टोक्यो ओलंपिक के चैंपियन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गुरुवार को स्टाक्होम में प्रतिष्ठित डायमंड लीग (Diamond League Meet) में 89.94 मीटर के थ्रो के साथ पहली बार पदक जीता. 24 वर्षीय एथलीट ने अपने पहले प्रयास में 89.94 मीटर दूर जेवलीन फेंक कर अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड (Neeraj Chopra Record) को तोड़ दिया. जो उन्होंने पिछले महीने तुर्कु में पावो नुर्मी गेम्स (Paavo Nurmi Games) में 89.30 मीटर फेंक बनाया था. चोपड़ा का थ्रो इस प्रतियोगिता का रिकॉर्ड भी था. इसके बाद ग्रेनाडा के मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स ने अपने तीसरे प्रयास में 90.31 मीटर की दूरी में फेंकते हुए तोड़ा.
इसके बाद चोपड़ा अपने पहले प्रयास से बेहतर थ्रो करने में नाकाम रहे और प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया. उनके अन्य थ्रो 84.37 मीटर, 87.46 मीटर, 84.77 मीटर, 86.67 और 86.84 मीटर के रहे. एंडरसन पीटर्स ने स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर ने अपने पांचवें प्रयास में 89.08 मीटर फेंककर कांस्य पदक जीता.
#NationalRecord Alert 🚨@Neeraj_chopra1 begins his campaign at the 2022 #DiamondLeague with a throw of
— SAI Media (@Media_SAI) June 30, 2022
8️⃣9️⃣.9️⃣4️⃣m 🔥🔥🔥
Setting the new Meet Record, National Record & his Personal Best 🤩🤩 at #StockholmDL
Wow, now that's a great start 🥳🥳
📸 @chiaramontesan2 pic.twitter.com/9c826ANWEe
ये अगस्त 2018 के बाद से चोपड़ा का पहला डायमंड लीग मीट था. पिछली बार भारतीय ने 85.73 मीटर के साथ चौथा स्थान हासिल किया. उन्होंने अब तक कुल सात - तीन 2017 और चार 2018 में डायमंड लीग मिट्स में भाग लिया है. इससे पहले उन्होंने दो बार चौथा स्थान हासिल किया था, जिसमें से एक दोहा में साल 2018 में 87.43 मीटर का थ्रो रहा था.
* वर्ल्ड चैम्पियनशिप में Neeraj Chopra की अगुवाई में अमेरिका जाएगी भारतीय एथलेटिक्स टीम
* जो 90 साल में हो न सका.. क्या ये भारतीय टीम करके दिखाएगी?
* ENG vs IND 5th Test: पीछा कर रहे कैमरामैन से Virat Kohli ने रुक कर किया सवाल, देखें Video
स्वीडन की राजधानी में आयोजित प्रतिष्ठीत एकदिवसीय मीट अगले महीने अमेरिका के यूजीन में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship) से पहले चोपड़ा के लिए सबसे बड़ा टूर्नामेंट था. नीरज चोपड़ा ओलंपिक खेलों में भारत के लिए एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले और फिलहाल इकलौते खिलाड़ी हैं.
नीरज चोपड़ा अमेरिका के यूजीन में 15 से 24 जुलाई तक होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत के 22 सदस्यीय दल की अगुवाई करेंगे. भारतीय टीम में 17 पुरुष और पांच महिला खिलाड़ी हैं. चोपड़ा के अलावा भाला फेंक में रोहित यादव भी टीम में हैं.
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं