
- इटली के यानिक सिनर ने स्पेन के कार्लोस अल्काराज को चार सेटों में हराकर विंबलडन 2025 का पहला खिताब अपने नाम किया.
- सिनर ने विंबलडन फाइनल में 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से जीत हासिल कर इटली के पहले विंबलडन सिंगल्स चैंपियन बनने का इतिहास रचा.
- 23 वर्षीय सिनर का यह चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है, जिसमें दो ऑस्ट्रेलियन ओपन और एक यूएस ओपन शामिल हैं.
Wimbledon Final: इटली के यानिक सिनर (Italy's Jannik Sinner) ने स्पेन के कार्लोस अल्काराज को 4 सेटों के मुकाबले में कार्लोस अल्काराज को हराकार विंबलडन 2025 का ख़िताब अपने नाम कर लिया. ये सिनर का पहला विंबलडन खिताब है. 23 साल और 6 फीट 3 इंच के सिनर का ये चौथा ग्रैंड स्लैम ख़िताब है. इसके साथ ही सिनर ने फ़्रेंच ओपन के फाइनल में सिर्फ़ 35 दिनों पहले अल्काराज के हाथों हुई हार का बदला भी ले लिया. सिनर ने ख़िताब लेते वक्त उस हार की टीस को भी याद किया.
*इटली के पहले खिलाड़ी*
पहला सेट कार्लोस अल्काराज ने 6-4 से जीता. लेकिन इसके बाद दूसरा, तीसरा और चौथा सेट यानिक सिनर ने 6-4, 6-4, 6-4 से अपने पक्ष में कर लिया. 3 घटे 4 मिनट चले इसे फाइनल को सिनर ने 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से जीता और विंबलडन सिंगल्स का खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गए.
*सिनर का पहला विंबलडन ख़िताब*
22 साल के अल्काराज विंबलडन पर हैट्रिक की तलाश में फाइनल खेलने आये लेकिन 23 साल के सिनर ने अल्काराज का सपना पूरा नहीं होने दिया. अपनी स्पीड, कोर्ट कवरेज, एथलेटिक्स क्षमता और फोकस के ज़रिये वो अल्काराज जैसे खिलाड़ी पर लगातार दबाव बनाते रहे. अबतक 2 ऑस्ट्रेलियन ओपन और 1 यूएस ओपन का ख़िताब जीत चुके सिनर ने विंबलडन का ख़िताब भी अपने नाम कर लिया है.
*सिर्फ 35 दिनों पहले अल्काराज ने जीता फ्रेंच ओपन*
सिर्फ 35 दिनों पहले अल्काराज़ ने सिनर को फ्रेंच ओपन के फाइनल में हराकर अपना पांचवां ग्लैंड स्लैम ख़िताब जीता है. लेकिन विंबलडन के ग्रास कोर्ट पर सिनर 3 साल पहले 2022 में अल्काराज को राउंड ऑफ 16 से बाहर का रास्ता दिखा चुके थे. सिनर ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए खुद पर दबाव नहीं बनने दिया और लगातार दो बार के विंबलडन चैंपियन से खिताब छीनकर फ़्रेंच ओपन की हार का बदला ले लिया.
*‘नडाल-जोको-फेडेरेर'-सी टक्कर*
अल्काराज और सिनर लगातार पिछले दो- तीन सालों से ब्लॉकबस्टर मैचों की नुमाइंदगी करते नज़र आ रहे हैं. पिछले 6 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के ख़िताब इन्हीं दोनों दिग्गजों के नाम रहे हैं. लेकिन दोनों ही स्टार इसे ‘नडाल-जोको-फेडेरेर' सी टक्कर का नाम देने से बच रहे हैं. सिनर और अल्काराज इसे कोई नाम देना जल्दबाज़ी मानते हैं. सिनर कहते हैं, “ये काम ‘बिग थ्री' 15 साल तक करते रहे.” पिछले दो साल से ये दोनों दिग्गज ग्रैंड स्लैम पर अपना दबदबा कायम करते नज़र आ रहे हैं.
*बर्फ और आग की टक्कर*
फाइनल से पहले, पिछले दो सीज़न इटली के यानिक सिनर के नाम ATP Tour पर 109 में से 98 मैच यानी 90% मैच और 9 खिताब रहे. जबकि अल्काराज ने 120 में से 102 यानी 85% मैच और 9 खिताब जीते हैं.
इससे पहले (फाइनल से पहले) दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए 12 मैचों में 8 अल्काराज और 4 सिनर के नाम रहे. लेकिन सिनर ने विंबलडन के सेमीफाइनल में 24 ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच को शिकस्त दी और बुलंद हौसले के साथ फाइनल में आये और आख़िरकार 2025 के सिंगल्स चैंपियन भी बन गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं