विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2024

Vinesh Phogat: अयोग्य घोषित होने के बाद क्या विनेश फोगाट को कोई मेडल मिलेगा या नहीं? जानिए क्या कहता है नियम

Vinesh Phogat disqualified, Paris Olympics 2024: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है और उन्हें इवेंट के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है. ऐसे में सवाल होता है कि क्या विनेश फोगाट को कोई मेडल मिलेगा या नहीं.

Vinesh Phogat: अयोग्य घोषित होने के बाद क्या विनेश फोगाट को कोई मेडल मिलेगा या नहीं? जानिए क्या कहता है नियम
Vinesh Phogat: क्या अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश को मिलेगा कोई मेडल

Vinesh Phogat disqualified, Paris Olympics 2024: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट, जिन्होंने मंगलावर को महिलाओं की फ्री-स्टाइट 50 किलोग्राम कुश्ती के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा था, उन्हें फाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है और उन्हें इवेंट के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है. बुधवार सुबह 50 किग्रा फाइनल इवेंट के लिए विनेश का वेट लिया गया था और उनका वजन 50 किलोग्रा से 100 ग्राम अधिक था. ऐसे में नियमों के अनुसार, उन्हें फाइनल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश को आज शाम फाइनल में अमेरिका की सारा हिल्डरब्रांट से मुकाबला करना था. बता दें, अगर विनेश योग्य होंती और फाइनल जीतती तो वह ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी होती और हारने पर उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ता. हालांकि, अब फैंस के मन में सवाल हो रहा है कि क्या विनेश को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उन्हें 50 किलोग्राम वर्ग का सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं.

विनेश का वजन था 100 ग्राम अधिक

ईएसपीएन के अनुसार, नियमों के तहत, पहलवानों को दो बार वजन लिया जाता है. शुरुआती दौर के मुकाबलों के लिए सुबह में और फाइनल मुकाबले की सुबह. मंगलवार सुबह विनेश का वजह 50 किलोग्राम की स्वीकार्य वजन सीमा के भीतर थीं. मंगलवार को विनेश ने तीन मैच खेले थे और तीनों मैचों के लिए खुद को तैयार करने के दौरान उनका वजन बढ़ा होता इसकी संभावना है. माना जा रहा है कि उसे रात भर में लगभग 2 किलोग्राम वजन कम करना पड़ा. सेमीफाइनल मुकाबले के बाद उन्हें कल शाम स्वेट सूट में स्किपिंग करते हुए देखा गया था और माना जाता है कि उन्होंने पूरी रात इस पर काम किया था, लेकिन आज सुबह किए गए वजन के अनुसार उनका वजन 100 ग्राम अधिक था.

क्या सिल्वर मिलेगा विनेश को

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की रुल बुक के अनुसार, अगर कोई एथलीट, जिस भार वर्ग में हिस्सा ले रहा है, उसके अनुसार उसका वेट नहीं होता है तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा. "यदि कोई एथलीट वेट-इन (पहले या दूसरे वेट-इन) में भाग नहीं लेता है या असफल हो जाता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा और बिना रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाएगा." इसका मतलब है कि विनेश को कोई पदक नहीं मिलेगा क्योंकि उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है.

आईओए ने अपने बयान में कहा, "यह दुख की बात है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगट के अयोग्य होने की खबर साझा कर रहा है. रात भर टीम के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, उनका वजन आज सुबह 50 किग्रा से कुछ अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय टीम आपसे विनेश की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करती है."

यह भी पढ़ें: यह कैसा नियम? ओलंपिक से दिल तोड़ने वाली खबर, '100 ग्राम' वजन पर विनेश अयोग्य घोषित, नहीं मिलेगा कोई मेडल

यह भी पढ़ें: विनेश फोगाट के मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा, विपक्ष ने मांगा खेलमंत्री से जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: