
Olivia Smith creates history: जहां कुछ दिन पहले इसी महीने फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब अल नासर क्लब के साथ 700 मिलियन डॉलर का करार करके सभी को चौंका दिया था, तो अब महिला खिलाड़ी भी पीछे नहीं हैं. कनाडा की 20 साल की फॉरवर्ड ओलिविया स्मिथ ने वीरवार को आर्सेनल क्लब ने 1.34 मिलियन डॉलर (करीब 11.52) करोड़ रुपये में साइन किया. और इसी के साथ ही वह इतिहास में दुनिया की सबसे महंगी महिला फुटबॉलर बन गईं. क्लब ने उनके साथ चार साल का करार दिया है.
RECORD SHATTERING.
— Barclays Women's Super League (@BarclaysWSL) July 17, 2025
OLIVIA SMITH IS OFFICIALLY A GUNNER IN A HISTORIC TRANSFER ❤️@ArsenalWFC #BarclaysWSL pic.twitter.com/SQu3ZpF7Tm
ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी फुटबॉलर
नाम क्लब रकम (करोड़ रुपये में)
ओलिविया स्मिथ आर्सेनल 11.52
नाओमी गिर्मा चेल्सी 9.46
टार्सियाने ल्योन 8.26
राचेल कुंदनानजी बेएफसी 7.41
बारबरा बांडा आरलैंडो प्राइड 6.36
पहले ही मैच में बना दिया रिकॉर्ड
ओलिविया स्मिथ ने साल 2017 में सिर्फ 12 साल की उम्र में कनाडा सॉकर प्रोग्राम के जे जरिए फुटबॉल की दुनिया में आगाज किया. इसके बाद स्मिथ ने जल्द ही 2018 में कनाडा की अंडर-15 टीम में जगह बना ली. साल 2019 में उन्हें कनाडा की सीनियर राष्ट्रीय टीम में पहली बार जगह मिली. और वह सिर्फ 15 साल, 94 दिन की उम्र में कनाडा की सीनियर टीम में खेलने वाली सर्वकालिक सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गईं. तब स्मिथ ब्राजील के खिलाफ मुकाबले में खेले के 86वें मिनट में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं