विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2023

आर प्रज्ञानंद की बड़ी बहन और महिला ग्रैंडमास्टर आर वैशाली इस चैंपियनशिप का नहीं बनेंगी हिस्सा

Tata Steel Chess India Championship: वैशाली को शुरुआत में महिलाओं के वर्ग में जगह मिली थी जिसमें चीन की स्टार खिलाड़ी गत विश्व चैंपियन वेनजुन जू और उप विजेता टिंगजेई लेई भी शामिल हैं.

आर प्रज्ञानंद की बड़ी बहन और महिला ग्रैंडमास्टर आर वैशाली इस चैंपियनशिप का नहीं बनेंगी हिस्सा
Tata Steel Chess India Championship:

Praggnanandhaa Siter: भारत के उभरते हुए स्टार खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंदा की बड़ी बहन और महिला ग्रैंडमास्टर एम आर वैशाली गुरुवार से यहां शुरू हो रही टाटा स्टील शतरंज इंडिया चैंपियनशिप से हट गई हैं. प्रज्ञानानंदा को 18 साल की उम्र में विश्व कप का सबसे कम उम्र का उप विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली वैशाली की जगह टूर्नामेंट में महिला ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख लेंगी. दिव्या पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन हैं और 2020 में फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड टीम की सदस्य रहीं. आयोजकों ने कहा, ‘‘अपरिहार्य कारणों से आर वैशाली टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी लेकिन हम टूर्नामेंट में दिव्या देशमुख का स्वागत करने को लेकर उत्सुक हैं. दिव्या की हौसलाअफजाई करें.''

वैशाली को शुरुआत में महिलाओं के वर्ग में जगह मिली थी जिसमें चीन की स्टार खिलाड़ी गत विश्व चैंपियन वेनजुन जू और उप विजेता टिंगजेई लेई भी शामिल हैं. इसके अलावा टाटा स्टील इंडिया रेपिड 2022 की विजेता यूक्रेन की अन्ना उशेनिना और एकमात्र अमेरिकी महिला ग्रैंडमास्टर इरीना क्रूश भी टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. महिला वर्ग में भारत की ओर से कोनेरू हंपी, हरिका द्रोणावल्ली, सविता श्री और वंतिका अग्रवाल भी चुनौती पेश करेंगी.

ओपन वर्ग के मुकाबले चार सितंबर से शुरू होंगे जिसमें भारतीय चुनौती की अगुआई प्रज्ञानानंदा करेंगे. विश्व कप क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले डी गुकेश, विदित गुजराती और अर्जुन एरिगेसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. ओपन वर्ग में विदेशी खिलाड़ियों की सूची में फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव (विश्व ब्लिट्ज चैंपियन 2021), रूस के एलेक्सांद्र ग्रिश्चुक, अजरबेजान के तैमूर रादजाबोव (विश्व कप 2019 विजेता), उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसतारोव (विश्व रेपिड चैंपियन 2021) और जर्मनी के विन्सेंट केमर (विश्व रेपिड चैंपियनशिप के उप विजेता) शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com