विज्ञापन

''उसकी मौत हो सकती थी,'' विनेश फोगाट ने झोंक दी थी पूरी जान, कोच का दिल दहला देने वाला खुलासा

Woller Akos Big Statement: विनेश फोगाट के कोच वोलर अकोस ने महिला रेसलर विनेश फोगाट को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

''उसकी मौत हो सकती थी,'' विनेश फोगाट ने झोंक दी थी पूरी जान, कोच का दिल दहला देने वाला खुलासा
Vinesh Phogat

Woller Akos Big Statement: विनेश फोगाट के कोच वोलर अकोस ने महिला रेसलर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पेरिस ओलंपिक में फोगाट को वजन बढ़ने की वजह से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. मगर डिसक्वालीफाई होने से पूर्व महिला एथलीट ने टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अपना पूरा दमखम झोंक दिया था. विनेश के जी तोड़ मेहनत को देखकर उनके कोच भी डर गए थे. उन्हें डर सताने लगा था कि कहीं इस हार्ड वर्क से उनकी मौत ना हो जाए.

फाइनल मुकाबले से पूर्व विनेश फोगाट ने अपने बढ़े हुए वजन को कंट्रोल में लाने के लिए करीब साढ़े पांच घंटे तक कठीन परिश्रम की थी. मगर इस हार्ड वर्क के बावजूद वह अपने वजन को कंट्रोल में नहीं ला सकीं. 

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक अकोस ने हंगरी में एक फेसबुक पोस्ट जिसे बाद में उन्होंने उसे हटा दिया. लिखा, ''सेमी फाइनल मुकाबले के बाद उनका वजन करीब 2.7 किलोग्राम अधिक था. जिसके बाद हमने करीब 1 घंटे और 20 मिनट तक कठीन व्यायाम किया. इसके बावजूद 1.5 किलोग्राम वजन अधिक दिखाई पड़ रहा था. इस दौरान उसके शरीर पर पसीने की एक बूंद भी नहीं थी.''

अकोस ने अपने शब्दों को आगे बढ़ाते हुए लिखा, ''हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा था. आधी रात से लेकर सुबह 5.30 बजे तक विनेश ने कई कार्डियो मशीनों और कुश्ती के मूव्स पर मेहनत की. इस बीच वह आराम के लिए केवल 2 से 3 मिनट का समय लेती थीं. आखिरकार वह थक कर गिर गई. हमने उसे फिर से उठाया और सॉना में एक घंटा गुजारा. मैं ऐसा सोच समझकर नहीं लिख रहा हूं. मगर मुझे एहसास हो रहा था कि उसकी मौत हो सकती है.''

यह भी पढ़ें- ''दुनिया ने देखा है'', निराश भारतीय एथलीटों में पीएम मोदी ने भरा जोश, दिखाया 56 इंच के सीने वाला प्यार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
''दुनिया ने देखा है'', निराश भारतीय एथलीटों में पीएम मोदी ने भरा जोश, दिखाया 56 इंच के सीने वाला प्यार
''उसकी मौत हो सकती थी,'' विनेश फोगाट ने झोंक दी थी पूरी जान, कोच का दिल दहला देने वाला खुलासा
Paris 2024 Olympics: "Khelif is a man..." Joana Nwamerue on Olympic Champion Imane Khelif
Next Article
Paris 2024 Olympics: "खलीफ पुरुष है...." ओलंपिक चैंपियन बॉक्सर के खिलाफ लड़ने वाली नाईजीरियाई बॉक्सर ने किया बड़ा खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com