विज्ञापन
1 month ago

Paris Olympics 2024 Day 8: भारत के लिए शानिवार का दिन निराशा भरा रहा है, जहां एक तरफ दिन में मनु भाकर चौथे स्थान पर रहने के बाद ओलंपिक में अपनी पदकों की हैट्रिक लगाने सेे चूक गईं तो दिन के आखिरी इवेंट में निशांत की हार से भारत के हाथ से एक और मेडल फिसल गया. हालांकि, निशांत की हार फैंस को पच नहीं रही हैं और लोग सोशल मीडिया पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. वहीं तींरदाजी में दीपिका कुमारी को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही तीरंदाजी में भारत का सफर समाप्त हुआ.

यहां पढ़ें पेरिस ओलंपिक की पूरी कवरेज | यहां देखें आज जा पूरा शेड्यूल | यहां देखें मैडल टैली

Here are the updates of Olympics 2024 Day Eight

निशांत को मिली हार...मुक्केबाजी में एक और पदक हाथ से फिसला..निशांत को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा है...

Nishant Dev vs Marco Alonso Alvarez Live:

अभी एक मिनट से अधिक का समय बाकी है और निशांत की बॉडी लैंग्वेंज बता रही है कि वह जीत रहे हैं...निशांत आखिरी के मिनट में अपना पूरा जोर लगाना चाहेंगे...निशांत ने तीसरे राउंड में शानदार डिफेंस दिखाया है...निशांत जो पहले दो राउंड में डिफेंस में वीक दिख रहे थे..उन्होंने तीसरे राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया है...

Nishant Dev vs Marco Alonso Alvarez Live:

आखिरी और अहम तीन मिनट...निशांत की कोशिश जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी...निशांत अगर आज जीत दर्ज करते हैं तो वह इतिहास रच देंगे...निशांत ने तीसरे राउंड में कुछ दमदार पंच लगाए हैं और अच्छा डिफेंस भी किया है...

Nishant Dev vs Marco Alonso Alvarez Live: दूसरा राउंड में भी निशांत का दबदबा

निशांत दूसरे राउंड में भी अपना दबदबा बनाए हुए हैं...उन्होंने दूसरे राउंड में कुछ अच्छे मुक्के लगाए हैं...मार्को वेरडे ने भी कुछ मौकों पर निशांत के चेहरे पर मुक्के लगाने में सफलता पाई है...अभी तक निशांत का डिफेंस वीक दिख रहा है...लेकिन उनका अटैक काफी बेहतरीन है...लेकिन दूसरे राउंड में उनका अटैक भी कमजोर रहा..निशांत दूसरा राउंड 2-3 से हारे...

Nishant Dev vs Marco Alonso Alvarez Live: शुरू हुआ निशांत का मैच

शुरू हुआ निशांत का मैच...पहले राउंड में निशांत ने अपने विरोधी को कुछ अच्छे मुक्के जरुर लगाएं हैं...हालांकि, अभी तक मार्को वेरडे उन पर भारी दिख रहे हैं...निशांत के नाम रहा पहला राउंड...चार जजों ने पहले राउंड में निशांत को 10 अंक दिए हैं, जबकि एक जज ने मार्को वेरडे को 10 अंक दिए हैं...निशांत ने 4-1 से पहला राउंड जीता...

Nishant Dev vs Marco Alonso Alvarez Live: बस शुरू होने वाला है मैच

यह मुकाबला बस थोड़ी देर शुरू होने वाला है...निशांत कुछ ही देर में एक्शन में होंगे...तीन राउंड होंगे...तीन मिनट का एक राउंड होगा...

Nishant Dev vs Marco Alonso Alvarez Live: क्या निशांत रचेंगे इतिहास

निशांत देव का सामना मैक्सिको के मार्को वेरडे से है...यह मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है...71 किलोग्राम वर्म का मुकाबला है...निकहत को हार का सामना करना पड़ा था...ऐसे में आज निशांत देव से उम्मीद है...अगर निशांत आज जीतते हैं तो उनका मुकाबला 7 अगस्त को होगा...भारत के लिए 1980 से लेकर अभी तक सिर्फ विजेंद्र सिंह ही एकमात्र ऐसे मुक्केबाज हैं जिन्हें ओलंपिक के इतिहास में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सफलता मिली है...आज क्या निशांत यह कारनामा दोहरा पाएंगे....बता दें, निशांत को दूसरा विजेंद्र माना जा रहा है...

