![Tokyo Olympics में पीवी सिंधु ने पहले ही मैच में दिखाया दम, केवल 29 मिनट में ही जीत लिया पहला मुकाबला Tokyo Olympics में पीवी सिंधु ने पहले ही मैच में दिखाया दम, केवल 29 मिनट में ही जीत लिया पहला मुकाबला](https://c.ndtvimg.com/2021-07/6lcs1c9_pv-sindhu-afp_650x400_25_July_21.jpg?downsize=773:435)
भारत की पदक उम्मीद विश्व चैम्पियन पी वी सिंधू (PV Sindhu) ने तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) बैडमिंटन महिला एकल वर्ग में इस्राइल की सेनिया पोलिकारपोवा पर सीधे गेमों में आसान जीत दर्ज करके अपने अभियान की शुरूआत की. रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने 58.
दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू का सामना अब हांगकांग की चियुंग एंगान यि से होगा जो विश्व रैंकिंग में 34वें स्थान पर हैं. सिंधू ने आक्रामक शुरूआत की लेकिन एक समय 3 . 4 से पीछे चली गई, उन्होंने हालांकि तुरंत वापसी करते हुए सेनिया को गलती करने पर मजबूर किया और ब्रेक तक 11 . 5 की बढत बना ली.
Olympic 2020: कुछ ऐसे मां ने पहचानी 12 साल की चानू के भीतर प्रतिभा, जानिए मीराबाई के बारे में 5 खास बातें
इसके बाद उन्होंने लगातार 13 अंक बनाये. अपने चिर परिचित सीधे और क्रॉसकोर्ट स्मैश का पूरा इस्तेमाल करके उन्होंने सेनिया को दबाव से निकलने का मौका ही नहीं दिया । सेनिया के एक शॉट चूकने के साथ ही सिंधू ने पहला गेम जीत लिया.
दूसरी ओर घुटने पर पट्टी बांधकर खेल रही सेनिया अपनी लय हासिल करने के लिये जूझती दिखी । दूसरे गेम में सिंधू ने 9 . 3 की बढत बना ली और ब्रेक के समय सात अंक के फायदे पर थी. ब्रेक के बाद इस्राइली खिलाड़ियों की गलतियों का सिंधू ने पूरा फायदा उठाया.
शनिवार को पुरूष युगल में भारत के सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी ने दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी चीनी ताइपै के यांग ली और चि लिन वांग कa हराया था. वहीं बी साइ प्रणीत पहला मुकाबला हार गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं