विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2024

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने को तैयार भारतीय खिलाड़ी, जानें एथलीटों की पूरी लिस्ट

Paris Olympics 2024 Full list of qualified Indian athletes, भारत की ओर से 66 पुरुष खिलाड़ी तो वहीं 47 महिला खिलाड़ी इसबार खेल के सबसे बड़े मंच में हिस्सा लेने के लिए पेरिस जाने वाले हैं

Paris Olympics 2024:  पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने को तैयार भारतीय खिलाड़ी, जानें एथलीटों की  पूरी लिस्ट
List of qualified Indian players for Paris Olympics 2024

Olympic Games Paris 2024: पेरिस ओलंपिक का आगाज (Paris Olympics 2024) 26 26 जुलाई से होने वाला है. इस बार ओलंपिक में कुल 112 खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं. भारत की ओर से 66 पुरुष खिलाड़ी तो वहीं 47 महिला खिलाड़ी इसबार खेल के सबसे बड़े मंच में हिस्सा लेने के लिए पेरिस जाने वाले हैं. बता दें कि पिछले ओलंपिक में भारत के नाम 7 मेडल थे जिसमें एक गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर और 4 ब्रान्ज मेडल शामिल थे. 2020 टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में निरज कुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. टोक्यो 2020 में भारत के लिए मेडल लाने का काम मीराबाई चानू (सिल्वर), लवलीना बोरगोहेन (ब्रॉन्ज़), पीवी सिंधु (ब्रॉन्ज़) , रवि कुमार (सिल्वर) , भारतीय हॉकी टीम( ब्रॉन्ज), बजरंग पुनिया (ब्रॉन्ज) और नीरज चोपड़ा  (गोल्ड) ने किया था. इस बार देखना दिलस्प होगा कि क्या नीरज चोपड़ा फिर से भारत को गोल्ड दिला पाएंगे. इसबार पेरिस ओलंपिक में एक बार फिर पीवी सिंधु से मेडल की उम्मीद है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Neeraj chopra Insta

नीरज के अलावा पुरुष हॉकी  टीम से भी मेडल की उम्मीद है, इस बार भारतीय हॉकी टीम गोल्ड जीतने की भरसक कोशिश करेगी. भारत ने 1928, 1932, 1936, 1948, 1952, 1964, 1980  में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा 1960 में सिल्वर मेडल और 1968, 1972 और 2020 खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में भारतीय हॉकी टीम सफल रही थी. पहलवानी में विनेश फोगट से उम्मीद है. सात्विक-चिराग की जोड़ी पर भी नजर इस बार रहने वाली है. इसके अलावा बॉक्सिंग में लवलीना-निकहत से भी मेडल की उम्मीद भारतीय फैन्स को होगी. 

पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए भारतीय एथलेटिक्स टीम (Paris Olympics List)

तीरंदाजी

धीरज बोम्मादेवरा- पुरुष टीम
तरुणदीप राय- पुरुष टीम
प्रवीण जाधव- पुरुष टीम
भजन कौर- महिला टीम
दीपिका कुमार- महिला टीम
अंकिता भक्त- महिला टीम

एथलेटिक्स

अक्षदीप सिंह - पुरुष 20 कीमी पैदल चाल
विकाससिंह - पुरुष 20 कीमी पैदल चाल
परमजीत सिंह बिष्ट: पुरुष 20 कीमी पैदल चाल
प्रियंका गोस्वामी: महिला 20 कीमी पैदल चाल
पारुल चौधरी: महिला 300 मीटर स्टीपलचेज, महिला 500 मीटर स्टीपलचेज
ज्योति याराजी- महिला 100 मीटर बाधा दौड़
किरण पहल- महिला 400 मीटर
तजिंदरपाल सिंह तुर: पुरुष शॉट पुट
आभा खटुआ: महिला शॉट पुट
नीरज चोपड़ा- पुरुष भाला फेंक
किशोर जेना: पुरुष भाला फेंक
अन्नु रानी: महिला भाला फेंक
सर्वेश कुशारे : पुरुष ऊंची कूद
प्रवीण चित्रावेल- पुरुष ट्रिपल जंप
अब्दुल्ला अबूबकर: पुरुष ट्रिपल जंप
मुहम्मद अनस याहिया, मोहम्मद अजमल, अमोज जैकब, संतोष तमिलारासन, राजेश रमेश- पुरुष 4*400 मीटर रिले, 4*400 मीटर मिश्रित रिले
विध्या रामराज, ज्योतिका श्री दांडी, एमआर पूवम्मा, सुभा वेंकटेशन और प्राची- महिला 4*400 मीटर रिले, 
प्रीची- 4*400 मीटर मिश्रित रिले
प्रियंका गोस्वामी, सूरज पंवार- रेस वॉक मिश्रित मैराथन

Latest and Breaking News on NDTV

बैडमिंटन

एचएस प्रणॉय- पुरुष एकल
लक्ष्य सेन- पुरुष एकल
पीवी सिंधु, महिला एक्ल
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराज शेट्टी, पुरुष युगल
अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैष्टो- महिला युगल

टेनिस

समित नागल- पुरुष एकल
रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजी- पुरुष युगल

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Miraba Chanu Instaa

वेटलिफ्टिंग

मीराबाई चानू- महिला 49 कीग्रा

कुश्ती

अमन सहरावत- पुरुष फ्री स्टाइल 57 कीग्रा
विशेन फोगट- महिला 50 किग्रा
अंशु मलिक - महिला 57 किग्रा
निशा दहिया - महिला 68 किग्रा
रीतिका हुड्डा- महिला 76 किग्रा
अंतिम फंगल- महिला 53 किग्रा

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Nikat zareen Insta

बॉक्सिंग

निकहत जरीन- महिला 50 किग्रा
अमित फंगल- पुरुष 51 किग्रा
निशांत देव- पुरुष 71 किग्रा
प्रीति पवार- महिला 54 किग्रा
लवलीना बोरगोहेन- महिला 75 किग्रा
जैस्मीन लेम्बोरिया- महिला 57 किग्रा

घुड़सवारी

अनुष अग्रवाल- ड्रेसेज

गोल्फ 

सुभांकर शर्मा, पुरुष गोल्फ
गगनजीत भुल्लर - पुरुष गोल्फ
अदिति अशोक- महिला गोल्फर
दीक्षा डागर- महिला गोल्फर

हॉकी

महिला और पुरुष टीम

जूडो

तुलिका मान- महिला 78 किग्रा

रोइंग 

बलराज पंवार : M1X

सेलिंग 

विष्णु सवरनन- पुरुष वन पर्सन डिंगी
नेत्रा कुमानन- महिला वन पर्सन डिंगी

शूटिंग

पृथ्वी राज टोंडैमन- पुरुष ट्रैप
राजेश्वरी कुमार- महिला ट्रैप
श्रेयसी सिंह- महिला ट्रैप
अनंतजीत सिंह नरुका- पुरुष स्कीट
रायजा ढिल्लन- महिला स्कीट
माहेश्वरी चौहान- महिला स्कीट
अनंतजीत सिंह नरुका/माहेश्वरी चौहान- स्कीट मिक्स्ड टीम
संदीप सिंह - पुरुष 10 मीटर एयर राइफल
अर्जुन बबुता- पुरुष 10 मीटर एयर राइफल
एलावेनिल वलारिवन- महिलाओं की10 मीटर एयर राइफल
रमिता जिंदल - महिलाओं की10 मीटर एयर राइफल
स्वप्निल कुसाले- पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन
ऐश्वर्य प्रताप तोमर- पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन
सिफ्त कौर समरा- महिला की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन
अंजुन मौदगिल- महिला की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन
संदीप सिंह - एलावेनिल वलारिवन- 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम
अर्जुन बबुता- रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम
अर्जुन चीमी- पुरुषों  की 10 मीटर एयर पिस्टल
सरबजोत सिंह - पुरुषों  की 10 मीटर एयर पिस्टल
मनु भाकर- महिलाओं  की 10 मीटर एयर पिस्टल
रिदम सांगवाम- महिलाओं  की 10 मीटर एयर पिस्टल
विजयवीर सिद्धू - पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल
अनीश भानवाला- पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल
मनु भाकर- महिला 25 मीटर पिस्टल
ईशा सिंह - महिला 25 मीटर पिस्टल
सरबजोत सिंह- मनु भाकर- 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
अर्जुन चीमा- रिदम सांगवाम- 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम

तैराकी

धिनिधि देसिंघु- महिला 200 मीटर फ्री स्टाइल
श्रीहरि नटराज- पुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Sarath kamal Insta

टेबल टेनिस

शरथ कमल- पुरुष एकल और पुरुष टीम
हरमीर देसाई- पुरुष एकल और पुरुष टीम
मानव ठक्कर-  पुरुष टीम
मनिका बत्रा- महिला एकल और महिला टीम
श्रीजा अकुला- महिला एकल और महिला टीम
अर्चना कामथ- महिला टीम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com