Nishant Dev vs Marco Alonso Alvarez Live: निशांत की नजरें मेडल पर...

थोड़ी देर में शुरू होगा निशांत का मुकाबला, जीते तो भारत का एक और मेडल होगा कंफर्म...निशांत का क्वार्टर फाइनल मुकाबला है...मुक्केबाजी में सेमीफाइनल में पहुंचने पर मेडल कंफर्म होता है...

Imane Khelif vs Anna Luca Hamori Live: इमान खलीफ सेमीफाइनल में, मेडल हुआ कंफर्म

जेंडर विवाद के बीच इमान खलीफ सेमीफाइनल में, मेडल हुआ कंफर्म...हंगरी की अन्ना लुका हमोरी ने जरुर मुकाबला किया है...लेकिन पांचों जजों ने इमान खलीफ के पक्ष में फैसला सुनाया है...

Imane Khelif vs Anna Luca Hamori Live: एक बार फिर 'पुरुष' का महिला से सामना

इमना खलीफ का हंगरी की अन्ना लुका हमोरी के खिलाफ मैच शुरू हो चुका है...इमान ने शुरू के दोनों राउंड अपने नाम किए हैं...अल्जीरियाई बॉक्सर इमाने ख़लीफ़ के पक्ष में पांचों जजों ने फैसला सुनाया है...हंगरी का मुक्केबाज कड़ी टक्कर दे रही हैं और उसे कुछ चोटें भी लगी हैं...

Paris 2024 Skeet Women's Qualification Live: स्कीट वुमेंस क्वालिफिकेशन

भारतीय निशानेबाज महेश्वरी चौहान आठवें स्थान पर चल रही हैं...महेश्वरी ने पहले राउंड में 23, दूसरे राउंड में 24 और तीसरे राउंड में 24 का स्कोर किया है...महेश्वरी चौहान अगर अगले दो राउंड में टॉप-6 में फिनिश करती हैं तो वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी...भारत को उनसे उम्मीदे होंगी...दूसरी तरफ राइजा ढिल्लों ने पहले राउंड में 21, दूसरे राउंड में 22 और तीसरे राउंड में 23 का स्कोर किया है...वह अभी 25वें स्थान पर चल रही हैं...

Paris 2024 Skeet Men's Qualification Live: स्कीट मैंस क्वालिफिकेशन

भारतीय निशानेबाज अनंतजीत सिंह नरूका शनिवार को क्वालीफिकेशन के दूसरे दिन भी निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक खेलों की पुरुष स्कीट स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे. शनिवार को पांच सीरीज के क्वालीफिकेशन की अंतिम दो सीरीज हुई. अनंतजीत 25-25 शॉट की पांच सीरीज में 23, 22, 23, 24, 24 अंक से कुल 116 अंक जुटाकर 30 निशानेबाजों में 24वें स्थान पर रहे. शीर्ष छह निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई. अमेरिका के कोनर लिन प्रिंस, चीनी ताइपे के मेंग युआन ली और इटली के तमारो कसांद्रो ने 125 अंक में से समान 124 अंक जुटाए. शूट ऑफ के बाद इन तीनों ने क्वालीफिकेशन में क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.

Deepika Kumari vs Suhyeon Nam Live: तीरंदाज दीपिका कुमारी को क्वार्टर फाइनल में मिली हार

तीरंदाज दीपिका कुमारी को क्वार्टर फाइनल में मिली हार...दीपिका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पांचवें और आखिरी सेट में जीत दर्ज करनी थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं...दीपिका को हार मिली है...दीपिका ने पांचवें सेट में 9,9,9 का टारगेट हिट किया जबकि सुहियोन मान ने 10,9,10 का टारगेट हिट किया...दीपिका 4-6 से हारकर बाहर हुईं और इसी के साथ तीरंदाजी में भारत का सफर समाप्त हुआ...तीरंदाजी में भारत अभी तक एक भी पदक नहीं जीत पाया है...

Deepika Kumari vs Suhyeon Nam Live: दीपिका ने गंवाया चौथा सेट

दीपिका को चौथे सेट में हार का सामना करना पड़ा है...दीपिका ने चौथे सेट में 10,7,10 का टारगेट हिट किया...सुहियोन नाम ने चौथे सेट में 10,9,10 का टारगेट हिट किया...स्कोर अब 4-4 से बराबर...अगर दीपिका अगल सेट जीतती हैं तो वह सेमीफाइनल में होंगी...

