विज्ञापन
5 months ago

Paris Olympics 2024 Day 11: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है. विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं. उन्होंने 50 किलोग्राम महिलाओं की फ्री-स्टाइल 50 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नीलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराया है. विनेश के फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत का पदक पक्का हुआ है. विनेश फोगाट ने दिन में दुनिया को चौंकाते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की गत चैंपियन युई सुसाकी को हराकर इतिहास रचा था. इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराया है. वहीं मंगलवार को भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम अब ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए खेलेंगी. भारतीय टीम का सामना स्पेन से होगा. वहीं भारत के 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने सीजन के सर्वश्रेष्ठ 89.34 मीटर के प्रयास के बाद पुरुषों की भाला फेंक फाइनल में प्रवेश किया. नीरज ने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर का थ्रो किया और वो क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप पर रहे. वहीं भारत के अन्य भाला फेंक स्टार किशोर जेना फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे. दिन में भारत की टेबल टेनिस टीम को राउंड ऑफ 16 में चीन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

यहां पढ़ें आज का पूरा शेड्यूल | यहां देखें मैडल टैली | यहां पढ़ें पेरिस ओलंपिक की पूरी कवरेज

Paris Olympics 2024 Highlights Day 11

Paris Olympics Hockey Live: सेमीफाइनल में हारा भारत

भारत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है...सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को जर्मनी के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है...भारतीय टीम अब ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए खेलेगी...भारतीय टीम ने पूरे मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन किया...लेकिन आखिरी क्वार्टर में जर्मनी ने गोल करने भारत का 44 साल बाद फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया...भारतीय टीम ने आखिरी मिनट में दो प्रयास जरुर किए...लेकिन टीम उन्हें गोल में नहीं बदल पाई...भारतीय टीम आज निराश जरुर होगी...लेकिन उनके पास मेडल जीतने का अभी एक और मौका है...

विनेश ने इतिहास रच दिया है...विनेश ने 5-0 से जीत दर्ज की है...एकतरफा जीत है यह...विनेश ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान हैं...विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है....

Vinesh Phogat Semi-Final Live: आखिरी के 30 सेकेंड....

आखिरी के 30 सेकेंड बचे हैं...विनेश के पास लीड है...विनेश ने जीत दर्ज की....

Vinesh Phogat Semi-Final Live: विनेश के पास 5-0 की लीड

विनेश का शानदार टैकल....युस्नीलिस गुजमैन लोपेज ने पांव पकड़ने का प्रयास किया...विनेश ने इसके बाद शानदार टैकल किया...विनेश को चार अंक मिले हैं...विनेश के पास लीड है...विनेश के पास 5-0 की लीड है...

Vinesh Phogat Semi-Final Live: विनेश 1-0 से आगे

सेमीफाइनल में उनके सामने है युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज....युस्नीलिस गुजमैन लोपेज की कोशिश लगातरा विनेश का पैर पकड़ने पर हैं...उन्होंने कुछ प्रयास जरुर किए हैं...लेकिन  उन्हें सफलता नहीं मिली है...विनेश का डिफेंस अभी तक मजेदार नजर आ रहा है...

Vinesh Phogat Semi-Final Live:

शुरुआती मिनटों में ही विनेश को एक अंक मिला है...विनेश को टेकनिकल तौर पर अंक मिला है...विनेश अभी डिफेंसिव खेल रही हैं...

Vinesh Phogat Semi-Final Live: शुरू हुआ विनेश का मुकाबला

शुरू हुआ विनेश फोगाट का सेमीफाइनल मुकाबला...सेमीफाइनल में उनके सामने है युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज...विनेश जीतीं तो इतिहास रचते हुए भारत के लिए पदक पक्का करेंगी...

Paris Olympics 2024, Vinesh Phogat Live:

ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाले पहलवान
केडी जाधव (पुरुष 52 किग्रा)  
सुशील कुमार - कांस्य - पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती बीजिंग 2008
सुशील कुमार - रजत - पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती लंदन 2012
योगेश्वर दत्त - कांस्य पुरुष 60 किग्रा कुश्ती लंदन 2012
साक्षी मलिक - रियो 2016 में महिलाओं की 58 किग्रा कुश्ती में कांस्य
रवि कुमार दहिया - रजत पुरुष 57 किग्रा कुश्ती टोक्यो 2020
बजरंग पुनिया - कांस्य पुरुष 65 किग्रा कुश्ती टोक्यो 2020

Paris Olympics 2024, Vinesh Phogat Live: विनेश रचेंगी इतिहास

विनेश फोगाट बनाम युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज (क्यूबा) का मुकाबला शुरू होने वाला है...अगर विनेश आज जीत जाती हैं तो वह ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला होंगी...

Paris Olympics 2024, Vinesh Phogat Live:

विनेश फोगाट बनाम युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज (क्यूबा) महिला कुश्ती फ्रीस्टाइल 50 किग्रा सेमीफ़ाइनल मैच चैंप-डी-मार्स एरिना में मैट बी पर 5वां मैच है...इस मैट पर पहला मैच रात 9:45 बजे शुरू होगा... उम्मीद है कि विनेश का मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 10:15 बजे के आसपास खेला जाएगा...

Vinesh Phogat vs Yusneylys Guzman Lopez Live: कौन हैं युस्नेलिस गुजमैन लोपेज

युस्नीलीज़ गुज़मैन लोपेज़ लाइव पैन अमेरिकन गेम्स और पैन अमेरिकन रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता हैं...वह मध्य अमेरिकी और कैरेबियाई खेलों में स्वर्ण सहित तीन बार पदक विजेता भी हैं...

Vinesh Phogat Semifinal Live: कब शुरू होगा मैच

Vinesh Phogat Semifinal Live: थोड़ी देर बार शुरू होगा विनेश का सेमीफाइनल मैच

अब से कुछ ही देर बाद विनेश का फाइनल मुकाबला शुरू होगा...विनेश का सामना सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज से है...विनेश अगर जीत जाती हैं तो भारत का एक और पदक पक्का हो जाएगा...लेकिन अगर विनेश को हार का सामना करना पड़ा तो उनके लिए मुश्किल हो जाएगी...तब वह ब्रॉन्ज मेडल के लिए भिड़ेंगीं...

Indian Hockey Team: फाइनल में इस टीम से होगा सामना

भारतीय हॉकी टीम का सेमीफाइनल मुकाबला जर्मनी के खिलाफ है...टीम इंडिया अगर इस मैच में जीत दर्ज करती है तो वह वह फाइनल में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी...लेकिन अगर भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा तो नीदरलैंड्स फिर ब्रॉन्ज मैडल मैच के लिए स्पेन का सामना करेगी...बता दें, नीदरलैंड्स ने पहले सेमीफाइनल में स्पेन को 4-0 से हराया है...

Vinesh Phogat vs Oksana Livach Live:

विनेश फोगाट ने फ्रीस्टाइल में यूक्रेन की पहलवान ओक्साना लिवाच को 50 किलोग्राम वर्ग में 7-5 से पटखनी देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है...विनेश के पास आज ही भारत के लिए मेडल कंफर्म करने का मौका होगा...

यूक्रेन की ओक्साना लिवाच अपना पूरा जोर लगा रही...विनेश जीत की तरफ हैं...

Vinesh Phogat vs Oksana Livach Live: विनेश जीत की तरफ

आखिरी के कुछ सेकेंड का गेम बचा हुआ है...विनेश अब 5-4 से आगे हैं...विनेश जीत की तरफ है...उन्होंने पहले दौर में जापाना की विश्व चैंपियन को हराया था...विनेश सेमीफाइनल की तरफ...विनेश के 7 अंक हो चुके हैं...

Vinesh Phogat vs Oksana Livach Live:

विनेश जीत की तरफ बढ़ रही हैं...उन्होंने 5-3 की बढ़त बनाई हुई है....दूसरे राउंड में विनेश ने तीन अंक अर्जित किए हैं...जबकि  यूक्रेन की ओक्साना लिवाच ने तीन अंक बटोरे हैं...

Vinesh Phogat vs Oksana Livach Live: पहले दौर में विनेश के पास बढ़त

विनेश फोगाट ने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच के खिलाफ पहले राउंड में दो अंक अर्जित किए हैं...विनेश ने टेकनिकल आधार पर दो अंक हासिल किए हैं...विनेश पहले राउंड के बाद बढ़त बनाई हुई हैं...

Vinesh Phogat vs Oksana Livach Live: विनेश का क्वार्टर फाइनल मैच शुरू...

विनेश फोगाट का सामना क्वार्टर फाइनल मैच में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच से सामना हो रहा है... भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने प्री-क्वार्टर फाइनल में चार बार की विश्व चैंपियन जापान की युई सुसाकी पर 3-2 से उलटफेर भरी जीत दर्ज करने के बाद महिलाओं के फ्रीस्टाइल 50 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है...

Men's Javelin Throw LIVE: पाकिस्तान के नदीम अरशद ने भी किया क्वालीफाई

पाकिस्तान के नदीम अरशद ने 86.59  मीटर की दूरी तक भाला फेंककर सीधे फाइनस के लिए क्वालीफाई कर लिया  है. 

Neeraj Chopra Men's Javelin Throw LIVE- नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर की दूरी फेंक कर फाइनल के लिए क्वलीफाई कर लिया है.  नीरज का यह इस सीजन में यह बेस्ट थ्रो है.  

Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates विनेश फोगाट पहुंची क्वार्टर फाइनल में

विनेश फोगाट ने जापान की मौजूदा चैंपियन युई सुसाकी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. युई को निष्क्रियता के लिए दो अंक दिए जाने के बाद विनेश पूरे मैच में मैच जीतने की कोशिश कर रही थीं, हालांकि, विनेश ने अंतिम सेकंड में मैच का रुख बदल दिया और तकनीकी श्रेष्ठता के कारण एक अतिरिक्त अंक प्राप्त करने से पहले मैच को बराबर कर दिया. 

Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates- व‍िनेश फोगाट जीती, यूई सुसाकी को 3-2

व‍िनेश फोगाट ने राउंड 16 मुकाबले में वर्तमान ओलंपिक की गोल्ड मेडल‍िस्ट जापान की यूई सुसाकी  को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. व‍िनेश फोगाट पहले राउंड में पिछड़ रही थी लेकिन फिर उन्होंने शानदार वापसी कर आखिरी 8 में जगह बना ली है. फोगाट ने अब मेडल की उम्मीद बढ़ा दी है. 

Paris Olympics 2024 Day Live Updates: टेबल टेनिस: मानव ने पहला गेम गंवाया! भारत हारा

मानव ठक्कर को  चीन के वांग चुकिन के खिलाफ पहले गेम में 9-11 से हार गए हैं.टेबल टेनिस में भारत पुरुष टीम स्पर्धा के पहले दौर में ही बाहर हो गई. भारत चीन से 0-3 से हार गया.

Paris Olympics 2024 Day Wrestling Live Updates: व‍िनेश फोगाट एक्शन में

जापान की यूई सुसाकी के साथ भारत की रेसलर विनेश फोगाट 50 किग्रा फ्रीस्टाइल में मुकाबला कर रह हैं.  इस समय विनेश इस मुकाबले में 0-1 से पीछे हैं.

Paris Olympics 2024 Wrestling LIVE Updates, कुछ ही देर में व‍िनेश फोगाट होंगी एक्शन में

 रेसलिंग में व‍िनेश फोगाट से उम्मीद है. कुछ ही में  फोगाट एक्शन में होंगी. विनेश का मुकाबला मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन जापान की यूई सुसाकी से होने वाला है. 

Javelin Throw Live: क‍िशोर जेना का Javelin Throw में क्वाल‍िफाई करना मुश्क‍िल है

Paris Olympics 2024 Live, Table Tennis: : शरत कमल ने अपना मुकाबला गंवा दिया है.

चीन के फैन ज़ेंडॉन्ग के खिलाफ़ पहला गेम जीतने के बावजूद शरत कमल 1-3 से हार गए. अब चीन 2-0 से आगे है और अब मानव ठक्कर का अगला मुकाबला सिंगल्स में होगा, जिसे भारत को इस मुकाबले में बनाए रखने के लिए उसे जीतना ही होगा.

Paris Olympics 2024 Javelin Throw Live, फिनलैंड के केरानेन टोनी ने किया क्वालिफाई

फिनलैंड के केरानेन टोनी  Javelin Throw के फाइनल में पहुंच गए हैं. केरानेन टोनी ने अपने तीसरे प्रयास में 85.27 मीटर की दूरी पर भाला फेंका था. 

Paris Olympics 2024 Javelin Throw Live, क‍िशोर जेना सीधे फाइनल में नहीं कर रहे प्रवेश

जेना ने अपने अंतिम प्रयास में 80.21 का ही थ्रो कर पाए हैं.  लेकिन अपने पहले प्रयास में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए.अभी तक जो स्थिति है, उसके अनुसार वे फाइनल में नहीं जा रहे हैं. अब सारी उम्मीदें मौजूदा चैंपियन नीरज चोपड़ा पर हैं, जो दोपहर 3:20 बजे से एक्शन में होंगे. जेना को अब दूसरे के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.

Paris Olympics 2024 Javelin Throw Live, क‍िशोर जेना आठवें नंबर पर

 क‍िशोर जेना तीसरे प्रयास में 80.21 मीटर का ही थ्रो कर पाए हैं. दूसरा प्रयास उनका फाउल रहा था. फाइनल में प्रवेश के लिए 84 मीटर तक की दूरी तक भाला फेंकना अनिवार्य है. इस समय जेना 9वें पायदान पर फिसल गए हैं. 

Paris Olympics 2024 Javelin Throw Live, केन्या के येगो जूलियस ने भाला फेंक के फाइनल में बनाई जगह

केन्या के येगो जूलियस ने भाला फेंक ग्रुप ए से फाइनल में प्रेवश कर लिया है.  जूलियस ने तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर फाइनल में जगह बना ली है. यह उनका सीजन बेस्ट थ्रो है. 

