![कांग्रेस का घोषणा पत्र : लोकलुभावन वादों में आप और अकाली दल को पीछे छोड़ा कांग्रेस का घोषणा पत्र : लोकलुभावन वादों में आप और अकाली दल को पीछे छोड़ा](https://i.ndtvimg.com/i/2015-11/manmohan-singh_650x400_71447931978.jpg?downsize=773:435)
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पंजाब में कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र का ऐलान किया (फाइल फोटो).
चंडीगढ़:
पंजाब के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र का ऐलान कर दिया. पार्टी ने सभी वर्गों को खुश करने के लिए तमाम वादे किए हैं. गरीबों के लिए 5 रुपये में सस्ते खाने से लेकर लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा और शराब कारोबार पर अंकुश लगाने का वादा किया गया है. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर उसके एजेंडे की नकल करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस ने अपने जिस नेता को पिछले चुनाव में लगभग भुला दिया था अब उसके हाथों पंजाब का घोषणा पत्र जारी करवाया. पंजाब में सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस हर नुस्खा आजमा रही है. इसी कवायद के तहत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में चुनावी एजेंडे का ऐलान किया.
लेकिन वीवीआईपी कल्चर खत्म करने से लेकर कृषि कर्ज माफी तक....महिलाओं को मुफ्त शिक्षा से लेकर 33 फीसदी आरक्षण तक और नौजवानों को बेरोजगारी भत्ते तक- ज्यादातर मुद्दों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के वादे एक जैसे हैं.
कांग्रेस, आप और अकाली दल के चुनावी वादे
कृषि कर्ज
कांग्रेस : किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा, जमीन की कुर्की नहीं होगी
आप : पूरा कर्ज माफ, कुर्की नहीं
अकाली दल : सहकारी बैंकों का कर्ज माफ, बाकी कर्ज के लिए केंद्र की मदद ली जाएगी
नशे का कारोबार
कांग्रेस : चार हफ्ते में नशे का कारोबार ध्वस्त, खास फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई, हर साल 5 फीसदी शराब के ठेके बंद होंगे आप : एक महीने में नशे के कारोबार का खात्मा, नशे के कारोबारियों को सजा ए मौत के लिए खास कानून
अकाली दल : प्रदेश में नशा नहीं, विपक्षी दल पंजाब को बदनाम कर रहे हैं
रोजगार
कांग्रेस : हर घर को कम से कम एक रोजगार
आप : पांच साल में 25 लाख नौकरियां
अकाली दल : रोजगार के नए अवसर खोलेंगे
आहार
कांग्रेस : पांच रुपये में सस्ता भोजन
कांग्रेस ने अपने जिस नेता को पिछले चुनाव में लगभग भुला दिया था अब उसके हाथों पंजाब का घोषणा पत्र जारी करवाया. पंजाब में सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस हर नुस्खा आजमा रही है. इसी कवायद के तहत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में चुनावी एजेंडे का ऐलान किया.
लेकिन वीवीआईपी कल्चर खत्म करने से लेकर कृषि कर्ज माफी तक....महिलाओं को मुफ्त शिक्षा से लेकर 33 फीसदी आरक्षण तक और नौजवानों को बेरोजगारी भत्ते तक- ज्यादातर मुद्दों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के वादे एक जैसे हैं.
कांग्रेस, आप और अकाली दल के चुनावी वादे
कृषि कर्ज
कांग्रेस : किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा, जमीन की कुर्की नहीं होगी
आप : पूरा कर्ज माफ, कुर्की नहीं
अकाली दल : सहकारी बैंकों का कर्ज माफ, बाकी कर्ज के लिए केंद्र की मदद ली जाएगी
नशे का कारोबार
कांग्रेस : चार हफ्ते में नशे का कारोबार ध्वस्त, खास फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई, हर साल 5 फीसदी शराब के ठेके बंद होंगे आप : एक महीने में नशे के कारोबार का खात्मा, नशे के कारोबारियों को सजा ए मौत के लिए खास कानून
अकाली दल : प्रदेश में नशा नहीं, विपक्षी दल पंजाब को बदनाम कर रहे हैं
रोजगार
कांग्रेस : हर घर को कम से कम एक रोजगार
आप : पांच साल में 25 लाख नौकरियां
अकाली दल : रोजगार के नए अवसर खोलेंगे
आहार
कांग्रेस : पांच रुपये में सस्ता भोजन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, कांग्रेस, आप, शिरोमणि अकाली दल, चुनाव घोषणा पत्र, Punjab, Punjab Assembly Election 2017, Congress, SAD, AAP, Election Manifesto