PM द्वारा फोन पर बात करने को लेकर चैंपियन चिराग शेट्टी हुए भावुक, बोले- 'ऐसा सिर्फ भारत में होता है'

थॉमस कप में भारत ने इतिहास रचा (Team India on winning the historic Thomas Cup) और 73 साल में पहली बार खिताब जीतने का कमाल किया. बता दें कि जब भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने थॉमस कप जीतने का कमाल किया तो भारत के प्रधानमंत्री ने (Prime Minister Narendra Modi) भारतीय खिलाड़ियों से फोन पर बात की

PM द्वारा फोन पर बात करने को लेकर चैंपियन चिराग शेट्टी हुए भावुक, बोले- 'ऐसा सिर्फ भारत में होता है'

चिराग शेट्टी हुए भावुक

थॉमस कप में भारत ने इतिहास रचा (Team India on winning the historic Thomas Cup) और 73 साल में पहली बार खिताब जीतने का कमाल किया. बता दें कि जब भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने थॉमस कप जीतने का कमाल किया तो भारत के प्रधानमंत्री ने (Prime Minister Narendra Modi) भारतीय खिलाड़ियों से फोन पर बात की. प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को सराहा और साथ ही कहा कि आपने जो खुशी भारतीयों के दी है उसके लिए आप तारीफ के हकदार हैं. बता दें कि पीएम द्वारा फोन पर बात करने के बाद अब दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी (Indian shuttler Chirag Shetty) ने इसपर रिएक्ट किया है. चिराग ने कहा है कि पीएम ने हमारा जो हौसला बढ़ाया है उसे हम कभी नहीं भूलेंगे. ऐसा सिर्फ भारत में ही होता है. 

थॉमस कप में ऐतिहासिक जीत पर Amul ने इस तरह से भारतीय हीरोज को किया सलाम

चिराग ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'मैंने कभी किसी प्रधानमंत्री को एक जीत के बाद वास्तव में टीम के सभी खिलाड़ियों से बात करते हुए नहीं देखा है. यह केवल भारत में होता है और इसने हमें एक नए स्तर पर प्रेरित किया. हम बहुत खुश थे कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाला और हमें जीत की बधाई दी.' 


बैडमिंटन खिलाड़ी ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि, 'थॉमस कप में इंडोनेशिया को 3-0 से हराने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता था. हमारी टीम ने बैठकर चर्चा की कि क्या हुआ और हमने क्या हासिल किया. हमारा फाइनल जीतना किसी सपने के सच होने के जैसा ही है.'

थॉमस कप की जीत पर Air India ने दी बधाई तो चैंपियन चिराग शेट्टी ने लिए मजे, 'आशा है हमें चार्टर प्लेन मिलेगा'

बता दें कि भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने बैंकॉक में एकतरफा फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया. टीम के लिए विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत के अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी ने यादगार जीत दर्ज कर एक नया इतिहास रच दिया है. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com