विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2023

Korea Open 2023: सात्विक-चिराग का कमाल, वर्ल्ड नंबर 1 को हराकर जीता कोरिया ओपन का खिताब

Korea Open 2023: सात्विक-चिराग  की जोड़ी ने फिर से कमाल का खेल दिखाकर कोरिया ओपन के  फाइनल में वर्ल्ड नंबर वन  इंडोनेशियाई जोड़ी फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. 

Korea Open 2023: सात्विक-चिराग का कमाल, वर्ल्ड नंबर 1 को हराकर जीता कोरिया ओपन का खिताब
Korea Open 2023: 

Korea Open 2023:  सात्विक-चिराग की जोड़ी ने फिर से कमाल का खेल दिखाकर कोरिया ओपन के फाइनल में वर्ल्ड नंबर वन इंडोनेशियाई जोड़ी फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. सात्विक-चिराग शेट्टी ने पहला गेम 17-21 से हार गए थे लेकिन उन्होंने वापसी की और दूसरा गेम 21-13 से अपने नाम कर लिया. निर्णायक गेम में भारतीय जोड़ी ने बेहतरीन खेल दिखाया और जल्द ही 7-3 की बढ़त बना ली, जो कुछ ही देर बाद उनकी बढ़त 11-8 हो गई. आख़िरकार उन्होंने गेम 21-14 पर ख़त्म कर दिया और ख़िताब भी अपने नाम कर लिया. सात्विक- चिराग की सुपर 500 की तीसरी ख़िताबी जीत है.

भारतीय खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी  ने सेमीफाइनल में चीन के लियांग वी केंग/वांग चांग को 21-15, 24-22 से हराकर फाइनल में पहुंची थी. अब फाइनल में भी भारतीय बैडमिंटन जोड़ी ने कमाल का खेल दिखाया और जीत हासिल की. 

सात्विक और चिराग ने इस साल इंडोनेशिया सुपर 1000 और स्विस ओपन सुपर 500 खिताब भी जीते हैं. सात्विक और चिराग ने जोड़ी बनाने के बाद कई खिताब अपने नाम किये हैं जिसमें राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक, थॉमस कप का स्वर्ण पदक, विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक के अलावा सुपर 300 (सैयद मोदी और स्विस ओपन), सुपर 500 (थाईलैंड और इंडिया ओपन), सुपर 750 (फ्रेंच ओपन) और इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 में जीत शामिल हैं.

बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर छह स्तर में विभाजित होता है जिसमें विश्व टूर फाइनल्स, चार सुपर 1000 टूर्नामेंट, छह सुपर 750 टूर्नामेंट, सात सुपर 500 टूर्नामेंट और 11 सुपर 300 टूर्नामेंट शामिल होते हैं. टूर्नामेंट का एक अन्य वर्ग बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 स्तर है जिससे भी रैंकिंग अंक मिलते हैं. (भाषा के साथ)

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: मां ने फोन पर दिया आशीर्वाद, तो मुकेश कुमार का खुल गया खाता, पेसर बोले कि मां यह नहीं जानतीं...
* तूफानी थ्रो के आगे फेल 'सुपरफिट' विराट कोहली, ऐसे हुए रन आउट, गुस्से से पटका बल्ला, Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: