विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2016

टॉपर घोटाले के बाद बिहार के शिक्षा विभाग ने शुरू की 'ऑपरेशन क्लीन अप' पहल

टॉपर घोटाले के बाद बिहार के शिक्षा विभाग ने शुरू की 'ऑपरेशन क्लीन अप' पहल
प्रतीकात्मक चित्र
पटना: इंटरमीडिएट के टॉपर घोटाले के बाद बिहार सरकार राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के महागठबंधन सरकार के एजेंडे के तहत 'ऑपरेशन क्लीन अप' पहल की शुरुआत करने जा रही है।

शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने पटना में संवाददाताओं से कहा, 'हम (विभाग) राज्य में शिक्षा का स्तर बनाए रखने के लिए 'ऑपरेशन क्लीन अप' शुरू करेंगे... हमें निजी बीएड कॉलेजों के कामकाज के सिलसिले में शिकायतें मिली हैं। सभी 228 बीएड कॉलेजों की जांच की जाएगी। जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को इन कॉलेजों का भौतिक सत्यापन करने को कहा गया है।'

मंत्री ने बताया कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बीएड कॉलेजों का संयुक्त निरीक्षण करेंगे और रिपोर्ट सौंपेगे एवं उसमें बताएंगे कि वहां दाखिलप्राप्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की संख्या क्या है, बुनियादी ढांचे की क्या स्थिति है, नियमित कक्षाएं होती हैं या नहीं।

उन्होंने कहा, 'हम बीएड कोर्स में गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे... और उसके बाद हम 10 प्लस 2, डिग्री कॉलेजों और कोचिंग इंस्टीट्यूटों का भी यह सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण करेंगे कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान के लिए तय मापदंडों का पालन हो रहा है कि नहीं।' इस आरोप पर कि एक शिक्षक कई कॉलेजों में संकाय सदस्य हैं, उन्होंने कहा कि विभाग ने इन 228 कॉलेजों में नियुक्त शिक्षकों का आधार कार्ड मांगा है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार टॉपर घोटाला, शिक्षा घोटाला, बीएड कॉलेज, नीतीश कुमार, बिहार सरकार, अशोक चौधरी, Bihar Topper Scam, Education Scam, BEd College, Nitish Kumar, Bihar Government, Ashok Choudhary
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com