Deepika Kumari vs Suhyeon Nam Live: तीसरा सेट दीपिका के नाम

दीपिका ने तीसरा सेट अपने नाम किया...अब स्कोर 4-2 हुआ...दीपिका ने तीसरे सेट में 10,9,10 का टारगेट हिट किया...सुहियोन नाम ने तीसरे सेट में 10,9,9 का टारगेट हिट किया...दीपिका का कुल स्कोर 29 का रहा था, जबकि सुहियोन नाम  का कुल स्कोर 28 का रहा...दीपिका अगर अगले दो सेट जीत जाती हैं तो वह सेमीफाइनल में होंगी...

Deepika Kumari vs Suhyeon Nam Live: दीपिका ने गंवाया दूसरा सेट

दीपिका कुमारी ने दूसरा सेट गंवाया...दीपिका ने दूसरे सेट में 10,6,9 का टारगेट हिट किया...उनका कुल स्कोर 25 का रहा, जबकि कोरियाई तीरंदाज ने 9,10,9 का टारगेट हिट किया...सुहियोन नाम का कुल स्कोर 28 का रहा...स्कोर 2-2 से बराबर हुआ...

Deepika Kumari vs Suhyeon Nam Live: पहला सेट दीपिका के नाम

दीपिका कुमारी ने पहला सेट अपने नाम किया है...दीपिका ने पहला सेट में 9,10,9 का टारगेट हिट किया था, जबकि कोरियाई तीरंदाज सुहियोन नाम ने 10,8,8 का टारगेट हिट किया...दीपिका 2-0 से आगे हैं...सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दीपिका को इस सेट में जीत दर्ज करनी होगी..

Deepika Kumari vs Suhyeon Nam Live:

क्वार्टर फाइनल में दीपिका का मुकाबला शुरू हो चुका है...दीपिका का सामना कोरियाई तीरंदाज सुहियोन नाम से है...दीपिका अगर इस मैच को जीतती हैं तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी...

Bhajan Kaur vs Diananda Choirunisa Live: भजन कौर हारीं

भजन कौर को हार मिली है...भजन कौर शूटआउट में हार गईं...डियांडा चोइरूनिसा ने शूटआउट में 9 का टारगेट हिट किया...जबकि भजन को जीत के लिए 10 का हिट करना था, लेकिन उन्होंने 8 का टारगेट हिट किया...

Bhajan Kaur vs Diananda Choirunisa Live: शूटआउट से होगा विजेता का फैसला

भजन कौर और डियांडा चोइरूनिसा के बीच हो रहा प्री-क्वार्टर फाइनल मैच शूटआउट में गया ...पांचवां सेट ड्रा हुआ...ऐसे में स्कोर 5-5 से बराबर हुआ...अब जो भी खिलाड़ी रिंग से पास 10 का शॉट लेगा...वो विजेता होगा..यानी बुल्स आई मारना होगा...जीतने के लिए...भजन ने पांचवें सेट में 9,8,10 का टारगेट हिट किया है...जबकि चोइरूनिसा ने पांचवें सेट में 9,8,9 का टारगेट किया है...

Bhajan Kaur vs Diananda Choirunisa Live: चौथा सेट ड्रा हुआ...

चौथा सेट ड्रा हुआ...अगर भजन से अगला सेट जीता हो मुकाबला शूटआउट में जाएगा...भजन को अगला सेट जीतना होगा...क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए...भजन की पूरी कोशिश होगी को अगला सेट जीतें...भजन ने चौथे सेट में 9,10,9 का टारगेट हिट किया है...जबकि चोइरूनिसा ने चौथे सेट में 9,10,9 का टारगेट हिट किया..भजन अभी 3-5 से पीछे हैं...

Bhajan Kaur vs Diananda Choirunisa Live: भजन हारीं तीसरा सेट

भजन कौर एक बार फिर पिछड़ी...उन्हें तीसरे सेट में हार का सामना करना पड़ा है...चोइरूनिसा ने तीसरे सेट में 9,10,9 का टारगेट हिट किया है...उनका कुल स्कोर 28 का रहा...भजन ने तीसरे सेट में 9,8,9 का टारगेट हिट किया है...भजन का कुल स्कोर 26 का रहा...भजन 2-4 से पिछड़ी...अभी दो सेट बाकी हैं और अगले दौर में पहुंचने के लिए भजन को दोनों सेट जीतने होंगे...

Bhajan Kaur vs Diananda Choirunisa Live: भजन ने जीता दूसरा सेट

भजन कौर की वापसी...उन्होंने दूसरा सेट अपने नाम किया...अब स्कोर 2-2 से बराबर....चोइरूनिसा ने दूसरे सेट में 9,9,7 का टारगेट हिट किया...जबकि भजन ने दूसरे सेट में 8,9,10 का टारगेट हिट किया है...भजन के नाम रहा दूसरा सेट...

Bhajan Kaur vs Diananda Choirunisa Live: भजन पहला सेट हारीं

भजन कौर का सामना इंडोनेशिया की डियांडा चोइरूनिसा से है...भजन अगर प्री-क्वार्टर फाइनल जीतती हैं तो वह क्वार्टर फाइनल में दीपिका कुमारी से भिड़ेगी...हालांकि, भजन कौर को पहले सेट में हार का सामना करना पड़ा है...भजन कौर ने पहले सेट में 8,10,10 का टारगेट हिट किया है...जबकि चोइरूनिसा ने 10,9,10 का टारगेट हिट किया है...पहला सेट इंडोनेशिया के खिलाड़ी के नाम रहा...

Deepika Kumari vs Michelle Kroppen Live: दीपिका क्वार्टर फाइनल में

दीपिका क्वार्टर फाइनल में....पांचवां सेट ड्रा हुआ...ऐसे में दीपिका 6-4 से क्वार्टर फाइनल में पहुंची...दीपिका ने आखिरी सेट में 8,10,9 का टारगेट हिट किया...जबकि मिशेले क्रोपेन ने 9,9,9 का टारगेट हिट किया...पांचवां सेट ड्रा पर समाप्त हुआ...ऐसे में दीपिका 6-4 से क्वार्टर फाइनल में पहुंची...आज इस इवेंट का मेडल राउंड होगा...ऐसे में थोड़ी देर बार फिर दीपिका एक्शन में दिखेंगी...बने रहिए हमारे साथ...अब भजन कौर का मुकाबला शुरू होगा...

Deepika Kumari vs Michelle Kroppen Live: दीपिका को चौथे सेट में मिली हार

दीपिका को चौथे सेट में हार का सामना करना पड़ा है...दीपिका ने चौथे सेट में 8,10,9 का टारगेट हिट किया है...जबकि मिशेले क्रोपेन ने 9,10,10 का टारगेट हिट किया है...अगर दीपिका को अगले सेट में हार मिलती है तो गेम शूटआउट में जाएगा...लेकिन अगर गेम ड्रा हुआ या दीपिका जीती तो दीपिका क्वार्टर फाइनल में होंगी...

Deepika Kumari vs Michelle Kroppen Live: तीसरा सेट दीपिका के नाम

दीपिका ने तीसरा सेट अपने नाम किया है....दीपिका 5-1 से आगे हैं...मिशेले क्रोपेन ने तीसरे सेट में 7,9,9 का टारगेट हिट किया है...जबकि दीपिका ने तीसरे सेट में 7,10,9 का टारगेट हिट किया है...दीपिका का कुल स्कोर 26 का रहा...मिशेले क्रोपेन का कुल स्कोर 25 का रहा...दीपिका 5-1 से आगे...

Deepika Kumari vs Michelle Kroppen Live: दूसरा सेट ड्रा

दूसरा सेट ड्रा रहा...दीपिका ने दूसरे सेट में 10,8,9 का टारगेट हिट किया है...मिशेले क्रोपेन ने दूसरे सेट में 9,9,9 का टारगेट हिट किया है...दीपिका और मिशेले क्रोपेन का कुल स्कोर 27 का रहा...दोनों को एक-एक अंक दिया गया...दीपिका अभी 3-1 से आगे हैं...

Deepika Kumari vs Michelle Kroppen Live: दीपिका के नाम रहा पहला सेट

पहला सेट रहा दीपिका के नाम...दीपिका ने पहले सेट में 9,9,9 का टारगेट हिट किया है...जबकि उनकी जर्मनी की प्रतिद्वंदी मिशेले क्रोपेन ने पहले सेट में 6,9,9 का टारगेट हिट किया...दीपिका का कुल स्कोर 27 रहा, जबकि मिशेले क्रोपेन का कुल स्कोर 24 का रहा...दीपिका 2-0 से आगे...

Deepika Kumari Live:

तीरंदाज दीपिका कुमारी का मुकाबला शुरू हुआ...प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका सामना जर्मनी की मिशेले क्रोपेन से है....दीपिका की नजरें जीत के साथ अगले दौर में पहुंचने पर...

Paris Olympics 2024 Day 8 India LIVE: यांग जिन ने गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा

25 मीटर पिस्टल फाइनल में कोरिया की यांग जिन ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया है.

Manu Bhaker LIVE: 'हैट्रिक' लगाने से चूकीं मनु भाकर, चौथे पायदान पर रहते हुए सफर हुआ खत्म

25 मीटर पिस्टल फाइनल में पदक हासिल करने से मनु भाकर चूक गई हैं. उनका सफर यहां चौथे स्थान पर रहते हुए खत्म हुआ है.

Manu Bhaker LIVE: 26 शॉट्स हुए पूरे

7वीं सीरीज के बाद महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फाइनल में मनु भाकर दूसरे पायदान पर काबिज हैं. मुकाबले के अबतक कुल 26 शॉट्स लग चुके हैं.

Manu Bhaker LIVE: दूसरे पायदान पर पहुंची मनु

6ठी सीरीज के बाद मनु भाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं. उनके खाते में 22 अंक हैं. 

Manu Bhaker LIVE: टॉप-3 में मनु की वापसी

मनु भाकर का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. 5वीं सीरीज में उन्होंने 5 शॉट लगाकर टॉप-3 में बेहतरीन वापसी की है. 

Paris Olympics 2024 Day 8 India LIVE: तीसरे स्थान पर मनु

दूसरी सीरीज में मनु ने मारी बाजी, पांच में से चार शॉट निशाने पर रहे. दूसरी सीरीज के बाद मनु तीसरे नंबर पर स्थित हैं.

Olympics 2024: मनु भाकर का मुकाबला हुआ शुरू, गोल्ड की उम्मीद!

Paris Olympics 2024 Day 8 India LIVE: मनु भाकर का मुकाबला शुरू हो गया है. वह महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फाइनल में चुनौती पेश कर रही हैं. देश को आज उनसे एक और पदक की उम्मीद है.

Olympics 2024: रायजा 13वें पायदान पर

Paris Olympics 2024 Day 8 India LIVE: 11 शॉट में से 10 शॉट लगाकर रायजा 13वें पायदान पर काबिज हैं. माहेश्वरी अपनी पारी का इंतजार कर रही हैं. 

Olympics 2024: गोल्फ के साथ 8वें दिन का हुआ आगाज

Paris Olympics 2024 Day 8 India LIVE: भारत के नजरिए से पेरिस ओलंपिक 2024 के 8वें दिन का आगाज हो चुका है. पुरुषों की व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले गोल्फ इवेंट में गगनजीत और शुभंकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Olympics 2024: दीपिका कुमारी का मुकाबला मिशेल के साथ

Paris Olympics 2024 Day 8 India LIVE: तीरंदाजी में दीपिका कुमारी भी आज एक्शन में नजर आने वाली हैं. उनका मुकाबला महिला व्यक्तिगत 1/8 एलिमिनेशन राउंड में मिशेल से होगा.

Olympics 2024: रेइजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान किस्मत ताल ठोकने के लिए तैयार

Paris Olympics 2024 Day 8 India LIVE: 8वें दिन भारत का पहला मुकाबला निशानेबाजी में है. 12.30 बजे महिला स्कीट शूटिंग क्वालिफिकेशन राउंड में रेइजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान अपनी किस्मत आजमाएंगी.

Olympics 2024: नमस्कार!

Paris Olympics 2024 Day 8 India LIVE: नमस्कार! पेरिस ओलंपिक 2024 के 8वें दिन का आगाज हो चुका है. देश वासियों को मनु भाकर से एक और पदक की आस है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Asian Champions Trophy: भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में किया प्रवेश
Paris Olympics 2024 Day 8: क्वार्टर फाइनल में हारे निशांत, भारत के हाथ से फिसला एक और पदक
India at Paris 2024 Olympics, Day 13: Neeraj Chopra, Indian Hockey Team Semifinal, Aman Sehrawat, Wrestling, Hockey, Athletics Match Result and Updates
Next Article
Olympics 2024 Updates, Day 13 India: नीरज चोपड़ा को सिल्वर, हॉकी टीम को ब्रॉन्ज, पहलवान अमन सेमीफाइनल में हारे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com