
भारत ने पेरिस 2024 ओलंपिक में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं. इस दौरान कई ऐसे मौके आए जब भारत पदक से मामूली अंतर से चूक गया. भारत ने इस ओलंपिक में कई शानदार रिकॉर्ड भी बनाए हैं. पेरिस ओलंपिक में भारत को नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें पाकिस्तान के अरशद नदीम से कड़ी टक्कर मिली और नीरज को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. जबकि भारत ने इस ओलंपिक में अब तक कुल पांच कांस्य पदक अपने नाम किए हैं. इनमें दो पदक मनु भाकर ने दिलाए हैं. पेरिस ओलंपिक में भारत को निशानेबाजी में तीन कांस्य पदक मिले हैं, जबकि एक कांस्य हॉकी में और एक कांस्य कुश्ती में आया है.
पेरिस ओलंपिक में इन खिलाड़ियों ने जीते हैं पदक
नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स) - रजत पदक
अमन सहरावत (कुश्ती) - कांस्य पदक
भारतीय पुरुष हॉकी टीम - कांस्य पदक
स्वप्निल कुसाले (शूटिंग) - कांस्य पदक
मनु भाकर-सरबजोत सिंह (शूटिंग) - कांस्य पदक
मनु भाकर (शूटिंग) - कांस्य पदक
पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक बनाए ये रिकॉर्ड
21 साल और 24 दिन की उम्र में, अमन सहरावत ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के सबसे कम उम्र के पदक विजेता बने.
नीरज चोपड़ा स्वतंत्र भारत के पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट बने जिन्होंने ओलंपिक में दो पदक जीते.
1972 के म्यूनिख के बाद पहली बार, भारत ने पुरुष हॉकी में लगातार दो ओलंपिक पदक जीते.
लक्ष्य सेन ओलंपिक खेलों में सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी थे.
भारत ने 52 वर्षों में पहली बार ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में पुरुष हॉकी में ऑस्ट्रेलिया को हराया.
धीरज बोम्मडेवरा और अंकिता भकत मिक्स्ड टीम तीरंदाजी प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रहे, यह तीरंदाजी में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
पेरिस 2024 में शूटिंग में तीन पदक जीतने के बाद, भारत ने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के संस्करण में किसी एक खेल में सर्वाधिक मेडल जीते.
मणिका बत्रा ओलंपिक में सिंगल्स इवेंट में प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनीं.
मनु भाकर स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बनीं जिन्होंने ओलंपिक के एक संस्करण में दो पदक जीते.
मनु भाकर ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बनीं.
मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने ओलंपिक में भारत का पहला शूटिंग टीम पदक जीता.
यह भी पढ़ें: Exclusive: कुश्ती में देश को ब्रॉन्ज दिलाने वाले हरियाणा के छोरे अमन का भोलापन दिल जीत लेगा
यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 LIVE Updates: विनेश पर फैसला आज रात 9:30 बजे तक आने की उम्मीद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं