विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2022

UWW Ranking Series: बजरंग पूनिया ने जीता कांस्य, भारतीय पहलवानों ने कुल 11 पदक हासिल किए

भारत ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज में कुल 11 पदक अपनी झोली में डाले जिसमें से महिला पहलवानों ने पांच स्वर्ण सहित कुल आठ पदक जीते. 

UWW Ranking Series: बजरंग पूनिया ने जीता कांस्य, भारतीय पहलवानों ने कुल 11 पदक हासिल किए
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
  • बजरंग पुनिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
  • UWW Ranking Series में भारत की महिला पहलवानों का जलवा
  • Bolat Turlykhanov Cup 2022 में भारत ने 11 पदक जीते
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के पदक विजेता भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (65 किग्रा) ने काफी रक्षात्मक रणनीति अपनाने के कारण पहला मुकाबला गंवाने के बावजूद रविवार को अलमाटी में यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज की प्रतियोगिता बोलात तुरलिखानोव कप (Bolat Turlykhanov Cup 2022) में कांस्य पदक जीता. जबकि अमन सेहरावत (Aman Sehrawat) ने दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए 57 किग्रा वर्ग में सीनियर स्तर पर पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo 2020) के कांस्य पदक विजेता बजरंग (Bajarang Punia) शुरुआती मुकाबले में उज्बेकिस्तान के अब्बोस राखमोनोव के खिलाफ जूझते नजर आए और 3-5 से हार गए. लेकिन कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में बेहतर प्रदर्शन कर उन्होंने कजाखस्तान के रिफत साइबोतालोव के खिलाफ जवाबी हमलों पर चतुराई से अंक जुटाए और 7-0 से जीत दर्ज की. 

यह भी पढ़ें: 14वा फ्रेंच ओपन खिताब जीतने पर Rafael Nadal को दुनिया ने किया सलाम, देखें रिएक्शन

बजरंग ने साइबोतालोव पर दाएं पैर से हमला किया और फिर जवाबी हमले पर दो अंक जुटाए. अठाईस साल के इस पहलवान ने बाएं पैर के हमले को अंक में तब्दील किया और फिर घरेलू प्रबल दावेदार प्रतिद्वंद्वी के एक और प्रयास को विफल कर दिया. बजरंग अपने 'मूवमेंट' में काफी तेज थे जिसमें रक्षात्मकता और आक्रामकता के सही तालमेल ने अहम भूमिका अदा की. हालांकि इससे पहले राखमोनोव के खिलाफ अति रक्षात्मक होने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा था.

बजरंग को अपने प्रतिद्वंद्वी के दो बार 'फाउल प्ले' के लिए चेतावनी दिए जाने पर दो अंक मिले. उज्बेकिस्तान के पहलवान ने बाएं पैर के आक्रमण पर भारतीय पहलवान को 'टेकडाउन' (गिराकर) पर दो अंक जुटाकर स्कोर बराबर कर दिया.

भारतीय पहलवान को राखमोनोव की निष्क्रियता से एक और अंक मिला और तब वह बढ़त बनाए हुए थे. लेकिन मुकाबला खत्म होने से छह सेकेंड पहले ही थोड़े लापरवाह हो गए. ऐसा लगता है कि बजरंग ने इसे आसान समझ लिया और सोचा कि रैफरी ने मुकाबला रोकने के लिए सीटी बजा दी है लेकिन राखमोनोव ने मौके का फायदा उठाते हुए पैर पर आक्रमण किया और अंत में उन्हें निर्णायक दो अंक मिल गए. बाद में राखमोनोव फाइनल में पहुंचे जिससे बजरंग को कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेलने का मौका मिला.

छत्रसाल स्टेडियम में टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया के साथ ट्रेनिंग करने वाले अमन सेहरावत ने 57 किग्रा में काफी प्रभावित किया. उन्होंने शुरुआती मुकाबले में मेराम्बेक कार्टबे के खिलाफ 15-12 की जीत से शुरुआत की और फिर अब्दीमलिक कराचोव के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता से जीत दर्ज की.

अपने अंतिम मुकाबले में अमन ने कजाकिस्तान के मेरे बाजारबाएव को 10-9 से पराजित किया जिससे वह पांच पहलवानों के वर्ग के किसी भी मुकाबले में नहीं हारे और स्वर्ण पदक प्राप्त किया. यह अमन का इस सत्र का तीसरा पदक है. उन्होंने डान कोलोव में रजत और यासार डोगू में कांस्य पदक जीता था. 

यह भी पढ़ें: French Open 2022: राफेल नडाल ने 14वीं बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब, फाइनल में कैस्पर रूड को हराया

इस बीच विशाल कालीरमना (70 किग्रा) और नवीन (74 किग्रा) कांस्य पदक के मुकाबले हारकर पोडियम से चूक गए. गौरव बालियान (79 किग्रा) पदक दौर तक भी नहीं पहुंच सके जबकि दीपक पूनिया ने चोट के कारण 92 किग्रा में अपने मुकाबले में नहीं उतरने का फैसला किया जिसमें विकी अपनी दोनों बाउट हार गए.

भारत ने इस तरह यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज (UWW Ranking Series) में कुल 11 पदक अपनी झोली में डाले जिसमें से महिला पहलवानों ने पांच स्वर्ण सहित आठ पदक जीते. 

भारतीय पदक विजेताओं की लिस्ट - 

महिला

मानसी अहलावत (57 किग्रा) - गोल्ड

सरिता मोर (59 किग्रा) - गोल्ड

साक्षी मलिक (62 किग्रा) - गोल्ड

मनीषा (65 किग्रा) - गोल्ड

दिव्या काकरान (68 किग्रा) - गोल्ड

बिपाशा (72 किग्रा) - सिल्वर

पूजा सिहाग (76 किग्रा) - कांस्य

सुषमा शौकीन (55 किग्रा) - कांस्य

पुरुषों की फ्रीस्टाइल

अमन सहरावत (57 किग्रा) - गोल्ड

बजरंग पूनिया (65 किग्रा) - कांस्य

ग्रीको रोमन

नीरज (63 किग्रा) - कांस्य 

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com