विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2016

बिहार के छात्रों को नीतीश कुमार का तोहफा, पूर्णिया में बनेगा नया विश्‍वविद्यालय

बिहार के छात्रों को नीतीश कुमार का तोहफा, पूर्णिया में बनेगा नया विश्‍वविद्यालय
नीतीश कुमार का फाइल फोटो
पूर्णिया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि पूर्णिया में एक विश्वविद्यालय का निर्माण किया जाएगा। कुमार ने कहा कि यदि जरूरत हुई तो अगले सत्र में इस संबंध में एक विधेयक पारित किया जाएगा। उन्‍होंने यह घोषणा पूर्णिया मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में की। इसमें क्षेत्र के सांसद एवं विधायक शामिल थे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कुमार ने स्थानीय प्रतिनिधियों और पूर्णिया के जिला प्रशासन से कहा कि वे प्रस्तावित विश्वविद्यालय के लिए जमीन की पहचान करें। यह घोषणा सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की मांग के मद्देनजर की गई है।

पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा ने पूर्णिया में एम्स की एक शाखा खोलने और सभी प्रमुख सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की। अररिया सांसद मोहम्मद तस्‍लीमुद्दीन ने महानंदा नदी बेसिन की विकास योजना पुनर्जीवित करने की मांग की। राजद सांसद ने क्षेत्र में शिक्षा में गुणात्मक सुधार की भी मांग की। अन्य प्रतिनिधियों ने अस्पताल, शैक्षिक संस्थान और मंडल में बेहतर नागरिक सुविधाओं की मांग की। मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और राज्य के पुलिस प्रमुख पी के ठाकुर भी बैठक में मौजूद थे।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, पूर्णिया विश्‍वविद्यालय, मो तस्‍लीमुद्दीन, Nitish Kumar, Purnia University, Mohd Taslimuddin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com