनों ही रूपों में उनका अपमान हुआ।’’ शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखदेव सिंह ढिंढसा ने भी दोनों नेताओं के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया है, जो सभापति के पास लंबित है।

रमेश ने कहा कि सभापति द्वारा पूछे जाने पर वह और रेणुका अपना पक्ष स्पष्ट करेंगे।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरसिमरत कौर, जयराम रमेश, पंजाब से सांसद, पंजाब, Punjab, Harsimrat Kaur, Jairam Ramesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com