
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे भारत-अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहे अफ्रीका मेहमानों के लिए खास डिनर का आयोजन किया। इस डिनर कार्यक्रम में खास बात यह रही कि सभी अफ्रीकी मेहमान भारतीय लिबास पहनकर इसमें शामिल हुए। इसमें अलग-अलग रंग के जैकेट और कुर्ते शामिल हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी के पसंदीदा परिधानों में शामिल हैं। ये कुर्ता और जैकेट भारत सरकार की तरफ से तैयार करवाए गए थे। यही नहीं पीएम खुद भी डिजाइनर कुर्ते में दिखाई दिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति भी पहनना चाहते थे मोदी कुर्ता
इससे पहले भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा उनके सम्मान में दिए गए रात्रिभोज में कहा था कि वह 'मोदी कुर्ता' पहनना चाहते थे। ओबामा ने अमेरिका में एक खबर को याद किया जिसमें सवाल किया गया था कि मिशेल ओबामा के अलावा और कौन फैशन आइकन है और मैंने कहा, मैं खुद मोदी कुर्ता पहनने की सोच रहा था।

अमेरिकी मीडिया में मोदी का कुर्ता है सुपरहिट
कुछ साल पहले तक जिस नरेंद्र मोदी को अमेरिका का वीजा नहीं दिया गया था, अब वही मोदी अमेरिकी मीडिया में फैशन के नए प्रतीक के तौर पर छाए हुए हैं। लोकसभा चुनाव में उनकी अगुवाई में बीजेपी नीत एनडीए को जीत हासिल होने के बाद तीन बड़े अमेरिकी प्रकाशनों- टाइम, न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉशिंगटन पोस्ट ने भारतीय प्रधानमंत्री की परिधान शैली की सराहना की थी। इन अखबारों में 'परंपरागत मोदी कुर्ता' और ट्यूनिक का जिक्र विस्तार से किया गया था।
चुनावों के दौरान मोदी कुर्तों और जैकेट की होती है खुब बिक्री
लोकसभा चुनावों के दौरान पीएम मोदी के समर्थकों ने खूब कुर्ते और जैकेट्स पहनीं। वहीं विधानसभा चुनावों में भी इनकी बिक्री अचानक बढ़ जाती है। नई दिल्ली के पंडित पंत मार्ग पर प्रदेश बीजेपी दफ्तर के बाहर फुटपाथ पर ही कुर्ता और सदरी की दुकान सजी रहती है, जहां रंग-बिरंगे कुर्ते और चटख रंग वाले जवाहर जैकेट देखकर लोग इसे खरीदने से अपने आपको रोक नहीं पाते।

अमेरिकी राष्ट्रपति भी पहनना चाहते थे मोदी कुर्ता
इससे पहले भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा उनके सम्मान में दिए गए रात्रिभोज में कहा था कि वह 'मोदी कुर्ता' पहनना चाहते थे। ओबामा ने अमेरिका में एक खबर को याद किया जिसमें सवाल किया गया था कि मिशेल ओबामा के अलावा और कौन फैशन आइकन है और मैंने कहा, मैं खुद मोदी कुर्ता पहनने की सोच रहा था।

अमेरिकी मीडिया में मोदी का कुर्ता है सुपरहिट
कुछ साल पहले तक जिस नरेंद्र मोदी को अमेरिका का वीजा नहीं दिया गया था, अब वही मोदी अमेरिकी मीडिया में फैशन के नए प्रतीक के तौर पर छाए हुए हैं। लोकसभा चुनाव में उनकी अगुवाई में बीजेपी नीत एनडीए को जीत हासिल होने के बाद तीन बड़े अमेरिकी प्रकाशनों- टाइम, न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉशिंगटन पोस्ट ने भारतीय प्रधानमंत्री की परिधान शैली की सराहना की थी। इन अखबारों में 'परंपरागत मोदी कुर्ता' और ट्यूनिक का जिक्र विस्तार से किया गया था।

चुनावों के दौरान मोदी कुर्तों और जैकेट की होती है खुब बिक्री
लोकसभा चुनावों के दौरान पीएम मोदी के समर्थकों ने खूब कुर्ते और जैकेट्स पहनीं। वहीं विधानसभा चुनावों में भी इनकी बिक्री अचानक बढ़ जाती है। नई दिल्ली के पंडित पंत मार्ग पर प्रदेश बीजेपी दफ्तर के बाहर फुटपाथ पर ही कुर्ता और सदरी की दुकान सजी रहती है, जहां रंग-बिरंगे कुर्ते और चटख रंग वाले जवाहर जैकेट देखकर लोग इसे खरीदने से अपने आपको रोक नहीं पाते।
मोदी-मर्केल की मिलती-जुलती पोशाकों की भी हुई थी खूब चर्चा
भारत यात्रा पर आईं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल तथा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बयानों और घोषणाओं के अलावा भी एक चीज़ ऐसी थी, जो मिलती-जुलती थी, और सोशल मीडिया में उसे लेकर काफी चर्चाएं होती रहीं... दरअसल, दोनों की जैकेट का रंग लगभग एक जैसा था...। ये मिलती-जुलती नीले रंग की जैकेटें उस समय सबसे ज़्यादा उभरकर दिखाई दीं, जब दोनों नेता तीन घंटे तक चली बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगल-बगल खड़े हुए थे... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधी बांह का सफेद मोदी कुर्ता और नीली नेहरू जैकेट पहनी थी, जबकि यूरोप में भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझीदार जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने नीले रंग के कोट के साथ काले रंग की पतलून पहनी हुई थी।

भारत यात्रा पर आईं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल तथा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बयानों और घोषणाओं के अलावा भी एक चीज़ ऐसी थी, जो मिलती-जुलती थी, और सोशल मीडिया में उसे लेकर काफी चर्चाएं होती रहीं... दरअसल, दोनों की जैकेट का रंग लगभग एक जैसा था...। ये मिलती-जुलती नीले रंग की जैकेटें उस समय सबसे ज़्यादा उभरकर दिखाई दीं, जब दोनों नेता तीन घंटे तक चली बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगल-बगल खड़े हुए थे... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधी बांह का सफेद मोदी कुर्ता और नीली नेहरू जैकेट पहनी थी, जबकि यूरोप में भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझीदार जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने नीले रंग के कोट के साथ काले रंग की पतलून पहनी हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं