विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2024

Paris Olympics 2024 Medal Telly: 126 मेडल के साथ अमेरिका रहा टॉप पर, 6 पदक के साथ भारत रहा इस स्थान पर

Paris 2024 Olympics Final Medal Tally: पेरिस ओलंपिक में संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) मेडल टैली में टॉप पर रहा. अमेरिका ने कुल 126 पदक जीते. अमेरिका ने पेरिस ओलंपिक में 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए.

Paris Olympics 2024 Medal Telly: 126 मेडल के साथ अमेरिका रहा टॉप पर, 6 पदक के साथ भारत रहा इस स्थान पर
Paris Olympics 2024: अमेरिका ने पेरिस ओलंपिक में कुल 126 पदक जीते और पदक तालिका में टॉप पर रहा

पेरिस ओलंपिक में संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) मेडल टैली में टॉप पर रहा. यूएसए ने प्रतियोगिता के अंतिम दिन ओलंपिक में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी चीन को मामूली अंतर से पीछे छोड़ दिया. पेरिस ओलंपिक के अंतिम इवेंट महिला बास्केटबॉल में संयुक्त राज्य अमेरिका ने मेजबान देश फ्रांस पर 67-66 की रोमांचक जीत हासिल की. इस जीत से बास्केटबॉल टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसके साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका ने लगातार चौथे ओलंपिक में पदक तालिका में शीर्ष पर रहने का अपना सिलसिला बरकरार रखा.

अमेरिका और चीन के बीच 'मेडल रेस'

पेरिस ओलंपिक की मेडल टैली में संयुक्त राज्य अमेरिका 40 स्वर्ण, 44 रजत और 42 कांस्य सहित 126 पदकों के साथ टॉप पर रहा. चीन ने 40 गोल्ड मेडल के साथ, कुल मिलाकर 91 पदकों के साथ अपने ओलंपिक अभियान को समाप्त किया. पूरे ओलंपिक के दौरान अमेरिका और चीन जैसी दो खेल महाशक्तियों के बीच तेज प्रतिस्पर्धा रही.

चीन ने गोताखोरी और कलात्मक तैराकी जैसे पूल इवेंट में प्रभुत्व दिखाया और टेबल टेनिस व भारोत्तोलन भी उनकी पारंपरिक ताकत रहे.. दूसरी ओर, अमेरिका ने ट्रैक और फील्ड में असाधारण प्रदर्शन किया और अकेले एथलेटिक्स में 14 स्वर्ण, 11 रजत और 9 कांस्य हासिल किए. संयुक्त राज्य अमेरिका ने स्विमिंग पूल में भी अपनी ताकत के साथ प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने आठ स्वर्ण सहित 28 पदक जीते.

Latest and Breaking News on NDTV

भारत के खाते में आए छह पदक

पेरिस ओलंपिक में जापान 20 स्वर्ण सहित 45 पदकों के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा. ऑस्ट्रेलिया ने 18 स्वर्ण पदकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया, जबकि मेजबान फ्रांस 16 स्वर्ण पदकों के साथ टॉप-5 में शामिल हो गया. ग्रेट ब्रिटेन 14 स्वर्ण पदकों के साथ सातवें स्थान पर रहा.

भारत के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय दल एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज के साथ 71वें स्थान पर रहा. हालांकि, पहलवान विनेश फोगट ने महिलाओं के 50 किग्रा कुश्ती फाइनल में अयोग्य घोषित करने के खिलाफ अपील की है, जिस पर फैसला आना बाकी है.

पाकिस्तान रहा भारत से ऊपर

इन ओलंपिक खेलों में पाकिस्तान ने भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की और एथलेटिक्स में पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक के साथ 62वें स्थान पर रहा. ध्यान देने की बात है कि, पाकिस्तान इस बार ओलंपिक मेडल टेली में भारत से ऊपर रहा. पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में अरशद नदीम की जीत पाकिस्तान के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था. जबकि 100 से अधिक ऐसे देश भी रहे, जो पदकों का अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

यह भी पढ़ें: Paris 2024 Olympics: 1-1 पर छूटा मैच, फिर भी भारतीय पहलवान को मिली हार, सेमीफाइनल में पहुंचने से चूकीं

यह भी पढ़ें: Aman Sehrawat: बचपन में खोए मां-बाप, 'गुरु' को हराकर हासिल किया ओलंपिक का कोटा, कौन है अमन सहरावत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com