NDTV युवा कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur at NDTV Youth Conclave) ने स्पोर्ट्स के क्षेत्र में सरकार ने क्या-क्या काम किए हैं उसको लेकर बात की और बताया कि हमने खेल के क्षेत्र में आगे बढ़कर काम किया है और ये सिलसिला आगे भी चलता रहेगा. NDTV युवा कॉन्क्लेव में अनुराग ठाकुर ने कहा, "2014 तक मात्र 600 करोड़ रूपये के स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बना था. हमने 3 हजार तक स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है. 2014 से पहले टॉम स्कीम नहीं थी. हम टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम लेकर आए. बोर्डिंग लॉजिंग ट्रेनिंग लेकर आए. देश-विदेश में भारतीय खिलाड़ियों का खर्चा भारत सरकार वहन करती है. 6 लाख रुपये जेब खर्चा भारत सरकार खिलाड़ियों को देती है. 50 हजार रूपये महीना..खेले इंडिया एथलीट के लिए 6 लाख 20 हजार रुपये मिलता है जो 3 हजार उन खिलाड़ियों को मिलता है जो हमने चयन किए हैं. 69 ट्रेनिंग सेंटर हम चला रहे हैं".
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, "हमने कहा था कि डेढ़ साल में 750 खेलों इंडिया सेंटर बनाऊंगा , आज मैं सिर ऊंचा करके कहता हूं, 1075 खेलों इंडिया सेंटर हम बना चुके हैं. हमने 480 नए कोच की नियुक्ति कर दी. हमने मिशल ओलंपिक सेल बना दिया है. वो कहते थे कितने मेडल जीतकर लाओगे, मैं कहता हूं, जितने आपने आजतक नहीं जीते थे. उससे ज्यादा हमने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 26 मेडल जीते जो आजतक टोटल मेडल से ज्यादा है".
अनुराग ठाकुर ने NDTV युवा कॉन्क्लेव में एशियन गेम्स को लेकर भी बात की और कहा कि, "पिछले साल एशियन गेम्स में मात्र 64 मेडल थे. हम क्रिकेट में तो सेंचुरी सुनते थे. मैंने कहा एशियन गेम्स में 100 पार करके दिखाओं.. और हमारे खिलाड़ियों ने 107 मेडल लाकर इतिहास रच दिया. वहीं पैरा एशिया गेम्स में भी हमारे खिलाड़ियों ने कमाल किया. 111 मेडल हम पैरा एशियन गेम्स में जीतकर लाए हैं. इसके अलावा हमने कॉमनवेल्थ गेम्स में 61 मेडल जीते..हमारी 4 महिला बॉक्सर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन बनी. और यही नहीं 6 बार की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन हमारी मैरी कॉम के साथ मिलकर हमने मणिपुर में नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का काम शुरू कर दिया है. एक नहीं हमने अनेक काम किए हैं. और वो कहते हैं हमने क्या किया.."
अनुराग ठाकुर ने मजाकिया लहजे में आगे ये कहा कि. "वो कहते हैं हमने क्या किया मैं कहता हू्ं कि हमने बस इतना काम किया है."
इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में कहा, "हम पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने पदकों की संख्या बढ़ाएंगे, हम भारत में 2030 युवा ओलंपिक और 2036 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार हैं." बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पिछले साल मुंबई में IOC सत्र के दौरान 2036 में ओलंपिक की मेजबानी की देश की इच्छा जताई थी. बता दें कि पेरिस में 2024 ओलंपिक के बाद, 2028 और 2032 संस्करण क्रमशः लॉस एंजिल्स और ब्रिस्बेन द्वारा आयोजित किया जाना है.
वहीं क्रिकेट और बीसीसीआई पर भी अनुराग ठाकुर ने अपनी राय NDTV युवा कॉन्क्लेव में साझा की. एक समय था जब क्रिकेट में भी इतना पैसा नहीं. पहले बीसीसीआई के पास पैसा नहीं था. उस समय लता मंगेशर ने कॉन्सर्ट करके पैसे जुटाए थे. अनुराग ठाकुर ने कहा, "आज परिस्थितियां बदली है. आज बीसीसीआई ने इस खेल को प्रोफेशनलिज्म में पहुंचाया है. दूसरे फेडरेशन भी इस ओर काम कर रहे हैं. इसी तरह से स्पोर्ट्स इकोस्पोर्ट काम करता है. दूसरी ओर सांसद महाकुंभ करता हूं अपना यहां पर..70 हजार खिलाड़ी, 50 हजार खिलाड़ी, ऐसे इसमें भाग लेते हैं. एक लोकसभा क्षेत्र में. उससे लोकल जॉब भी क्रिएट होते हैं. ऐसे ही मुझे देखकर प्रभानमंत्री ने मुझझे कहा कि आप दूसरे को भी ऐसा क्यों नहीं बताते हो.आज बीजेपी के 300 सांसद हर साल खेल महोत्सव, खेल महाकुंभ में भाग लेते हैं. "
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं