![कुत्ते ने गजब अंदाज में खेला वॉलीबॉल, लोगों ने कहा- अदभुत..देंखे Viral Video कुत्ते ने गजब अंदाज में खेला वॉलीबॉल, लोगों ने कहा- अदभुत..देंखे Viral Video](https://c.ndtvimg.com/2020-04/k3ee9qo8_dog-playing-volleyball-twitter_650x400_06_April_20.jpg?downsize=773:435)
कोरोनावायरस (COVID-19) के कारण पूरी दुनिया में होने वाले खेल गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में सभी खिलाड़ी इस समय अपने घरो में रहकर परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर खिलाड़ी ट्वीट और लाइव वीडियो चैट करके अपने मन को बहला रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान ऐसे कई वीडियो वायरल भी हो रहें हैं जिसे देखकर हैरान होना स्वाभाविक हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहा है जिसमें एक कुत्ता (DOG) वॉलीबॉल (Volleyball) खेलता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में देखेंगे कि कुत्ता किसी पेशवर खिलाड़ी की तरह वॉलीबॉल (Volleyball ) खेलने में पारंगत नजर आता है. वीडियो में कुत्ता पेशेवर खिलाड़ी की तरह गेंद को अपने माथे से मारकर दूसरे टीमों के खिलाड़ियों की तरफ भेजता हुआ दिखाई देता है. इस अनोखे वीडियो को इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जेम्स टेलर ने भी लाइक किया है. इस वायरल वीडियो को 6 हजार लोगों ने रीट्वीट, 30 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक तो वहीं 400 कमेंट भी आए हैं. बता दें कि कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo 2020), विंबलडन (Wimbledon ) और फ्रेंच ओपन (French Open) जैसे टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है.
Don't send me another video via WhatsApp unless it's this good. pic.twitter.com/u8clZJ8qoV
— Jarlath Regan (@Jarlath) April 4, 2020
Insine!! What a great clip! Love that dog!!
— JAY J BOTES (@jayjbotes) April 5, 2020
Brilliant!@CarolTallon, this will make you smile!!
— Emma Hayes (@EmmaHayes25) April 4, 2020
बता दें कि दुनिया में कोरोनावायरस से 12 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं तो वहीं, 69 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए कई देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है.
इसके साथ-साथ भारत की बात करें तो यहां भी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या ने चार हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 109 लोगों की मौत हो चुकी है और 4067 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 232 है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान 32 लोगों की मौत हुई है और 693 नए मामले सामने आए हैं. कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन जारी है जो 14 अप्रैल तक चलेगा. बता दें कि देश में कोरोना फैलने से रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं