
Sumit Nagal 2024 Paris Olympics: भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने आधिकारिक तौर पर पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने की पुष्टि की है. भारत के टॉप पुरुष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने इस बात की पुष्टि खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की. उन्होंने लिखा, "यह बताते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मैंने आधिकारिक तौर पर पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह मेरे लिए एक यादगार पल है क्योंकि ओलंपिक मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, मेरे करियर की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाग लेना था, हमेशा मुझे सपोर्ट करने के लिए टॉप्स और साई का बहुत-बहुत धन्यवाद."
"No words are enough to explain how hard Sumit has slogged. A singles player representing India in Paris is awesome"
— Indian Tennis Daily (ITD) (@IndTennisDaily) June 22, 2024
- Rohan Bopanna on Sumit Nagal
Full Article - https://t.co/wniAZkJm6x pic.twitter.com/yCkBCEeCg2
ओलंपिक में सुमित नागल दूसरी बार हिस्सा लेंगे, इससे पहले वह लिएंडर पेस के बाद टोक्यो ओलंपिक में एकल मैच जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने थे, नागल ने पहले दौर में उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को हराया था। लेकिन दूसरे दौर में रूस के दानिल मेदवेदेव से हार गए थे.
पिछले एक साल में नागल की शानदार प्रगति ने 26 वर्षीय खिलाड़ी की एटीपी रैंकिंग को 71वें स्थान तक पहुंचा दिया है, जो 1973 में रैंकिंग की प्रणाली की शुरुआत के बाद से किसी भारतीय पुरुष खिलाड़ी द्वारा हासिल की गई संयुक्त रूप से चौथी सबसे अच्छी रैंकिंग है. रैंकिंग में भारी उछाल के पीछे उनके हालिया प्रभावशाली प्रदर्शन का ही हाथ है। रौलां गैरो में फ्रेंच ओपन में डेब्यू करने के बाद, जिसमें वे पहले दौर में करेन खाचानोव के हाथों हार गए थे.
नागल ने जर्मनी में हीलब्रॉन चैलेंजर जीता, लेकिन इटली में पेरुगिया चैलेंजर में लगातार खिताब जीतने से चूक गए, क्योंकि वे टूर्नामेंट के फाइनल में लुसियानो डार्डेरी (6-1, 6-2) से हार गए, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सुमित के आगामी ओलंपिक की तैयारी के लिए सभी तीन टूर्नामेंट क्ले कोर्ट पर खेले गए थे, ओलंपिक के टेनिस मुकाबले क्ले कोर्ट के मक्का रौलां गैरो में ही खेले जाएंगे. ओलंपिक से पहले भारत के सर्वोच्च स्टार खिलाड़ी का पूरा ध्यान 1 जुलाई से शुरू होने वाले विंबलडन पर रहेगा, जहां वह पहली बार मुख्य ड्रॉ के रूप में टूर्नामेंट में उतरेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं