विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2024

Vinesh Phogat Wrestling Paris Olympics: चार बार की विश्व चैंपियन जो विनेश फोगाट के लिए है सबसे बड़ी चुनौती

Vinesh Phogat Paris Olympic 2024: विनेश के लिए पहला राउंड पार करना कठिन काम होगा, क्योंकि उनका मुकाबला जापान की उस खिलाड़ी से है, जिसने टोक्यो खेलों में एक भी अंक गंवाए बिना स्वर्ण पदक जीता था.

Vinesh Phogat Wrestling Paris Olympics: चार बार की विश्व चैंपियन जो विनेश फोगाट के लिए है सबसे बड़ी चुनौती
Vinesh Phogat vs Yui Susaki 50kg Wrestling

Vinesh Phogat vs Yui Susaki Paris Olympics 2024: स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को सोमवार को पेरिस ओलंपिक में कड़ा ड्रा मिला जिसमें 50 किग्रा में उनके सामने मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और चार बार की विश्व चैंपियन युई सुसाकी की चुनौती होगी. सुसाकी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अभी तक एक भी हार का सामना नहीं किया है. विनेश के लिए पहला राउंड पार करना कठिन काम होगा, क्योंकि उनका मुकाबला जापान की उस खिलाड़ी से है, जिसने टोक्यो खेलों में एक भी अंक गंवाए बिना स्वर्ण पदक जीता था.

विनेश के लिए यह हालांकि अच्छा भी हो सकता है क्योंकि सुसाकी फाइनल में पहुंचने की दावेदार है और ऐसी स्थिति विनेश के लिए रेपेचेज का रास्ता खोल सकती है. विनेश अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही हैं लेकिन वह पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश करेंगी. इससे पहले वह 53 किग्रा में खेलती थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com