
Indian hockey at Paris olympics quarterfinals: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन के साथ खेलने वाली है. बता दें कि भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की भरसक कोशिश करेगी. वहीं, भारतीय हॉकी टीम के पेरिल ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के साथ ही एक गजब का संयोग हुआ है. बता दें कि टोक्यो ओलंपिक 2020 (2021) में भी भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन की टीम का सामना किया था जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 3-1 से हरा दिया था. अब पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में भी भारत का सामना ग्रेट ब्रिटेन यानी इंग्लैंड से हो रहा है.
भारत ही नहीं बल्कि पेरिस ओलंपिक में हॉकी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीम के साथ भी गजब का संयोग है. जो भी टीम टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी, वहीं टीम इस बार भी पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है
टोक्यो ओलंपिक: पुरुष हॉकी क्वार्टरफाइनल का समीकऱण
भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराया था
ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को शूटआउट में हराया
बेल्जियम ने स्पेन को 3-1 से हराया
जर्मनी ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराया
पेरिस ओलंपिक 2024 क्वार्टरफाइनल का समीकऱण
भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन-?
ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड-?
बेल्जियम बनाम स्पेन-?
जर्मनी बनाम अर्जेंटीना-?
टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीत भारत ने 41 साल बाद हॉकी में पदक जीता था
टोक्यों ओलंपिक में भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 41 साल के बाद भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक में कोई मेडल मिला था. अब पेरिस में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल की उम्मीद को बरकरार रखना चाहेगी.
ग्रेट ब्रिटेन 36 साल से नहीं जीत पाया है मेडल
ग्रेट ब्रिटेन को पिछले 36 सालों से ओलंपिक हॉकी में कोई पदक नहीं जीत पाया है. साल 1988 में सियोल में वेस्ट जर्मनी को 3-1 से हराकर ग्रेट ब्रिटेन ने आखिरी बार ओलंपिक में मेडल जीती था. 1988 में ग्रेट ब्रिटेन ने अपने नाम गोल्ड मेडल किए थे. बता दें कि साल 2012 लंदन में खेले गए ओलंपिक में ब्रिटेन की टीम आखिरी बार सेमीफाइनल में पहुंची थी.
हॉकी में भारत के नाम 12 मेडल
ओलंपिक के इतिहास में भारतीय हॉकी टीम ने 12 मेडल अपने नाम किए हैं जिसमें 8 गोल्ड मेडल शामिल है. आखिरी बार 1980 ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं