विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2015

अमिताभ बच्चन ने कहा, बच्चे की मासूमियत से बहुत कुछ सीखा जा सकता है

अमिताभ बच्चन ने कहा, बच्चे की मासूमियत से बहुत कुछ सीखा जा सकता है
अपनी पोती के साथ अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि युवाओं को बच्चों से मासूमियत, ईमानदारी और सच्चाई सीखनी चाहिए जो देश का भविष्य हैं।
 

एक स्कूल के कार्यक्रम का हिस्सा बने 72 वर्षीय बच्चन ने ब्लॉग पर अपने अनुभव को साझा करते हुए लिखा कि बच्चों के साथ समय बिताना ‘आनंदपूर्ण’ था।
 
उन्होंने लिखा, ‘उनके बीच जाना आनंदपूर्ण था जो एक दिन देश का भविष्य बनेंगे और देश को चलाएंगे। वे मासूम हैं, वे संकोच नहीं करते, न उनमें अहंकार है, न ही कोई डर और न ही कोई द्वेष...।’
 

उन्होंने लिखा, ‘उनमें सच्चाई और भोलापन है, वह अपने विचार व्यक्त करने में संकोच नहीं करते। हमें उनसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।’

उन्होंने कहा कि इस बार मेरा किरदार पहले से अलग था इस बार बच्चे शिक्षक और मैं छात्र था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, Amitabh Bachchan