विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2017

गुजरात में कांग्रेस नेताओं के पार्टी बदलने की अटकलों के बीच चुनाव की तैयारी का आगाज

गुजरात में कांग्रेस नेताओं के पार्टी बदलने की अटकलों के बीच चुनाव की तैयारी का आगाज
गुजरात में विधानसभा चुनाव की संभावना के मद्देनजर कांग्रेस में उत्साह जगाने की कोशिश की गई है.
अहमदाबाद: गुजरात में जल्द चुनावों की चर्चा और नेताओं के पार्टी बदलने की अटकलों के बीच कांग्रेस ने चुनाव की तैयारी का आगाज कर दिया है. गुजरात कांग्रेस प्रदेश में जल्द चुनाव की संभावना के मद्देनजर पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश की है. नए पोस्टर,  बड़ी मीटिंग... पूरे राज्य के नेताओं को बुलाकर चुनाव का नया जोश चढ़ाने का प्रयास गुजरात कांग्रेस ने किया. सोमवार को अहमदाबाद में पूरे राज्य से टिकट के इच्छुकों को बुलाया गया. उत्तर प्रदेश की हार के बाद गुजरात में जल्द चुनाव की गूंज शुरू हो गई है. इन हालात में कांग्रेस में निराशा दूर करके उत्साह फूंकने के लिए पार्टी के बड़े नेता भी आगे आए हैं.

गुजरात कांग्रेस के प्रभारी गुरुदास कामत ने यह कहकर हिम्मत दिलाई कि 2010 के चुनावों में हमारे पास सिर्फ एक जिला पंचायत थी, बाकी सारी भारतीय जनता पार्टी के पास थीं. लेकिन 2015 में हुए चुनावों में 23 जिला पंचायतों में कांग्रेस जीती. इस दौरान सभी नेताओं ने हाथ में हाथ मिलाकर आपसी गुटबाजी नहीं होने के संकेत देने की कोशिश की.

पार्टी में यह सभी जानती हैं कि गुजरात कांग्रेस पांच गुटों में बंटी हुई है. इसमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शंकरसिंह वाघेला, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी के अलावा सिद्धार्थ पटेल, शक्तिसिंह गोहिल और अर्जुन मोढवाडिया के अपने-अपने गुट हैं. इनके बीच मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर हमेशा तनातनी रहती है.

हालांकि पार्टी ने इस बैठक में कोशिश की कि गुटबाजी के खिलाफ माहौल बने और संदेश जाए कि पार्टी एक है.  शंकरसिंह वाघेला जैसे कुछ नेताओं ने खुद को सीएम पद की रेस से अलग करके एकता दिखाने की कोशिश भी की.

इस बैठक की एक वजह यह भी है कि गुजरात में कांग्रेस पिछले दो दशकों से सत्ता से बाहर है. इसी वजह से पिछले कुछ समय से चर्चा है कि अन्य राज्यों की तरह यहां के बड़े नेता भी बीजेपी में चले जाएंगे. इस आशंका के चलते भी पार्टी सबको साथ जोड़ने की कवायद में जुट गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, Gujarat, विधानसभा चुनाव 2017, Assembly Election 2017, कांंग्रेस, Congress, कांग्रेस में गुटबाजी, Factionalism In Congress, गुजरात चुनाव, Gujarat Elections 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com