
भारत की पुरुष बैडमिंटन (Indian badminton team creates history) टीम ने रविवार को एकतरफा फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप (Thomas Cup) का खिताब जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया. इस एतिहासिक प्रदर्शन से खेल के भारत का दर्जा भी बढ़ेगा. भारत की इस ऐतिहासिक जीत से भारत में खुशी की लहर है. हर कोई भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को इस जीत की बधाई दे रहा है. ऐसे में एयरलाइन्स एअर इंडिया (Air India Post) ने भी टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया जिसपर बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी (Thomas Cup Winner Chirag Shetty) ने जवाब दिया है जिसने सुर्खियां बटोर ली है.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
दरअसल एयर इंडिया ने बधाई देते हुए ट्वीट किया और लिखा, 'भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को आज 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर #ThomasCup2022 जीतने के लिए बधाई. यह जीत हमारे देश के सभी युवा खिलाड़ियों के सपनों को पंख देगी. क्या गर्व का क्षण.'
गोल्ड जीतने पर भारतीय टीम से पीएम मोदी ने की बात, खिलाड़ियों का कुछ ऐसा था रिएक्शन- Video
एयर इंडिया के इस ट्वीट पर पुरुष युगल खिलाड़ी, चिराग शेट्टी ने जवाब दिया और कमेंट करते हुए लिखा, 'आशा है कि हमें एक चार्टर विमान मिल जाएगा.' एयर इंडिया और चिराग शेट्टी के बीच हुए इस संवाद ने लोगों का दिल जीत लिया है और खासकर भारतीय एयर इंडिया को इसपर विचार करने की सलाह भी दे रहे हैं.
'बैडमिंटन में यह ऐतिहासित क्षण है', थॉमस कप में गोल्ड जीतने पर पुलेला गोपीचंद ने NDTV से कहा
Hope we can get a charter plane back! https://t.co/Oz6h9kIBr7
— Chirag Shetty (@Shettychirag04) May 15, 2022
बता दें कि भारत ने पहली बार थॉमस कप का खिताब जीतने का कमाल किया है. भारतीय टीम 1979 से कभी थॉमस कप के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी और यहां खिताबी जीत के दौरान उसने मलेशिया और डेनमार्क जैसी मजबूत टीम को हराया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं