मिल्खा सिंह (Milkha Singh) का कोरोना वायरस से निधन हो गया है. सांस लेने में तकलीफ होने के चलते मिल्खा सिंह को चंडीगढ़ के पीजीआई हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. मिल्खा सिंह (Flying Sikh Milkha Singh) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. महान एथलीथ के गुजर जाने से खेल हस्तियां भावुक होकर ट्वीट के जरिए अपना श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. भारत के क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर महान धावक को याद किया है. तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'हमारे अपने ‘फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह जी, आपकी आत्मा को शांति मिले. आपके निधन ने आज हर भारतीय के दिल में एक गहरा शून्य छोड़ दिया है, लेकिन आप आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे.
''फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह के जैसा कोई नहीं, एक नजर उनकी उपलब्धियों पर
विराट कोहली ने भी ट्वीट कर मिल्खा सिंह जी को याद किया है.
A legacy that inspired a whole nation to aim for excellence. To never give up and chase your dreams. Rest in Peace #MilkhaSingh ji . You will never be forgotten. pic.twitter.com/IXVmM86Hiv
— Virat Kohli (@imVkohli) June 19, 2021
Rest in Peace our very own ‘Flying Sikh' Milkha Singh ji.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 19, 2021
Your demise has left a deep void in every Indian's heart today, but you shall keep inspiring several generations to come. pic.twitter.com/ImljefeUEN
वहीं, भारतीय पूर्व महिला धावक पीटी उषा ने भी ट्वीट कर अपनी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है. मेरे आदर्श और प्रेरणास्रोत मिल्खा सिंह जी के निधन से दुख पहुंचा है. दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत की उनकी कहानी ने लाखों लोगों को प्रेरित किया और आगे भी करता रहेगा. उन्हें श्रद्धांजलि..
Dark clouds of sadness prevail with the demise of my idol and inspiration Milkha Singhji. His story of sheer determination and hard work inspired millions and will continue to do so. As a tribute to him, students of Usha School paid homage to the legend.
— P.T. USHA (@PTUshaOfficial) June 19, 2021
Rest in Peace pic.twitter.com/mLBQQ2ge3v
भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री ने ट्वीट करते हुए मिल्खा सिंह जीत को याद किया है. 'हो सकता है कि हमने आपको प्रतिस्पर्धा करते नहीं देखा हो, लेकिन हर बार जब हम बच्चे तेजी से दौड़ते थे, तो हम मिल्खा सिंह की तरह दौड़ते थे. और आप मेरे लिए, हमेशा लैजेंड रहेंगे. आप सिर्फ दौड़े नहीं, आपने प्रेरित किया..'
We may not have seen you compete, but every time we ran fast as kids, we ran 'like Milkha Singh'. And for me, that will always be the legend you leave behind. You didn't just run, you inspired. Rest in peace, sir. #MilkhaSingh pic.twitter.com/SbwrqJJHx9
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) June 19, 2021
भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'महान मिल्खा सिंह जी के निधन के बारे में सुनकर अत्यंत दुख हुआ. उनकी आत्मा को शांति मिले. मित्रों और परिवार के प्रति मेरी संवेदना.'
Extremely saddened to hear about the demise of legendary Milkha Singh Ji. May his soul rest in peace. My condolences to friends & family. pic.twitter.com/s8sRuA9AeY
— Suresh Raina (@ImRaina) June 19, 2021
पूर्व भारतीय दिग्गज और कोच अनिल कुंबले ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मिल्खा सिंह जी के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ, उनकी विरासत जीवित रहेगी... एक सच्ची किंवदंती और एक प्रतीक. उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं..'
Deeply saddened to hear the passing of Milkha SinghJi. His legacy will live on… a true legend and an icon. Condolences to his family and friends.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) June 19, 2021
Had the honour of meeting you and you blessed me so many times .. the kindest and warmest RIP Milkha Singh sir .. the world will miss a legend like you .. #MilkhaSingh
— Sania Mirza (@MirzaSania) June 18, 2021
बता दें कि मिल्खा सिंह ने अपने जीवन पर एक किताब “द रेस ऑफ माय लाईफ” अपनी पूत्री के साथ मिलकर लिखी है. मिल्खा सिंह जी के निधन से एक गौरवशाली युग का भी अंत हो गया है. सिंह जी ने अपने सभी पदक को दान कर दिए थे और अब पटियाला में खेल संग्रहालय का हिस्सा हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं