पटना:
बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन के विधायकों की वजह से महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जनता दल (युनाइटेड) के विधायक सरफराज आलम के राजधानी एक्सप्रेस में एक युगल से दुर्व्यवहार करने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब बिक्रम विधानसभा क्षेत्र से एक कांग्रेस विधायक पर लड़की के अपहरण का आरोप लगा है।
लड़की के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, लड़की के परिजनों ने बुधवार देर रात मसौढ़ी थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दी। छानबीन के बाद गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।
मसौढ़ी थाना प्रभारी एके अकेला ने बताया कि लड़की के पिता अभय सिंह का आरोप है कि विवाहित विधायक सिद्धार्थ कुमार ने उनकी बेटी का अपहरण किया है। पुलिस हालांकि मामले को प्रेम-प्रसंग मानकर चल रही है। लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है।
सिद्धार्थ पटना के जाने-माने चिकित्सक उत्पलकांत के बेटे हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को गया जिले से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की विधायक कुंती देवी के बेटे रंजीत यादव पर नीमच के बथानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉक्टर सत्येंद्र कुमार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा।
लड़की के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, लड़की के परिजनों ने बुधवार देर रात मसौढ़ी थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दी। छानबीन के बाद गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।
मसौढ़ी थाना प्रभारी एके अकेला ने बताया कि लड़की के पिता अभय सिंह का आरोप है कि विवाहित विधायक सिद्धार्थ कुमार ने उनकी बेटी का अपहरण किया है। पुलिस हालांकि मामले को प्रेम-प्रसंग मानकर चल रही है। लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है।
सिद्धार्थ पटना के जाने-माने चिकित्सक उत्पलकांत के बेटे हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को गया जिले से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की विधायक कुंती देवी के बेटे रंजीत यादव पर नीमच के बथानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉक्टर सत्येंद्र कुमार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार, जनता दल (युनाइटेड), विधायक सरफराज आलम, बिक्रम विधानसभा, विधायक सिद्धार्थ कुमार, अपहरण का मुकदमा, Bihar, JDU, Congress, Siddhartha Kumar, Kidnapping Case, Bikram Assembly Seat, कांग्रेस