![प्रज्ञानंद का धमाका, विश्व विजेता गुकेश को हराकर रचा इतिहास, टाटा स्टील मास्टर्स का जीता खिताब प्रज्ञानंद का धमाका, विश्व विजेता गुकेश को हराकर रचा इतिहास, टाटा स्टील मास्टर्स का जीता खिताब](https://c.ndtvimg.com/2024-05/2q51rarg_r-praggnanandhaa_640x480_30_May_24.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Praggnanandhaa vs Gukesh: ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने टाटा स्टील मास्टर्स का खिताब जीत लिया. प्रज्ञानंद ने विश्व चैंपियन डी गुकेश को टाईब्रेकर में 2-1 से खिताब पर कब्जा जमा लिया. बता दें कि इससे पूर्व दोनों भारतीय खिलाड़ी अंतिम दिन अपनी बाजियां हार गए थे लेकिन दोनों के बीच खिताब के लिए टाईब्रेकर मुकाबला हुआ था. जिसमें प्रज्ञाननंद ने बाजी मारी. प्रज्ञानंद और गुकेश दोनों को अपने अंतिम दौर के मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. गुकेश को अर्जुन एरिगैसी ने हराया, जबकि प्रज्ञानंद जर्मनी के विंसेंट कीमर से हार गए. इन असफलताओं के बावजूद, वे लीडरबोर्ड में टॉप पर बने रहे, जिससे टूर्नामेंट टाईब्रेकर में चला गया.
प्रज्ञानंद ने मास्टर्स में पूर्ण अंक प्राप्त करने और अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए सही तकनीक का प्रदर्शन किया तो दूसरी ओर गुकेश के लिए, यह लगातार दूसरा साल था जब वह पहले स्थान के लिए बराबरी पर रहे और टाईब्रेकर हार गए. पिछले साल के पिछले संस्करण में गुकेश चीनी वेई यी से भी हार गए थे.
Congratulations Pragg for becoming Tata Steel Masters Champion.
— Johns (@JohnyBravo183) February 2, 2025
The last few seconds were too heartbreaking to watch for Gukesh.
Chess is Brutal 💔 pic.twitter.com/HnqelEtUPP
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं