विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2016

जेल में बंद पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन से मिले नीतीश के मंत्री, लालू बोले- तो क्‍या गलत किया?

जेल में बंद पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन से मिले नीतीश के मंत्री, लालू बोले- तो क्‍या गलत किया?
पटना: सीवान जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से मिलने के लिए बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफ्फूर और एक राजद विधायक बीते छह मार्च की शाम करीब चार बजे गुपचुप तरीके से पहुंचे। गौरतलब है कि मंत्री अब्दुल गफ्फूर सीवान में एक स्कूल के उद्घाटन में पहुंचे थे।

इन नेताओं के बीच जेल के अंदर जेल सुपरिटेंडेंट के चेंबर में घंटों बातचीत चली। ये बात तब सामने आई, जब शहाबुद्दीन के एक समर्थक ने फेसबुक पर इसकी तस्वीर डाली।

सीवान जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की छवि बाहुबली वाली रही है। उन पर लगभग तीन दर्जन मामले दर्ज हैं। इनमें एसपी पर गोली चलाने से लेकर हत्या तक के मामले शामिल हैं। शहाबुद्दीन पर चल रहे 10 मामलों पर कोर्ट का फैसला आ चुका है।

इस मुलाकात को लेकर अब्‍दुल गफ्फूर का कहना है कि 'यह एक शिष्‍टाचार मुलाकात थी। वो हमारी पार्टी के सदस्‍य रहे हैं, इसलिए मुलाकात करने गया था।'

वहीं, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि 'अगर ये लोग मुलाकात करने गए तो क्‍या गलत कर दिया? मैं भी जब जेल में था तो लोग मिलने जाते थे और नाश्‍ता-पानी होता था।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शहाबुद्दीन, सीवान जेल, बिहार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफ्फूर, लालू प्रसाद यादव, आरजेडी, Shahabuddin, Siwan Central Jail, Bihar, Abdul Ghafoor, Lalu Prasad Yadav, RJD
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com