विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2024

Paris Olympic 2024, 3rd August Schedule: मनु से लेकर निशांत तक...8वें दिन दांव पर तीन पदक, इनसे मेडल की उम्मीद, ऐसा है पूरा शेड्यूल

India 3rd August Full Schedule, Paris 2024 Olympics: शानिवार 3 अगस्त को जब मनु भाकर शूटिंग रेंज में उतरेंगी तो देश के करोड़ों लोगों को निगाहें उन पर होंगी.

Paris Olympic 2024, 3rd August Schedule: मनु से लेकर निशांत तक...8वें दिन दांव पर तीन पदक, इनसे मेडल की उम्मीद, ऐसा है पूरा शेड्यूल
Paris Olympics 2024, 3rd August India Schedule: 8वें दिन दांव पर तीन पदक, इनसे मेडल की उम्मीद, ऐसा है पूरा शेड्यूल

India 3rd August Full Schedule, Paris 2024 Olympics: शानिवार 3 अगस्त को जब मनु भाकर शूटिंग रेंज में उतरेंगी तो देश के करोड़ों लोगों को निगाहें उन पर होंगी. मनु की नजरें पेरिस ओलंपिक में रिकॉर्ड तीसरे पदक पर होंगी. मनु भाकर शुक्रवार को हुए 25 मीटर पिस्टल इवेंट में क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रहीं थी. दूसरी तरफ भारत को शानिवार देर रात मुक्केबाज निशांत देव से भी पदक की उम्मीद होगी, जो क्वार्टर फाइनल में  मैक्सिको  के मार्को वेरडे का सामना करेंगे. बता दें,  निशांत देव जैसे ही क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करेंगे, वैसे ही वो भारत के लिए एक और पदक पक्का कर देंगे. क्योंकि मुक्केबाजी में सेमीफाइनल में पहुंचने पर मेडल कंफर्म होता है. इसके अलावा शानिवार को एक बार फिर भारत बनाम भारत का मुकाबला देखने को मिल सकता है. महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी और भजन कौर प्री क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करती हैं तो दोनों ही क्वार्टर फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. वहीं भारत को शानिवार को महिला तीरंदाजों से भी पदक की उम्मीद होगी. शानिवार को ही वुमेंस सिंग्लस तीरंदाजी का मेडल इवेंट हैं और इन दोनों में से किसी एक के पास  भारत के लिए मेडल जीतने का मौका होगा.

शानिवार 3 अगस्त पेरिस ओलंपिक का 8वां दिन, भारत का पूरा शेड्यूल

दोपहर 12.30 निशानेबाजी : महिला स्कीट क्वालीफिकेशन (पहला दिन), रेइजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान हिस्सा लेंगी.

दोपहर 1:00 बजे निशानेबाजी: महिला 25 मीटर पिस्टल फाइनल, मनु भाकर

दोपहर 1:52 बजे तीरंदाजी : महिला व्यक्तिगत प्री-क्वार्टर फाइनल, दीपिका कुमारी बनाम मिशेले क्रोपेन (जर्मनी)

दोपहर 1:52 बजे तीरंदाजी : महिला व्यक्तिगत प्री-क्वार्टर फाइनल, भजन कौर बनाम डियांडा चोइरूनिसा (इंडोनेशिया)

दोपहर 2:05 बजे पाल नौकायन : महिला डिंगी (रेस पांच ), नेत्रा कुमानन - दोपहर 5 . 55 बजे

दोपहर 3:45 नौकायन: पुरुष डिंगी (रेस पांच ), विष्णु सरवनन

शाम 5:55 बजे, नौकायन : महिलाओं की डिंगी रेस 5 और 6 में नेथरा कुमानन एक्शन में होंगी

शाम 7:03 बजे, नौकायन :  महिला डिंगी (रेस छह ), नेत्रा कुमानन एक बार फिर होंगी एक्शन में

देर रात 12:18 बजे, मुक्केबाजी :  पुरुष वर्ग के 71 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में निशांत देव का सामना मार्को वेरडे से

यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: तीरंदाज धीरज-अंकिता की जोड़ी पदक जीतने से चूकी, लेकिन फिर भी रच दिया इतिहास

यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: पदक से एक कदम दूर लक्ष्य सेन, ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: