विज्ञापन

"प्रकाश सर सख्त थे, अगले ओलंपिक में..." पीएम मोदी ने एथलीटों से मुलाकात के दौरान लक्ष्य सेन से कही ये बात

Lakshya Sen to PM Narendra Modi: युवा भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि कोच प्रकाश पादुकोण ने पेरिस में पूरे ओलंपिक मुकाबले के दौरान उनका फोन जब्त कर लिया था.

PM Modi to Lakshya Sen: पीएम मोदी ने एथलीटों से मुलाकात के दौरान लक्ष्य सेन से कही ये बात

युवा भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि कोच प्रकाश पादुकोण ने पेरिस में पूरे ओलंपिक मुकाबले के दौरान उनका फोन जब्त कर लिया था. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने आवास पर भारत के पेरिस ओलंपिक एथलीटों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान लक्ष्य सेन ने अपने डेब्यू के दौरान आई चुनौतियां और खास क्षणों का अनुभव पीएम मोदी के साथ शेयर किया.

लक्ष्य सेन ने बताया कि शुरू से ही उनके मैच लंबे थे और हर मुकाबले में उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, जिसके लिए उन्हें शांत रहने और संयम बनाए रखने की आवश्यकता थी. इन तमाम चुनौतियों के बावजूद उन्होंने अन्य खिलाड़ियों के साथ घुलने मिलने के लिए समय निकाला, अक्सर साथ डिनर किया और अन्य अंतरराष्ट्रीय एथलीटों से भी मिले.

सेन ने अन्य एथलीटों के साथ घुलने मिलने पर कहा, "उनमें से कुछ के साथ डिनर करना एक बड़ी बात थी." लक्ष्य सेन ने ये स्वीकार किया कि पहली बार ओलंपियन के रूप में वो अपने शुरुआती मैचों में थोड़े घबराए हुए थे. खासकर सैकड़ों फैंस के सामने खेलना दबाव का मुख्य कारण था. हालांकि, जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा उन्होंने आत्मविश्वास हासिल किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सेन के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें याद दिलाया,"आप 'देवभूमि' से हैं और अब आप एक सेलिब्रिटी हैं." प्रधानमंत्री के शब्दों ने सेन की उपलब्धियों में राष्ट्र के गौरव को उजागर किया, भले ही वे पदक के बिना ही क्यों न हों.

इसके जवाब में सेन ने एक दिलचस्प कहानी शेयर की, जिसमें इस युवा स्टार ने कोच प्रकाश पादुकोण का जिक्र किया. सेन ने कहा,"प्रकाश सर ने मैचों के दौरान मेरा फोन छीन लिया था और कहा था कि जब तक मैच खत्म नहीं हो जाते, तब तक आपको यह नहीं मिलेगा." हल्के-फुल्के अंदाज में पीएम मोदी ने लक्ष्य से कहा,"प्रकाश (पादुकोण) सर इतने अनुशासित और सख्त थे, उन्हें अगले ओलंपिक में भी भेजेंगे."

सेन ने ओलंपिक में पुरुष बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय शटलर के रूप में इतिहास रच दिया. उन्होंने राउंड ऑफ 16 में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी और हमवतन एचएस प्रणय जैसे शीर्ष खिलाड़ियों पर जीत के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया.

उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चोउ तिएन-चेन को भी चौंका दिया. लेकिन वे दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से सेमीफाइनल में हारने के बाद अपना पहला ओलंपिक पदक जीतने से चूक गए.

पीएम मोदी ने अल्मोड़ा के शटलर को प्रोत्साहित करते हुए कहा,"अगर आप पदक लेकर लौटते तो बहुत अच्छा होता, लेकिन फिर भी आपने अच्छा खेला. लेकिन, लोग उत्साह से देखते हैं, न केवल विदेश से, बल्कि हमारे देश के बच्चे भी इस बात से प्रेरित हैं कि आपने ओलंपिक में कितना अच्छा खेला."

सेन ने अपने खेल में सुधार जारी रखने, कड़ी मेहनत करने और भारत में युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा के रूप में काम करने के अपने दृढ़ संकल्प को व्यक्त करते हुए समापन किया.

यह भी पढ़ें: "मैं कौन होता हूं यह बताने वाला..." जय शाह ने हर फॉर्मेट के लिए अलग कोच रखने को लेकर कही बड़ी बात

यह भी पढ़ें: "खलीफ पुरुष है...." ओलंपिक चैंपियन बॉक्सर के खिलाफ लड़ने वाली नाईजीरियाई बॉक्सर ने किया बड़ा खुलासा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
BirthdayBoy: स्टार बन चुके लक्ष्य सेन मना रहे 23वां जन्मदिन, जानिए क्या हैं उपलब्धियां, क्यों चूके पेरिस में और बाकी बातें
"प्रकाश सर सख्त थे, अगले ओलंपिक में..." पीएम मोदी ने एथलीटों से मुलाकात के दौरान लक्ष्य सेन से कही ये बात
Paris 2024 Olympics: "On the night of 6th August..." Vinesh Phogat Breaks Silence On Disqualification
Next Article
Vinesh Phogat: "6 अगस्त की रात..." विनेश फोगाट ने डिस्क्वालिफाई होने पर तोड़ी चुप्पी, ट्वीट पर शेयर किया तीन पन्नों का पोस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com