विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2016

कन्हैया के स्वागत में बिहार सरकार ने पलक-पांवड़े बिछाए, नीतीश और लालू से मुलाकात

कन्हैया के स्वागत में बिहार सरकार ने पलक-पांवड़े बिछाए, नीतीश और लालू से मुलाकात
नीतीश कुमार के साथ कन्हैया कुमार (फोटो : नीतीश कुमार के फेसबुक पेज से साभार)
पटना: देशद्रोह के आरोप पर जेल से बाहर आने के बाद पहली बार अपने गृह राज्य बिहार पहुंचे जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार का नीतीश कुमार सरकार ने शनिवार को जोरदार स्वागत किया। नई दिल्ली से पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात थे और जेएनयूएसयू अध्यक्ष राजधानी में सुरक्षा कर्मियों के काफिले के साथ निकले।

दो दिन की यात्रा पर पहुंचे
कन्हैया बिहार के बेगूसराय जिले के हैं। वह अपने गृह राज्य की दो दिन की यात्रा पर गए हैं। उन्होंने नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। देशद्रोह के आरोप में जब कन्हैया को तिहाड़ भेजा गया था तो दोनों नेताओं ने उनका (कन्हैया का) समर्थन किया था। जेएनयूएसयू अध्यक्ष ने उनके आवासों पर उनसे मुलाकात की।

भाजपा ने कहा, शर्म का दिन
जेएनयूएसयू अध्यक्ष के जोरदार स्वागत पर राजनीतिक दलों से भी प्रतिक्रियाएं आई हैं। देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे व्यक्ति का नीतीश कुमार सरकार द्वारा इस तरह स्वागत करने को लेकर विपक्षी भाजपा ने कहा कि राज्य के लिए यह शर्म का दिन है।

अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा
स्वागत का बचाव करते हुए राज्य के मंत्री और बिहार पीसीसी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि कन्हैया राज्य के निवासी हैं और चूंकि दिल्ली में उन पर हमला हुआ था इसलिए किसी अनहोनी से बचने के लिए उनको सुरक्षा मुहैया कराई गई। उनके पार्टी सहयोगी और मंत्री मदन झा ने भी यही विचार रखा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कन्हैया कुमार, नीतीश सरकार, पटना में जोरदार स्वागत, लालू और नीतीश से कन्हैया की मुलाकात, जेएनयूएसयू अध्यक्ष, Kanhaiya Kumar, Bihar Tour, Patna, Lalu, Nitish, JNUSU President Kanhaiya Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com