Men's Javelin Throw LIVE Updates- क‍िशोर जेना का दूसरा प्रयास फाउल रहा है

क‍िशोर जेना का दूसरा प्रयास फाउल हो गया है. जेना के ल‍िए एक और अटैम्प्ट बचा हुआ है. फाइनल के लिए क्वाल‍िफाई करने के ल‍िए 84 मीटर का थ्रो करना अनिवार्य है. किशोर ने अपने पहले अटैम्प्ट में 80.76 मीटर का थ्रो किया था. फिलहाल जेना इस समय सातवें पायदान पर है. 

Paris Olympics 2024 Live, Table Tennis: शरत कमल ने पहला गेम जीता!

अचंता शरत कमल ने चीन के फैन ज़ेंडॉन्ग के खिलाफ़ अपने मैच के पहले गेम में शानदार प्रदर्शन किया.  उन्होंने ओपनर 11-9 से जीतकर उम्मीदें जगाई है. 

Men's Javelin Throw LIVE Updates, भाला फेंक: वेबर जूलियन ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया!

जर्मनी के वेबर जूलियन ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. उन्होंने 87.76 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर फाइनल में जगह बना ली है. 

Men's Javelin Throw LIVE Updates, वडलेज ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

टोक्यो के रजत पदक विजेता जैकब वडलेज ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में  प्रवेश किया कर दिया है,  उन्होंने 85.63 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. 

Paris Olympics 2024 Live,, टेबल टेनिस: मानव, हरमीत हारे!

हरमीत देसाई और मानव ठक्कर चीन के मा लोंग और वांग चुकिन के खिलाफ राउंड ऑफ 16 मुकाबले के पहले मैच में 2-11, 3-11, 7-11 के स्कोर से हार गए हैं. 

Paris Olympics 2024 Day 11, Live Updates: राउंड ऑफ 16 मुकाबले के पहले मैच में मिली हार

हरमीत देसाई और मानव ठक्कर इस राउंड ऑफ 16 मुकाबले के पहले मैच में चीन के मा लोंग और वांग चुक्विन से 2-11, 3-11, 7-11 के स्कोर से हार गए.

Paris Olympics 2024 Day 11, Live Updates: किशोर जेना फिलहाल तीसरे स्थान पर

जर्मनी के वेबर फाइनल के लिए क्वालीफायर. जेना ने अच्छी शुरुआत की, उन्होंने अपने पहले प्रयास में 80.76 मीटर भाला फेंका, वे फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं. इस बीच, जर्मनी के जूलियन वेबर ने 87.76 मीटर के शानदार प्रयास के साथ अपने पहले ही प्रयास में क्वालीफायर कर लिया है.

Paris Olympics 2024 Day 11, Live Updates: Kishore Jena

किशोर कुमार जेना ने ग्रुप ए में पुरुष जेवलिन थ्रो में अपना क्वालीफाइंग अभियान किया शुरू. क्वालीफिकेशन मानक (84 मीटर या उससे अधिक) को पूरा करने वाले सभी एथलीट या कम से कम 12 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले (क्यू) फाइनल में पहुंचेंगे. कुछ घंटों बाद नीरज चोपड़ा भी इसी स्पर्धा में भाग लेंगे.

Paris Olympics 2024 Day 11, Live Updates: तीसरे गेम में भी चीन के मा लोंग और वांग लुकिन को शुरुआती बढ़त है

पहले 11-2, उसके बाद 11-3, चीन के मा लोंग और वांग लुकिन पूरी तरह से हावी रहे हैं. भारत के हरमीत देसाई और मानव ठक्कर के खिलाफ तीसरे गेम में भी उनकी शुरुआती बढ़त है. यह भारतीय जोड़ी के लिए एक कठिन साबित हो रही है.

Paris Olympics 2024 Day 11, Live Updates: मा लोंग और वांग लुकिन ने पहला सेट 11-2 से जीता

मा लोंग और वांग लुकिन ने हरमीत और मानव पर पूरी ताकत से खेला है और पहला सेट 11-2 से जीत लिया है.

हरमीत देसाई और मानव ठक्कर का डबल्स मुक़ाबला मा लोंग और वांग चुकिन के बीच जारी. स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदारों के खिलाफ़ भारत के लिए यह एक मुश्किल मुक़ाबला.

Paris Olympics 2024 Day 11, Live Updates:

भारतीय पुरुष हॉकी टीम देश के लिए पदक पक्का करने से एक जीत दूर है. हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम सेमीफाइनल में जर्मनी से भिड़ेगी. आज जीत से पुरुष हॉकी टीम के लिए ओलंपिक में लगातार दो पदक पक्के हो जाएंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com