विज्ञापन
1 month ago

जारी ओलंपिक खेलों के नौवें दिन करोड़ों भारतीयों को तब निराशा का सामना करना पड़ा, जब भारतीय स्टार लक्ष्य सेन दो बार के और वर्तमान ओलंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन के हाथों सीधे गेमों में हारकर स्वर्ण पदक की रेस से बाहर हो गए. विक्टर ने लक्ष्य को सीधे गेमों में 22-20, 21-14 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. दोनों ही गेमों में लक्ष्य ने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी पर बढ़त बना ली थी, लेकिन निर्णायक पलों में विक्टर का अनभुव लक्ष्य के जोश पर भारी साबित हुआ. लेकिन हार के बावजूद लक्ष्य ने  दिखा दिया कि आने वाला समय उनका है. अब लक्ष्य कांस्य पदक के लिए खेलेंगे. 

भारतीय बैडमिंटन की सनसनी लक्ष्य सेन और दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी डेनमार्क के मौजूदा ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के तहत पहला गेम डेनमार्क ने 22-20 से अपने नाम कर लिया है. एक समय लक्ष्य 20-18 से आगे थे, लेकिन यहां से लक्ष्य ने तीन गेम प्वाइंट गंवाए. और विक्टर ने बेहतरीन वापसी करते हुए पहला गेम 22-20 से अपन झोली में डाल लिया.

दूसरे गेम में भी लक्ष्य ने बहुत ही शानदार शुरुआत की. और एक समय लक्ष्य ने 7-0 क बढ़त बना ली थी, लेकिन यहां से विक्टर ने दमदार वापसी की. स्कोर ऊपर-नीचे होता रहा, लेकिन आखिरी पलों में विक्टर की बढ़त और अनुभव दोनों सिर चढ़कर बोला. और विक्टर ने 21-14 से मैच जीतकर लक्ष्य के फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया. 

Here are the LIVE updates of Olympics 2024 Day 9 Badminton Men's Singles Match Lakshya Sen vs Viktor Axelsen:

Lakshya vs Viktor Axelsen LIVE Score: लक्ष्य हारे

लक्ष्य सेन दूसरा गेम भी हार गए..और इस तरह डेनमार्क के विक्टर ने सिंगल्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया. विक्टर ने मैच 22-20, 21-14 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई

Lakshya vs Viktor Axelsen: मैच प्वाइंट पर विक्टर

विक्टर जीत की कगार पर

Lakshya vs Viktor Axelsen: विक्टर का बेहतरीन स्मैश

विक्टर के स्मैश संभाल नहीं पा रहे हैं सेन...18-14 की बढ़त हई विक्टर की

Lakshya vs Viktor Axelsen LIVE Score: विक्टर की बड़ी बढ़त

आखिरी पलों में बढ़त और अनुभव दोनों का असर विक्टर दिखा रहे हैं...17-13 की बढ़त पर विक्टर

Lakshya vs Viktor Axelsen LIVE Updates: रिव्यू की मांग सफल

सेन का रिटर्न लाइन के बाहर...गिरा...विक्टर का रिव्यू सफल हुआ और बढ़त भी 13-12 की हो गई  विक्टर की

Lakshya vs Viktor Axelsen LIVE Updates: लंबी रैली, चूके विक्टर

लक्ष्य फिर 12-11 की बढ़त पर..विक्टर का रिटर्न बाहर गिरा

Lakshya vs Viktor Axelsen Badminton LIVE: ब्रेक पर लक्ष्य बढ़त पर

दूसरे गेम में ब्रेक पर लक्ष्य 11-10 की बढ़त हैं...रिटर्न पर बाहर मार बैठे विक्टर...प्वाइंट हो गया लक्ष्य के नाम

Badminton Men's Singles LIVE: रैकेट हाथ से छूटा लक्ष्य का

थोड़ी लय गड़बड़ाती हुई लक्ष्य की...स्कोर फिलहाल 10-10 है...विक्टर ने अच्छी  वापसी की है 0-7 से पिछड़ने के बाद

Lakshya vs Viktor Axelsen Badminton LIVE: बेजा गलती

लक्ष्य का उतावलापन भारी पड़ रहा है...जोश मे बेजा गलतियां हो रही हैं....स्कोर हो गया 8-6 

Lakshya vs Viktor Axelsen Badminton LIVE: विक्टर की वापसी

सात प्वाइंट गंवाने के बाद विक्टर ने खाता खोला और स्कोर हो गया है 7-3

Lakshya vs Viktor Axelsen LIVE Updates: दूसरे गेम में लक्ष्य बढ़त पर

लक्ष्य ने दूसरे गेम में जल्द ही 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है...

Lakshya vs Viktor Axelsen LIVE Updates: पहला गेम विक्टर के नाम

तीन गेम प्वाइंट गंवाते हुए लक्ष्य पहला गेम हार गए..विक्टर 22-20से जीते

Lakshya vs Viktor Axelsen LIVE Updates: तीसरी बार गेम प्वाइंट पर

लक्ष्य ने दो गेम प्वाइंट गंवाए....मुकाबला जारी है..

Lakshya vs Viktor Axelsen LIVE Updates: गेम प्वाइंट पर लक्ष्य

स्मैश शानदार जारी है...गेम प्वाइंट हैं लक्ष्य

Lakshya vs Viktor Axelsen LIVE Updates: तीन प्वाइंट गंवाए लक्ष्य ने

पांच अंक ही बढ़त पर रहने के बाद लक्ष्य ने तीन प्वाइंट गंवा दिए..आखिरी रिटर्न नेट पर फंसा ..स्कोर रह गया 18-16

Lakshya vs Viktor Axelsen LIVE Score: फिर 5 अंक की बढ़त पर

विक्टर तनाव में हैं...बिखरे से दिख रहे हैं...तो लक्ष्य को पता है कि खाली जगह कहा हैं...बेहतरीन रिटर्न और स्कोर 18-13 हुआ

Lakshya vs Viktor Axelsen LIVE Updates: एक्सलसन की गलतियां पर गलतियां

डेनमार्क के विश्व नंबर दो खिलाड़ी ब्रेक के बाद बेजा गलतियां कर रहे हैं..कई गलतियां...अनुमान में भी गलती...नतीजा लक्ष्य 15-10 की बढ़त पर. यह रैली 43 शॉट तक चली...बाजी विक्टर के हाथ लगी

Lakshya vs Viktor Axelsen Badminton LIVE: फिर से बेहतरीन स्मैश लक्ष्य का

बेहतरीन मुकाबला जारी है..पिछले मैचों की तुलना में इस बार लक्ष्य के स्मैश अच्छे दिख रहे हैं...और बढ़त हो गई है लक्ष्य 11-9 की..

Lakshya vs Viktor Axelsen Badminton LIVE: फिर आगे हुए लक्ष्य

लक्ष्य का बेहतरीन स्मैश...तेज प्रहार..और  विक्टर के दायीं ओर गिरा..स्पेस खाली था...प्वाइंट मिला..8-7 की बढ़त पर लक्ष्य..हालांकि, स्कोर फिर बराबर हो गया

Lakshya vs Viktor Axelsen Badminton LIVE: फिर आगे हुए लक्ष्य

लक्ष्य का बेहतरीन स्मैश...तेज प्रहार..और  विक्टर के दायीं ओर गिरा..स्पेस खाली था...प्वाइंट मिला..8-7 की बढ़त पर लक्ष्य..हालांकि, स्कोर फिर बराबर हो गया

Lakshya vs Viktor Axelsen Badminton LIVE: लक्ष्य बढ़त र

गेम 6-6 की बराबरी पर रहने के लक्ष्य पहली पार 7-6 की बढ़त ली...लेकिन विक्टर ने फिर से गेम 7-7 कर दिया है..बेहतरीन मुकाबला

Lakshya vs Viktor Axelsen Badminton LIVE: लक्ष्य का मैच शुरू

टॉस जीतने के बाद साइड चुनने के बाद पहला गेम शुरू हो गया है...शुरआत तीन प्वाइटं गंवाने के बाद लक्ष्य ने वापसी की है...और लक्ष्य ने वापसी करते हए स्कोर 5-5 कर  दिया है

Lakshya vs Viktor Axelsen LIVE Updates: क्वार्टर फाइनल में जीत के बाद लक्ष्य सेन ने कही ये बात

क्वार्टर फाइनल में जीत के बाद लक्ष्य सेन ने कहा,"यह ऐसा ही कुछ था जिसका मैने सपना देखा था. बहुत अच्छा लग रहा है." उन्होंने कहा,"अभी बहुत काम बाकी है. अब असली परीक्षा है. मेरे पास 48 घंटे का समय है जिसमें अगले मैच की तैयारी करनी है. मुझे अपना शत प्रतिशत देना है."

Lakshya vs Viktor Axelsen LIVE Score: लक्ष्य सेन के पास बड़ा मौका

एक्सेलसन ने इस सत्र में केवल एक खिताब मलेशिया मास्टर्स के रूप में जीता है. जून के शुरू में सिंगापुर ओपन के दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी जिसके कारण उन्हें इंडोनेशिया ओपन से हटना पड़ा था. दूसरी तरफ सेन अभी अपने करियर में सबसे फिट नजर आ रहे हैं. उनका रक्षण शानदार है क्योंकि उन्होंने कोर्ट को अच्छी तरह से कवर किया है. एक्सेलसन को प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में बाई मिली थी. क्वार्टर फ़ाइनल में उन्होंने सिंगापुर के पूर्व विश्व चैंपियन लोह कीन यू को हराया. डेनमार्क का यह खिलाड़ी अपने तीखे स्मैश के लिए जाना जाता है और सेन को धैर्य से उनका सामना करना होगा. सेन के पास ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने का यह बेहतरीन मौका है. अगर वह एक्सेलसन से पार पाने में नाकाम रहते हैं तो उन्हें फिर कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करनी होगी.

Lakshya vs Viktor Axelsen LIVE Score: एक्सेलसन से पार पाना नहीं आसां

डेनमार्क के ओडेंस के रहने वाले इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक और रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. वह 2017 और 2022 में विश्व चैंपियन रहे. उनके नाम पर 2016 में थॉमस कप की जीत शामिल है. इसके अलावा उन्होंने कई बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर और सुपर सीरीज खिताब जीते हैं. यही नहीं वह दिसंबर 2021 से जून 2024 तक विश्व के नंबर एक खिलाड़ी भी रहे. विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता सेन को डेनमार्क के खिलाड़ी से अभी तक सात बार हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने एक्सेलसन को केवल एक बार 2022 में जर्मन ओपन में हराया था.

Lakshya vs Viktor Axelsen: लक्ष्य सेन आखिरी उम्मीद

बैडमिंटन से भारत को पदक की उम्मीद थी, लेकिन पीवी सिंधु और सात्विक-चिराग की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा...यह दोनों पदक के बड़े दावेदार थे, लेकिन क्वार्टर फाइनल में इन दोनों को मिली हार से भारत को निराशा हुई है...ऐसे में अब केवल लक्ष्य सेन से उम्मीद है...

Badminton Men's Singles LIVE: लक्ष्य सेन के पास बड़ा मौका

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...आज भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन के मेंस सिंग्ल्स के सेमीफाइनल में विक्टर एक्सेलसन से भिड़ेंगे...लक्ष्य सेन अगर आज जीत जाते हैं तो वह फाइनल में पहुंच जाएंगे...उनका मेडल कंफर्म हो जाएगा...लक्ष्य सेन की जीत कई मायनों में खास होगी...आज तक कोई भी बैडमिंटन स्टार मेंस इवेंट में पदक नहीं जीत पाया है...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Paralympics 2024: कुछ ऐसे भारत ने साल 1972 से 2024 तक किया प्रदर्शन में सुधार, अब पेरिस में सेट कर दिया नया मानक
Lakshya Sen vs Viktor Axelsen: सेमीफाइनल में सीधे गेमों में हारे लक्ष्य सेन, अब कांस्य पदक के लिए खेलेंगे
Neeraj Chopra Wins Silver Medal PM Narendra Modi Defense Minister Rajnath Singh these leaders of country congratulated Golden Boy
Next Article
पीएम मोदी से लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तक, इतिहास रचने के बाद नीरज चोपड़ा को मिल रही है जमकर बधाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com