विज्ञापन
16 days ago

2024 Paralympics, Day 6: पेरिस पैरालिंपिक में भारतीय एथलीटों ने इतिहास रच दिया है. खेलों के छठे दिन भारत ने हाई जंप और जैवलिन थ्रो के दोनों सिल्वर और ब्रॉन्ज अपने नाम करके इतिहास रच दिया.मंगलावर को भारत ने कुल पांच पदक अपने नाम किए, जिससे पेरिस पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या 20 हो गई है. यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत के एक ही संस्करण में सर्वाधिक पदक है. इससे पहले भारत ने टोक्यो में 19 पदक जीते थे. बता दें, पेरिस पैरालंपिक के लिए भारत ने अब तक का अपना सबसे बड़ा दल भेजा था और उसकी नजरें इस बार 25 से अधिक पदक हासिल करने पर है.

भारतीय एथलीटों की नजरें पेरिस में पदकों की संख्या को रिकॉर्ड पर लेकर जाने की होगी. मंगलवार को भारत के लिए पदकों की खाता दीप्ति ने खोला, जिन्होंने वुमेंस 400 मीटर T20 स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया. इसके बाद भारत के लिए मेंस जैवलिन थ्रो F46 में अजीत सिंह ने सिल्वर तो सुंदर सिंह गुर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. वहीं मेंस हाई जंप T63 स्पर्धा में शरद कुमार ने सिल्वर तो मरियप्पन थंगावेलु ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया. इससे पहले, निशानेबाज अवनि लेखरा, जो पहले ही स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं, महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन फाइनल में पांचवें स्थान पर रहीं. तीरंदाजी में पूजा जाटयान क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार गईं. जबकि ओपनिंग सेरेमनी में भारत की ध्वजवाहक भाग्यश्री जाधव महिला शॉट पुट F34 फ़ाइनल में पदक से चूक गईं.(मेडल टैली)

Here are the Highlights of Paris 2024 Paralympic Games, Day 6

Paris Paralympics 2024: भारत को मिले अब तक रिकॉर्ड 20 पदक

भारत के लिए क्या शानदार दिन रहा है...आज पांच पदक आए हैं...हाई जंप और जैवलिन थ्रो, दोनों ही स्पर्धाओं के सिल्वर और ब्रॉन्ज भारत के नाम हुए...भारत ने इसके साथ ही पैरालंपिक में अपने पदकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है...टोक्यो पैरालंपिक में भारत को रिकॉर्ड 19 पदक मिले थे....वहीं पेरिस में भारत ने अब तक 20 पदक जीत लिए हैं...पेरिस में भारत ने पैरालंपिक इतिहास का सबसे बड़ा दल भेजा था और उसकी उम्मीद 20 से अधिक पदकों की है....भारत ने इससे पहले कभी एक ही संस्करण में इतने पदक नहीं जीते थे...भारत की कोशिश इसको बढ़ाने पर होगी...

Paris Paralympics 2024 Live: जैवलिन थ्रो में भी भारत को मिला सिल्वर और ब्रॉन्ज

भारत ने मेंस जैवलिन थ्रो F46 में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है...जैवलिन थ्रो में भारत के अजीत सिंह ने 65.62 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर अपने नाम किया है...जबकि सुंदर सिंह गुर्जर ने 64.96 मीटर के थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है...

Paris Paralympics 2024 Live: मेंस हाई जंप में भारत को सिल्वर और ब्रॉन्ज

भारत को मेंस हाई जंप T63 स्पर्धा का सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल मिला है...शरद कुमार ने जहां सिल्वर मेडल अपने नाम किया है तो वहीं मरियप्पन थंगावेलु को ब्रॉन्ज मिला है...मरियप्पन थंगावेलु ने 1.85 मीटर की जंप के साथ ब्रॉन्ज अपने नाम किया, जबकि शरद कुमार ने पैरालंपिक रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1.88 मीटर की जंप के बाद सिल्वर जीता है...भारत के सैलेश कुमार इस स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे...

Paris Paralympics 2024 Live: जैवलिन में भारत का शानदार प्रदर्शन

जैवलिन थ्रो F46 फ़ाइनल में भारत के रिंकू हुडा, अजीत सिंह और सुंदर सिंह गुर्जर एक्शन में हैं...भारत के अजीत सिंह ने जहां पांचवें प्रयास में 65.62 मीटर का थ्रो करके दूसरे स्थान पर  जगह बनाई और सिल्वर मेडल के लिए अपनी दावेदारी पेश की है तो वहीं सुंदर सिंह गुर्जर ने अपने चौथे प्रयास में 64.96 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो कर तीसरे स्थान पर जगह बनाई है और ब्रॉन्ज मेडल के लिए रेस में हैं...वहीं स्पर्धा में हिस्सा ले रहे तीसरे भारतीय रिंकू ने अपने दूसरे प्रयास में 60.58 मीटर का थ्रो किया और वो पांचवें स्थान पर चल रहे हैं...अभी आखिरी मौका बाकी हैं...अगर यही स्टैंडिंग रही तो भारत इस स्पर्धा में कम से कम दो मेडल अपने नाम करने में सफल होगा...

Deepthi Jeevanji in women's 400m T20 final Live: दीप्ति ने जीता ब्रॉन्ज

दीप्ति जीवनजी ने 400 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज है... दीप्ति ने फाइनल में 55.82 सेकेंड का समय लिया है...यह आज भारत का दिन का पहला पदक है...इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 16 हो गई है...

Avani Lekhara Live: अवनि लेखरा बाहर

अवनि बाहर हुईं...उन्होंने 9.3 का शॉट लिया...यह काफी खराब शॉट था..अवनि बाहर हो चुकी हैं...दूसरा मेडल जीतने से चूकीं...अवनि महिलाओं की 30 मीटर 3पी स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहीं..

Avani Lekhara Live: एलिमिनेशन में अवनि की शानदार शुरुआत

अवनि ने एलिमिनेशन राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने पहला शॉट 10.6 का लिया है...अवनि अभी एलिमिनेट नहीं हुई है...अगल शॉट उन्हें और शानदार लेना होगा...

Para shooting, Avani Lekhara Live: दो शूटर एलिमिनेट

स्मिथ नेटली और ली युनरी एलिमिनेट हो चुकी हैं...अब अवनि पांचवें स्थान पर हैं और उन्हें अब खराब शॉट लेने से बचना होगा...

Para shooting, Avani Lekhara Live: अवनि की वापसी

अवनि लेखरा ने स्टैंडिंग की दूसरी सीरीज में वापसी का प्रयास किया है...दूसरी सीरीज के पांच शॉट उन्होंने 9.6, 9.9, 10.0, 10.3 और 10.6 का टारगेट हिट किया है...अवनि ने वापसी की और अब वो पांचवें स्थान पर हैं...अब एलिमिनेशन राउंड शुरू होगा...

Para shooting, Avani Lekhara Live: अवनि का खराब शॉट

अवनि लेखरा ने स्टैंडिंग की पहली सीरीज का आखिरी शॉट काफी खराब लिया है...पहले चार शॉट उनके शानदार रहे...लेकिन आखिरी शॉट उनका 8 की रेंड का रहा...अवनि इन शॉट के सहारे तो दूसरा मेडल नहीं जीत पाएंगी...अवनि ने स्टैंडिंग में पहली सीरीज में 10.3, 10.0, 10.2, 10.0 और 8.3 का शॉट लिया है..

Para shooting, Avani Lekhara Live: अवनि छठे स्थान पर...

अब स्टैडिंग राउंड शुरू होगा...जिसमें पांच-पांच शॉट की दो सीरीज होगी...और उसके बाद एलिमिनेशन...अवनि मेडल रेल में आने के लिए इस सीरीज में वापसी करनी होगी...

Para shooting, Avani Lekhara Live: अवनि छठे स्थान पर...

अवनि ने प्रोन की सीरीज में कई खराब शॉट लिए हैं और उन्हें उनका नुकसान उठाना पड़ा है...अवनि दूसरे से सीधे छठे स्थान पर खिसक गई हैं...अवनि ने प्रोन की दूसरी सीरीज में 9.8, 10.0,10.6, 9.1 और 10.4 का स्कोर किया है, जबकि तीसरी सीरीज में उन्होंने 10.1, 9.8 10.6, 9.4 और 10.2 का स्कोर किया है...

Avani Lekhara Live: अवनि लेखरा का खराब प्रदर्शन

अवनि लेखरा ने प्रोन की पहली सीरीज में दो शॉट 10 से नीचे के लगाए हैं...अवनि इसके साथ ही मेडल रेस से खिसक गई हैं...अवनि ने सीरीज 1 में 10.1, 10.0, 9.9, 10.8 और 9.8 का टारगेट हिट किया है...

Avani Lekhara Live: अवनि लेखरा की स्पर्धा शुरू हुई...

अवनि लेखरा महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन SH1 फाइनल में दूसरे स्थान पर चल रही हैं... अवनि ने निलिंग में पहली सीरीज में 10.2, 9.4, 10.7, 10.9 और 9.9 का टारगेट हिट किया, जबकि दूसरी सीरीज में उन्होंने 10.6, 9.2, 9.0, 9.9 और 10.2 का टारगेट हिट किया है...वहीं तीसीरी सीरीज में उन्होंने 10.6, 10.4, 10.8, 9.7 और 9.4 का टारगेट हिट किया है...

Para Archery, Pooja Live: पूजा अगले दौर में

तीरंदाज पूजा अगले दौर में पहुंच गई हैं...पूजा ने तुर्किए की सेंगुल यागमुर के खिलाफ वुमेंस एकल रिकर्व ओपन में शुरुआती दौर में 6-0 से जीत दर्ज की है...पूजा ने तीनों सेट में जीत दर्ज की...पूजा ने पहले सेट में 27, दूसरे में 26 और आखिरी सेट में 27 का स्कोर किया...जबकि तुर्किए की सेंगुल यागमुर ने पहले सेट में 24, दूसरे सेट में 22 और तीसरे सेट में 26 का स्कोर किया..पूजा का क्वार्टर फाइनल रात 9:21 पर होगा...उनका सामना चीन की वू चूनयान के खिलाफ है...

Para athletics, Bhagyashree Jadhav Live: भाग्यश्री पदक की रेस से बाहर

भारत की भाग्यश्री जाधव महिलाओं के शॉट पुट F34 फाइनल में पदक की रेस से बाहर हो गई हैं...उन्होंने 7.28 मीटर का थ्रो किया और वो पांचवें स्थान पर रहीं...

Avani Lekhara: अवनि की नजरें एक और मेडल पर

अवनि लेखरा की नजरें एक और मेडल पर हैं...उन्होंने वुमेंस 50 मीटर राफइल 3 पोजिशन SH1 क्वालिफिकेशन में 1159 के स्कोर के साथ फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया है...उन्होंने प्रोन में चारों सीरीज में कुल 390 का स्कोर किया, जबकि स्टैंडिंग में उन्होंने 381 का स्कोर किया, वहीं नीलिंग में 385 का स्कोर किया...वहीं इसी स्पर्धा में भारत की मोना अग्रवाल 13वें स्थान पर रहीं और फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं...मोना अग्रवाल ने प्रोन में 383, स्टैंडिंग में 383 और नीलिंग में 384 का स्कोर किया..चारों सीरीज के बाद उनका कुल स्कोर 1147 का रहा...बता दें, इस स्पर्धा का फाइनल आज ही होगा...शाम साढ़े सात बजे यह फाइनल राउंड शुरू होगा...

Paris Paralympics Live: अवनि टॉप 8 में

अवनि लेखरा ने अपनी प्रोन सीरीज़ पूरी कर ली है. वह 8वें स्थान पर है, जो फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाला अंतिम स्थान है. इस सेट में 390 अंक बनाए, जो उसके नीलिंग स्कोर से 2 अंक बेहतर है.  मोना अग्रवाल ने अभी तक अपनी प्रोन सीरीज़ पूरी नहीं की है, लेकिन वह 16 क्वालीफायर में से 15वें स्थान पर है और इस स्थिति में बाहर होती दिख रहीं हैं. 

Paris Paralympics Day 6 Live: छठे दिन एक्शन में आए भारतीय एथलीट्स

 पेरिस पैरालंपिक 2024 के छठे दिन भारतीय खेलों की शुरुआत वुमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 क्वालीफिकेशन के जरिए हुई है, इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुकीं भारत की अवनि लेखरा एक्शन में हैं. वहीं, इसके  अलावा मोना अग्रवाल  भी एक्शन में हैं. 

Paris 2024 Paralympic Games LIVE Updates, Day 6: छठे दिन का पूरा शेड्यूल

 Paris Paralympics Day 6 Live Updates: 

पेरिस पैरालिंपिक 2024 में 5वें दिन (3 सितंबर) के लिए भारत का शेड्यूल:

1:00 PM - पैरा शूटिंग - अवनी लेखारा, मोना अग्रवाल महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन SH1 क्वालिफिकेशन इवेंट - R8

2:28 PM - पैरा एथलेटिक्स - भाग्यश्री एम. जाधव महिला शॉट-पुट - F34 फाइनल

3:20 PM - पैरा तीरंदाजी - पूजा महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन 1/8वां एलिमिनेशन इवेंट

7:30 PM - पैरा शूटिंग - (मेडल इवेंट, यदि क्वालीफ़ाई हो) - अवनि लेखारा, मोना अग्रवाल, महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन SH1 - R8

9:21 PM - पैरा तीरंदाजी - पूजा महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन क्वार्टर फाइनल (यदि क्वालीफाई हो)

9:55 PM - पैरा तीरंदाजी - पूजा महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन सेमीफाइनल (यदि क्वालीफाई हो)

10:27 PM - पैरा तीरंदाजी - पूजा महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन कांस्य पदक मैच (यदि क्वालीफाई हो)

10:38 PM - पैरा एथलेटिक्स - दीप्ति जीवनजी महिला 400 मीटर टी20 फाइनल (यदि क्वालीफाई करती हैं)

10:44 PM - पैरा तीरंदाजी - पूजा महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्वर्ण पदक मैच (यदि क्वालीफाई हो)

11:50 PM - पैरा एथलेटिक्स - मरियप्पन टी, शैलेश कुमार और शरद कुमार पुरुषों की ऊंची कूद टी63 फाइनल में

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Sakshi Malik Birthday: साक्षी मलिक के ऐतिहासिक '9 सेकंड', एक छोटे गांव से ओलंपिक तक का सफर
Paris 2024 Paralympics, Day 6: हाई जंप और जैवलिन थ्रो के सिल्वर और ब्रॉन्ज अपने नाम कर भारत ने रचा इतिहास, जीते रिकॉर्ड 20 पदक
Suhas Yathiraj: "Sadness and disappointment..." IAS officer not happy even after winning silver, gave big statement after winning the medal
Next Article
Suhas Yathiraj: "दुख और निराशा है..." सिल्वर जीतकर भी खुश नहीं है यह IAS अफसर, मेडल जीतने के बाद दिया बड़ा बयान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com