
- प्रो कबड्डी लीग के बारहवें सीजन की शुरुआत 29 अगस्त को तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच मैच से होगी.
- 2025 के अभियान में विशाखापत्तनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में बारह टीमें खिताब के लिए मुकाबला करेंगी.
- लीग के महत्वपूर्ण मैच एसएमएस स्टेडियम और चेन्नई के एसडीएटी मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम में आयोजित होंगे.
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की शुरुआत 29 अगस्त से होने जा रही है. नए सीजन का पहला मैच तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा, जबकि इसी दिन दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स की टीम पुनेरी पलटन को चुनौती देगी. 2025 के अभियान में विशाखापत्तनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में 12 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. 30 अगस्त को घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस एक बार फिर मैट पर उतरेगी. इस बार शाम के पहले मैच में यूपी योद्धा से उसका सामना होगा. इसके बाद यू मुंबा की टीम गुजरात जायंट्स को चुनौती देगी.
12 सितंबर से जयपुर के इंडोर हॉल, एसएमएस स्टेडियम में पीकेएल के मुकाबले होंगे. यहां पहले दिन दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच रोमांचक मैच खेला जाएगा, जिसके बाद तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्स के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.
அதிரடியான ஆட்டங்கள் இனி ஒவ்வொரு நாளும் இருக்கப்போகுது!🔥💥
— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) July 31, 2025
📺 காணுங்கள் | Pro Kabaddi League | August 29 முதல் | JioHotstar & Star Sports Network-ல்#ProKabaddiLeague #PKL pic.twitter.com/h05P1WondS
प्रो कबड्डी लीग का तीसरा चरण 29 सितंबर को चेन्नई के एसडीएटी मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम में शुरू होगा. यूपी योद्धा का सामना गुजरात जायंट्स से होगा, जबकि दबंग दिल्ली केसी की टीम हरियाणा स्टीलर्स को चुनौती देगी. इस मुकाबले में नवीन कुमार अपनी पूर्व टीम से भिड़ेंगे.
इस सीजन का लीग चरण 13 अक्टूबर से दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपने चरम पर होगा. पटना पाइरेट्स का सामना हरियाणा स्टीलर्स से होगा, जबकि यू मुंबा की टीम यूपी योद्धा के साथ होगी. लीग राउंड ट्रिपल हेडर के साथ समाप्त होंगे. प्लेऑफ के शेड्यूल की घोषणा बाद में होगी.
आगामी सीजन को लेकर मशाल स्पोर्ट्स के बिजनेस हेड और प्रो कबड्डी लीग के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, 'मल्टी-सिटी फॉर्मेट के साथ हम देशभर के फैंस के लिए टॉप-लेवल कबड्डी एक्शन ला रहे हैं. इसके साथ ही उन क्षेत्रों से अपना जुड़ाव और मजबूत कर रहे हैं जो इस खेल के मूल केंद्र रहे हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं