Lakshya Sen magical return: रविवार को ओलंपिक में सेमीफाइनल में दो बार के ओलंपिक चैंपियन से हारकर स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर हो गए भारत के उभरते बैडमिंटन सुपर स्टार लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) आज कांस्य पदक पर लक्ष्य लगाने कोर्ट उतरेंगे.उनका मुकाबला मलेशिया के जि जिया ली के साथ होगा. पूरा देश लक्ष्य सेन के लिए दुआ कर रहा है क्योंकि उन्होंने अभी तक गजब का प्रदर्शन किया है. और वह पदक के पूर्ण हकदार हैं. बता दें कि लक्ष्य सेन ओलंपिक इतिहास में पहले ऐसे भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतिम चार में प्रवेश किया है. और अगर वह चर्चा में हैं, तो उसकी एक बड़ी वजह है उनके वे अदभुत शॉट, जो सोशल मीडिया पर जोर-शोर से वायरल हो रहे हैं और जिनके बारे में खूब बातें हो ही हैं.‘वंडर ब्वॉय' लक्ष्य सेन ने गुजरे बुधवार को दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेमों में हराकर पेरिस ओलंपिक पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. चौंकाने वाली बात यह रही कि विश्व चैंपियनशिफ 2021 के कांस्य पदक विजेता अलमोड़ा के तेईस वर्ष के लक्ष्य ने मौजूदा आल इंग्लैंड और एशियाई खेल चैंपियनन के खिलाफ यह मुकाबला 50 मिनट में सीधे गेमों में 21-18, 21-12 से जीता. और इस जीत के बाद माना जा रहा यह भारतीय युवा स्टार आने वाले दिनों में महाकुंभ में कुछ भी कर सकता है.
जीत के बाद लक्ष्य की सोशल मीडिया पर जोर-शोर से चर्चा है, लेकिन इससे भी ज्यादा उनका एक मैजिक शॉट (Lakshya's Sen Magic shot) चर्चा का विषय बना हुआ है. वैसे वास्तव में उनके ऐसे शॉट कई हैं, जिन्होंने पहले सभी को आंखें खोलने पर मजबूर कर किया है, लेकिन एक खास शॉट सेमीफाइनल से पहले कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोर रहा है. एक ऐसा शॉट, जो बमुश्किल ही देखने को मिलता या किसी भारतीय खिलाड़ी से जिसकी उम्मीद की जाती है, लेकिन लक्ष्य ने जब यह मैजिक रिटर्न (Lakshya Sen's magic return) किया, तो जोनाथन क्रिस्टी एकदम ठगे से रह गए. मानो उन्हें सरे राह किसी ने लूट लिया. किसी को भी सहजा विश्वास ही नहीं हुआ कि लक्ष्य ऐसा शॉट भी खेल सकते हैं, लेकिन जैसे ही यह शॉट खेला, तो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. करोड़ों भारतीय इस शॉट को पसंद कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. फैंस को इस शॉट पर भरोसा नहीं हो रहा है. वास्तव में यह असाधारण कौशल है और करोड़ों भारतीयों के लिए गर्व की बात
That was insane, Lakshya Sen! How could you pull off that shot? Unbelievable! pic.twitter.com/buP3RfHVCP
— Kuch Bhi!!!! (@KirkutExpert99) July 31, 2024
निश्चित तौर पर इस शॉट को आने वाले सालों तक याद किया जाएगा. और लक्ष्य कोई इतिहास रच देते हैं, तो फिर यह शॉट वेरी-वेरी स्पेशल बन जाएगा
That lightning-fast backhand shot by an ice-cold Lakshya Sen is a moment of pure sporting magic, destined to be etched in memories of fans for years to come!#LakshyaSen #Badminton #makingindiaproud #Paris2024 #ParisOlympics #TeamIndia pic.twitter.com/esA1qjKMD0
— The Better India (@thebetterindia) July 31, 2024
इस जीत के बाद लक्ष्य सेन से वास्तव में पदक की उम्मीदें बहुत ही ज्यादा हो चली हैं. सोशल मीडिया को तो पूरा भरोसा हो चला है कि लक्ष्य इतिहास रचेंगे ही रचेंगे
LAKSHYA SEN HAS DONE IT!
— Sunil Pratap (SP^2) (@SunilPtp) July 31, 2024
He has defeated and knocked out WORLD NUMBER 3 to advance to Round of 16 (August 1). It's only 2nd time he has defeated Jonatan Christie. #Olympics #Badminton
Lakdhya Sen ने एक और मेडल की उम्मीद
जिंदा रखी।।#Badminton#GOLD… pic.twitter.com/kWCpgMlxKS
वैसे आपको बता दें कि यह सिर्फ इकलौता ही शॉट नहीं है, जिसके चर्चे हैं. अलग-अलग स्तर पर लक्ष्य सेन ने अपने आउट- ऑफ-बॉक्स शॉटों से फैंस को चौंकाया है. और अब जब लक्ष्य अपने जीवन का सबसे बड़ा मैच रविवार को खेलने जा रहे हैं, तो उनके और भी बेहतरीन शॉट हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. चलिए आप लक्ष्य के एक ऐसे ही शॉट का लुत्फ उठाइए, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
#लक्ष्य सेन का यह अद्भुत शॉट नहीं देखा तो क्या देखा?
— Ram Gopal Jat (@Ramgjat) August 3, 2024
इसके साथ ही लक्ष्य दो-दो #ओलंपिक के सबसे प्रबल दावेदार को हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाले पहले #भारतीय बने
भाई पदक मिले न मिले, दिल तो जीत लिया इस छोरे ने #पेरिस #Olympics2024Paris #ParisOlympics… pic.twitter.com/J126As9ys8
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं