विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2024

BWF Malaysia Open 2024: सात्विक-चिराग ने फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, ऐसे करने वाली पहली भारतीय जोड़ी

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शनिवार को कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे की कोरियाई जोड़ी को सीधे गेम में हराकर मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल फाइनल में प्रवेश किया.

BWF Malaysia Open 2024: सात्विक-चिराग ने फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, ऐसे करने वाली पहली भारतीय जोड़ी
BWF Malaysia Open 2024: सात्विक-चिराग ने फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

BWF Malaysia Open 2024: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शनिवार को कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे की कोरियाई जोड़ी को सीधे गेम में हराकर मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल फाइनल में प्रवेश किया. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी मलेशिया ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय जोड़ी है. पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली दुनिया की दूसरे नंबर की भारतीय जोड़ी ने 47 मिनट तक चले रोमांचक सेमीफाइनल मैच में 21-18, 22-20 से जीत दर्ज की. दूसरी वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में चीन के रेन जियांग यू और हे जी टिंग को सीधे गेम में हराया था.

सात्विक-चिराग दूसरे सुपर 1000 खिताब से एक कदम दूर हैं. यह इस जोड़ी के लिए सीज़न का पहला फाइनल है. विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद भारतीय जोड़ी ने दूसरे गेम में पिछड़ने और बाहर होने के बाद शानदार वापसी की और आठ अंकों की बढ़त के दौरान छह गेम प्वाइंट बचाकर कोरियाई खिलाड़ी पर जीत दर्ज की.

सात्विक और चिराग अपने दूसरे सुपर 1000 खिताब से केवल एक कदम दूर हैं. उन्होंने पहला खिताब पिछले साल जून में इंडोनेशियाई ओपन में जीता था. यह वही कोरियाई जोड़ी थी जिसे भारतीयों ने पिछले जून में सेमीफाइनल में हराया था. कुल मिलाकर, सात्विक और चिराग का अब दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ियों के खिलाफ 3-1 का रिकॉर्ड है.

मैच में छोटी और तेज़ रैलियां देखी गई और सात्विक और चिराग ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए शुरुआती गेम में 9-5 की बढ़त बना ली. हालांकि, भारतीय जोड़ी के कुछ लंबे शॉट्स और कुछ चतुर स्ट्रोक खेल ने कोरियाई खिलाड़ियों को लगातार चार अंक लेने में मदद की.

इसके बाद चिराग ने असाधारण वापसी की, जिससे कोरियाई जोड़ी आश्चर्यचकित रह गए कि उन्हें क्या झटका लगा. नेट पर एक और शानदार खेल ने भारतीयों को ब्रेक पर दो अंक की बढ़त सुनिश्चित कर दी. कोरियाई जोड़ी ने भारतीयों के कुछ कमजोर रिटर्न के बाद स्कोर 12-13 कर दिया, हालांकि, सात्विक के जोरदार स्मैश और चिराग की फ्लिक सर्विस की मदद से स्कोर फिर से 17-13 हो गया. अंत में भारतीय जोड़ी ने गेम अपने नाम किया.

दूसरे गेम में, सेओ और कांग अपनी रक्षा के साथ अधिक सतर्क थे और प्लेसमेंट पर ध्यान दे रहे थे और उन्होंने अधिक अवसरों पर अंक पाए. दूसरे गेम में वो 9-4 से आगे रहे. इसके बाद ब्रेक तक कोरियाई जोड़ी ने 11-6 की बढ़त बना ली थी. भारतीय जोड़ी दूसरे गेम में एक समय 14-20 से पीछे थी. लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की और अंक में गेम अपने नाम किया.

सात्विक और चिराग पिछले साल सर्किट में सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने एशियाई खेलों में स्वर्ण, एशियाई चैम्पियनशिप, इंडोनेशियाई सुपर 1000, कोरिया सुपर 500 और स्विस ओपन सुपर 300 में खिताब जीते हैं. वे पिछले साल नवंबर में चाइना मास्टर्स सुपर 750 के फाइनल में भी पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: BADMINTON: चिराग-सात्विक मलेशिया ओपन के डबल्स के क्वार्टरफाइनल में, किदांबी श्रीकांत हारे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com