![श्रीजेश से PM मोदी ने पूछा, ओलिंपिक में ही रिटायर होने का फैसला क्यों लिया? श्रीजेश से PM मोदी ने पूछा, ओलिंपिक में ही रिटायर होने का फैसला क्यों लिया?](https://c.ndtvimg.com/2024-08/akto7dmg_pr-sreejesh_625x300_16_August_24.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
PM Narendra Modi questions PR Sreejesh: पेरिस ओलंपिक 2024 में देश का नाम रोशन करने वाले भारतीय एथलीटों से पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर खास मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने हाल ही में रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश से कुछ दिलचस्प सवाल पूछे. देश के पीएम ने स्टार खिलाड़ी से पूछा, ''श्रीजेश आपने ये रिटायर होने का निर्णय पहले ही मन में कर लिया था कि... क्या था?'' इस पर दिग्गज खिलाड़ी ने जवाब देते हुए कहा, ''नमस्कार सर. पिछले कुछ समय से इसपर विचार कर रहा था. मेरी टीम वाले भी पूछ रहे थे भाई कब छोड़ेगा.'' इसपर वहां उपस्थित हर कोई पीएम मोदी के साथ खिलखिलाकर हंस पड़ा.
श्रीजेश ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''मुझे लग रहा था सर. मैं पहली बार साल 2002 में कैंप के साथ जुड़ा. 2004 में पहली बार इंटरनेशनल मुकाबला खेला. तब से मैं लगातार खेलते हुए ही आ रहा हूं. मैं पिछले 20 साल से देश के लिए खेल रहा हूं. यहां तक आने के बाद मैं एक अच्छे प्लेटफॉर्म से संन्यास लेने पर विचार कर रहा था. ओलंपिक एक ऐसा ही प्लेटफॉर्म है. जहां पूरी दुनिया अपना फेस्टिवल मनाता है. इसलिए मैंने सोचा इससे अच्छा मौका (संन्यास) मिलेगा नहीं. इसलिए मैंने डिसीजन लिया.''
पीएम मोदी ने इस दौरान अपना विचार साझा करते हुए कहा, ''यह टीम आपको मिस तो करेगी ही करेगी. मगर उन्होंने आपकी विदाई काफी शानदार की है. टीम को बधाई हो.'' पीएम के इस बात से श्रीजेश भी सहमत नजर आए. उन्होंने कहा, ''बिल्कुल सर.''
बता दें पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में कामयाब रही. यहां श्रीजेश का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा. उन्होंने देश के लिए गोलकीपिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई बड़े बचाव किए. जिसके बदौलत भारतीय टीम ब्रॉन्ज अपने नाम करने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों से की मन की बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं