सिद्धू ने इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी के साथ अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत की. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
2017 पंजाब विधानसभा चुनावों में अब तक जिस नेता ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, वो हैं नवजोत सिंह सिद्धू. 63 वर्षीय सिद्धू का जन्म पंजाब के पटियाला में हुआ था और उनके पिता कांग्रेसी थे. बीजेपी से अपना सालों पुराना नाता तोड़ने के बाद सिद्धू अपनी नई राजनीतिक पारी किस पार्टी के साथ शुरू करेंगे... ये एक बड़ा सवाल रहा.
पहले माना जा रहा था कि पंजाब विधानसभा चुनाव में सिद्धू आम आदमी पार्टी के साथ खड़े नजर आएंगे, लेकिन किसी कारण आप के साथ उनकी बात नहीं बनी. इसके बाद सिद्धू अपनी अलग पार्टी बनाने की जद्दोजहद में नजर आए, लेकिन सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत की.
सिद्धू पंजाब की अमृतसर सीट से 10 सालों तक भाजपा के सांसद रहे, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उनकी बजाय अरुण जेटली को मैदान में उतारा. माना जाता है सिद्धू और भाजपा के बीच विवाद का सिलसिला यहीं से शुरू हुआ था. आपको बता दें कि सिद्धू से पहले उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने भाजपा से नाता तोड़ा था और कांग्रेस में शामिल हो गई थीं. हालांकि वह 2017 के पंजाब चुनाव में किसी भी सीट से नहीं लड़ रही हैं. वहीं, सिद्धू कांग्रेस के टिकट से अमृतसर (ईस्ट) निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मेदान में उतरे.
पहले माना जा रहा था कि पंजाब विधानसभा चुनाव में सिद्धू आम आदमी पार्टी के साथ खड़े नजर आएंगे, लेकिन किसी कारण आप के साथ उनकी बात नहीं बनी. इसके बाद सिद्धू अपनी अलग पार्टी बनाने की जद्दोजहद में नजर आए, लेकिन सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत की.
सिद्धू पंजाब की अमृतसर सीट से 10 सालों तक भाजपा के सांसद रहे, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उनकी बजाय अरुण जेटली को मैदान में उतारा. माना जाता है सिद्धू और भाजपा के बीच विवाद का सिलसिला यहीं से शुरू हुआ था. आपको बता दें कि सिद्धू से पहले उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने भाजपा से नाता तोड़ा था और कांग्रेस में शामिल हो गई थीं. हालांकि वह 2017 के पंजाब चुनाव में किसी भी सीट से नहीं लड़ रही हैं. वहीं, सिद्धू कांग्रेस के टिकट से अमृतसर (ईस्ट) निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मेदान में उतरे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं