विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2022

Para Shooting WC 2022: राहुल जाखड़ के गोल्ड के साथ भारत की पदक तालिका बढ़कर आठ हुई

पेरिस पैरालम्पिक के इस क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में चार दिन में भारत ने कुल आठ मेडल जीते हैं. जिसमें पांच स्वर्ण और तीन रजत पदक हैं.

Para Shooting WC 2022: राहुल जाखड़ के गोल्ड के साथ भारत की पदक तालिका बढ़कर आठ हुई
पैरा निशानेबाजी वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन
नई दिल्ली:

भारतीय पैरा निशानेबाजों ने फ्रांस में चल रहे पैरा निशानेबाजी वर्ल्ड कप (Para Shooting WC 2022) में अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखा जब राहुल जाखड़ (Rahul Jakar) ने पी5 मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल स्टैंडर्ड एसएच1 और टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने भारत की रूबिना फ्रांसिस (Rubina Francis) को हराया. टोक्यो पैरालम्पिक (Tokyo 2020) में मिश्रित 25 मीटर पिस्टल फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे जाखड़ ने पहली तीन सीरीज में 90 प्लस का स्कोर किया और उनका कुल स्कोर 367 सिक्स एक्स रहा. जबकि फ्रांस के इडेन गाएले को कांस्य पदक मिला. 

यह भी पढ़ें: "मुझे नहीं पता कि वो उसे क्यों रोक रहे हैं", पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने Umran Malik के डेब्यू पर कहा

इसके अलावा, जाखड़, दीपेंदर सिंह और आकाश का स्कोर मिलाकर भारत ने पुरुष टीम वर्ग में 1042.12एक्स के साथ स्वर्ण पदक जीता है. फ्रांस दूसरे और पोलैंड तीसरे स्थान पर रहा. 

जाखड़ ने क्रोएशिया 2019 विश्व कप में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था.

चेटियारो विश्व कप में 13 पैरा निशानेबाज भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. पेरिस पैरालम्पिक के इस क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में चार दिन में भारत ने कुल आठ मेडल जीते हैं. जिसमें पांच स्वर्ण और तीन रजत पदक हैं.  

इससे पहले, मनीष नरवाल और रूबीना फ्रांसिस ने बुधवार को विश्व निशानेबाजी पैरा खेल विश्व कप की 10 मीटर पी6 एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक जीता.

मंगलवार को श्रीहर्षा देवाराडी रामाकृष्णा मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल एसएच2 स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतकर पेरिस पैरालंपिक 2024 के लिए कोटा हासिल करने वाले दूसरे भारतीय पैरा निशानेबाज बने थे.

रामाकृष्णा ने फाइनल में 253.1 अंक के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. स्लोवेनिया के फ्रांसेक टिरसेक (252.6) ने रजत जबकि टेंगाय डि ला फोरेस्ट (230.3) ने कांस्य पदक अपने नाम किया. 

यह भी पढ़ें: "मैं भारत से इस गलती की कीमत अदा करवाना चाहता था..", Rassie van der Dussen ने मैच के टर्निंग पॉइंट के बारे में बात की

रामाकृष्णा से पहले मंगलवार को ही टोक्यो 2020 पैरालंपिक चैंपियन अवनी लेखरा ने प्रतियोगिता के पहले दिन विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता था और पेरिस पैरालंपिक कोटा हासिल करने वाली पहली भारतीय पैरा निशानेबाज बनीं थी.

आर2 महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में बीस साल की अवनी ने 250.6 अंक के साथ 249.6 के अपने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर स्वर्ण पदक जीता.

पोलैंड की एमीलिया बाबस्का ने 247.6 अंक के साथ रजत पदक जीता जबकि कांस्य पदक स्वीडन की अना नोर्मन के नाम रहा जिन्होंने 225.6 अंक जुटाए.

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com