विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2022

Pele Death News: ब्राज़ीलियाई फुटबॉल दिग्गज पेले का  '82 वर्ष की आयु में निधन

Pele Death News: ब्राज़ीलियाई फ़ुटबॉल दिग्गज पेले, रिकॉर्ड 3 विश्व कप के विजेता का  '82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है

Pele Death: पेले का  '82 वर्ष की आयु में निधन

Pele Death News: ब्राज़ीलियाई फ़ुटबॉल दिग्गज पेले (Pele) रिकॉर्ड 3 विश्व कप के विजेता का  '82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. पेले (Pele) को व्यापक रूप से फुटबॉल की पिच पर पैर जमाने वाले महानतम खिलाड़ियों में से एक थे. पेले ने 1958 में फीफा विश्व कप में पदार्पण किया था. ब्राजील के फुटबॉल आइकन पेले(Pele) व्यापक रूप से सभी समय के महानतम खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं और तीन बार फीफा विश्व कप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, बेटी केली नेसिमेंटो ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हम जो कुछ भी हैं, उसकी बदौलत हैं. हम आपसे असीम प्यार करते हैं. " दिग्गज फुटबॉलर कुछ समय से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे और उन्हें 29 नवंबर को सांस की समस्या के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने अस्पताल के बिस्तर से कतर में हाल ही में संपन्न फीफा विश्व कप के दौरान ब्राजील की टीम के लिए चीयर किया था.

पेले (Pele) के नाम से मशहूर एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो (Edson Arantes do Nascimento) का जन्म 23 अक्टूबर, 1940 को ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य के ट्रेस कोराकोस में हुआ था. 1958 में ब्राजील (Brazil) की पहली फीफा विश्व कप (FIFA Wc) जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद उन्होंने वैश्विक सुपरस्टारडम हासिल किया. पेले (Pele) ने फ्रांस के खिलाफ सेमीफाइनल में हैट्रिक लगाई और स्वीडन के खिलाफ फाइनल में ब्रेस के साथ उसका पीछा किया. सेलेको को उनके रिकॉर्ड पांच विश्व खिताबों में से पहली जीत में मदद की. वह फिर से उस टीम का हिस्सा थे जिसने 1962 में खिताब का बचाव किया था, 1970 में अपने नाम पर तीसरा विश्व कप जोड़ने से पहले, जब ब्राजील ने फाइनल में इटली को प्रसिद्ध रूप से हराया था. यह उचित ही है कि पेले अपने जीवनकाल में 95 खेलों में 77 गोल के साथ ब्राजील के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने रहे. इस महीने की शुरुआत में विश्व कप में टीम की क्वार्टर फाइनल में हार के दौरान ब्राजील के मौजूदा सनसनी नेमार (Nemar) ने उनका रिकॉर्ड बराबरी पर ला दिया था. एक पेशेवर फुटबॉलर के रूप में, पेले ने कुल 3 बार फीफा विश्व कप जीता जो अभी भी एक व्यक्तिगत फुटबॉलर के लिए एक रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़े- 

Mumbai Indians IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल से पहले कोचिंग स्टाफ में इस दिग्गज को किया शामिल

IND vs PAK Test: भारत और पाकिस्तान के बीच होगा टेस्ट मुकाबला!, MCC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कह दी बड़ी बात

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com