Noah Lyles made history: अमेरिकी स्प्रिंटर नोहा लॉयल्स ने पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों (Paris Olympcis 2024) में गुजरे रविवार को इतिहास रच दिया. नोहा पिछले बीस सालों में पुरुषों की 100 मी.फर्राटा में ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमेरिका के पहले एथलीट बन गए. आधुनिक इतिहास में सबसे कम अंतर से रेस जीतने के बाद अब नोहा लॉयल्स की इच्छा है कि उनकी जीत का असर अमेरिका में इस खेल पड़े. वैसे नोहा के सौ मी. फर्राटा रेस रेस जीतने के पीछे की कहानी बहुत ही पीड़ादायक और भावुक कर देने वाली है. सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में इस एथलीट ने खुलासा किया वह कई तरह की समस्याओं जैसे चिंता, अवसाद, डिस्लीक्सिया ( सीखने की अक्षमता है जो आपके मस्तिष्क द्वारा लिखित भाषा को संसाधित करने के तरीके को बाधित करती है. डिस्लेक्सिया से पीड़ित लोगों को पढ़ने और संबंधित कौशल में परेशानी होती है) से गुजर रहे हैं.
I Told You America I Got This! #OlympicChampion pic.twitter.com/boBOZv3650
— Noah Lyles, OLY (@LylesNoah) August 4, 2024
स्वर्ण पदक जीतने के बाद नोहा लॉयल्स ने X पर दिल की बात पोस्ट करते हुए कहा, मैं अस्थमा, एलर्जी, डिस्लीक्सिया, एडीडी (deficit/hyperactivity disorder), चिंता और अवसाद से पीड़ित हूं. लेकिन मैं आपसे कहूंगा कि तो आपके पास होता है, वह यह नहीं बयां करता है कि आप क्या हो बन सकते हो. आप क्यों नहीं!"
NOAH LYLES IS THE MEN'S 100M OLYMPIC CHAMPION! 🇺🇸 pic.twitter.com/QpanU1b131
— The Olympic Games (@Olympics) August 4, 2024
बता दें कि 27 साल के लॉयल्स ने लगातार इस बात की शिकायत की है कि कैसे अमेरिका में ट्रैंक एंड फील्ड इवेंट्स को कम करके आंका जाता है और उसे पूरा सम्मान नहीं मिलता. एथलीट ने कहा कि अमेरिका में एनबीए और नेशनल फुटबॉल लीग ने देश मे पूरे खेल पर कब्जा सा किया हुआ है. लेकिन ओलंपिक में फर्राटा का स्वर्ण पदक जीतने बाद लॉयल्स ने भरोसा जताया कि उनकी जीत और हाल ही नेट फ्लिक्स पर "स्प्रिंट" की सफलता उनके खेल और स्वयं उनके लिए भुनाने का एक बढ़िया मौका है.
NOAH LYLES - the fastest man in the world
— 𝕭𝖚𝖙𝖈𝖍𝖊𝖗 (@___meMeraj) August 5, 2024
For the first time in history 8 men have broken 10 seconds in a wind-legal race.
This Olympic 100m final is ICONIC ‼️#100M #MalavikaMohanan #Iyer #HappyBirthdayKajol #MadhuriDixit #stockmarketcrash #Sardar2 pic.twitter.com/RxDgsLLDvk
नोहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं हमारे खेल के लिए आए इस मौके से लिए जाने वाले फायदे की योग्यता में निरंतरता देखना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स पर "स्प्रिंट" सीरीज आई और इसने बहुत ही शानदार असर छोड़ा. मैं जानता हूं कि इसके दूसरे सीजन की शूटिंग पहले से ही शुरू हो गई है. वे बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं और हमारे नामों को बाहर ले जा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं