विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2016

बिहार बाढ़: मृतकों की संख्या 228 पहुंची, तीन नदियां अभी भी खतरे के निशान से ऊपर

बिहार बाढ़: मृतकों की संख्या 228 पहुंची, तीन नदियां अभी भी खतरे के निशान से ऊपर
फाइल फोटो
  • बिहार के 12 जिलों में बाढ़ से हाल बेहाल
  • पिछले 24 घंटे के दौरान 6 और लोगों की मौत
  • राज्य की तीन नदियां आज भी खतरे के निशान से ऊपर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: बिहार के 12 जिलों में हाल में आई बाढ़ से पिछले 24 घंटे के दौरान 6 और लोगों की मौत के साथ अब भी इससे 31.30 लाख आबादी प्रभावित है तथा राज्य की तीन अन्य नदियां आज भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 127 हुई
बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी मुताबिक प्रदेश में गंगा सहित अन्य नदियों में हाल में आई बाढ़ से पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 6 और लोगों की मौत होने के साथ हाल में आई बाढ़ से कुल मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 127 हो गई. उल्लेखनीय है कि बिहार में इस मौसम में दो चरणों में आई बाढ़ से प्रदेश के 24 जिलों में कुल 228 लोगों की मौत हो गई है.

12 जिलों की 31.10 लाख आबादी प्रभावित
हाल में आई बाढ़ से बिहार में 2.60 लाख मवेशी प्रभावित हुए और मरने वाले मवेशियों की कुल संख्या 223 है. बिहार में इन दिनों गंगा नदी के बढ़े हुए जल स्तर एवं तेज जल प्रवाह के कारण इस नदी के किनारे अवस्थित 12 जिलों यथा बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, सारण, बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय,खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर एवं कटिहार जिलों में कमोबेस बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. इन 12 जिलों की 31.30 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है जिनमें से 3.94 लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और इनमें से 1.98 लाख लोग सरकार द्वारा चलाए जा रहे 271 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं.

एनडीआरएफ की टीमें राहत में जुड़ी
बिहार में बाढ़ राहत शिविरों में लाये गए लोगों के लिए पका हुआ भोजन, पीने का पानी, महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वास्थ्य जांच, जरूरी दवाएं, साफ-सफाई एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने के लिए कुल 2537 नावें परिचालित की जा रही हैं तथा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं. केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के सभी बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंध सुरक्षित हैं.

बूढ़ी, गंडक, बागमति और महानंदा खतरे के निशान पर
केन्द्रीय जल आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुनपुन नदी, कमला बलान और कोसी नदी को छोड़कर बिहार से गुजरने वाली गंगा नदी सहित अन्य नदियां बूढ़ी, गंडक, बागमति नदी और महानंदा नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं. पुनपुन नदी का जलस्तर आज प्रात: 6 बजे श्रीपालपुर में 242 सेमी, कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 63 सेमी और कमला बलान नदी का जलस्तर झांझारपुर में खतरे के निशान से 33 सेमी ऊपर था. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार सुबह तक बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की एवं कहीं-कहीं साधारण वर्षा होने की संभावना है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार बाढ़, केन्द्रीय जल आयोग, मौसम विभाग, बूढ़ी, गंडक, बागमति और महानंदा, बिहार आपदा प्रबंधन विभाग, Bihar Flood, Bihar State Disaster Management
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com