विज्ञापन
6 months ago

India vs Germany Hockey Semi-final: पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल पर नजरें गड़ाए बैठी भारतीय हॉकी फैंस और टीम का सपना तब चूर हो गया, जब मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले मे विश्व चैंपियन जर्मनी ने टीम हरमनप्रीत को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. यूं तो भारतीय टम ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरी पलों में सबसे बड़ी जरुरते के समय भारतीय मौके को भुनाने से चूक गए. और जर्मनी ने मुकाबला 3-2 से अपने नाम कर लिया. अब भारत टीम कांस्य पदक के लिए जोर आजमाइश करेगी

पहला क्वार्टर भारत के नाम

खेल के सातवें मिनट में गोल दागकर भारत ने बढ़त हासिल कर ली है. खेल के सातवें मिनट में भारत को जर्मन डिफेंडरों की गलती से एक के एक लगातार चार पेनल्टी कॉर्नर मिले. और चौथे पर हरमनप्रीत ने ड्रैग फ्लिक से गोल दागकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया. कुल मिलाकर पहला क्वार्टर भारत के रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने अटैकिंग हॉकी को वरीयता दी. इसका पूरा फायदा मिला, तो भाग्य ने भी मदद की. नतीजन भारत पहले क्वार्टर की समाप्ति पर 1-0 की बढ़त पर था.

दूसरा क्वार्टर: जर्मनी 2-1 की बढ़त पर

दूसरे क्वार्टर में तीन मिनट ही गुजरे थे कि जर्मनी को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला. और इसे उसने गोल में बदलकर स्कोर 1-1 कर दिया. उसकी तरफ से यह गोल पेइलट ने किया. खेल के 27वें मिनट में जर्मनी को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला. डिफेंडर के पैर से टकराई, तो रिव्यू से पेनल्टी स्ट्रोक में बदल गया. और जर्मनी ने गोल दागकर स्कोर को 2-1 कर दिया.

तीसरा क्वार्टर: पेनल्टी कॉर्नर से भारत ने की बराबरी 

हॉफ टाइम का खेल शुरू होने के तुरंत बाद ही 31वें मिनट मे भारत को बैक-टू-बैक दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन जर्मन गोलची ने बेहतरीन बचाव करते हुए दोनों को ही गला दिया. बराबरी करने का मौका हाथ से शुरुआत में निकल गया. तीन मिनट  बाद ही भारत को 34वें मिनट में  एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन यह भी गोल में तब्दील नहीं हो सका. लेकिन खेल के 36वें मिनट में फिर से मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत ने स्कोर 2-2 की बराबरी पर ला दिया.

चौथा क्वार्टर: मौके पर चूके भारतीय

खेल के आखिरी क्वार्टर की शुरुआत में ही 46वें मिनट में जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन तारीफ करनी होगी संजय की...आखिरी पलों में स्टिक अड़ा कर रर के गोल को टाल दिया. खेल के 52वें मिनट में जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन पिछले कुछ पलों में बेहतरीन बचाव करने वाले श्रीजेश और भारतीय डिफेंडरों ने इसे बेकार कर दिया.

खेल के 54वें मिनट में जर्मनी को गोल करने में कामयाबी मिली और भारत 2-3 से पिछड़ गया. लेफ्ट फ्लैंक से मिली मदद र मिल्टकाउ ने गोल किया. श्रीजेश उदास हो गए क्योंकि यहां से छह मिनट बाकी थे. मैच के आखिरी पलों में भारत को मैच को बराबर करने का मौका मिला था, लेकिन इस मौके को भारतीय नहीं भुना सके. और इसी के साथ ही विश्व चैंपियन जर्मनी ने 3-2 से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
 

India vs Germany Men's Hockey Semi-final, Paris Olympics 2024 LIVE Updates From Yves-du-Manoir Stadium - 1

IND vs GER LIVE Score: जर्मनी फाइनल में

आखिरी पलों में भारतीय मिले मौके को गोल में तब्दील नहीं कर सके...सेमीफाइनल में टीम इंडिया 2-3 से हारकर बाहर हो गई..अब भारतीय कांस्य पदक के लिए खेलेंगे..

Hockey Semi-final LIVE: जर्मनी को फिर पेनल्टी कॉर्नर

आखिरी करीब तीन मिनट बचे हैं....क्या होगा.?? बेकार हो गया...अभी भी जर्मनी 3-2 से आगे..

IND vs GER Hockey LIVE: भारत फिर पिछडा

जर्मनी का गोल...भारत 2-3 से पिछड़ा. खेल के 54वें मिनट में जर्मनी को गोल करने में कामयाबी मिली और भारत 2-3 से पिछड़ गया. लेफ्ट फ्लैंक से मिली मदद र मिल्टकाउ ने गोल किया. श्रीजेश उदास हो गए क्योंकि यहां से छह मिनट बाकी थे. 

India vs Germany LIVE: पेनल्टी कॉर्नर बेकार

जर्मनी को मिला था पेनल्टी कॉर्नर.चपल निकले श्रीजेश और भारतीय डिफेंडर...बेकार गया..जर्मनी फायदा नहीं उठा सका

IND vs GER LIVE Score: पेनल्टी कॉर्नर

चौथे क्वार्टर की शुरुआतमें जर्मनी को मिला तीसरा पेनल्टी कॉर्नर...बेकार चला गया..जर्मनी को नहीं मिली बढ़त. खेल के आखिरी क्वार्टर की शुरुआत में ही 46वें मिनट में जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन तारीफ करनी होगी संजय की...आखिरी पलों में स्टिक अड़ा कर रर के गोल को टाल दिया...

IND vs GER Hockey LIVE: आखिरी क्वार्टर का खेल शुरू

बहुत ही रोमांचक मुकाबले की उम्मीद..

India vs Germany LIVE: तीसरा क्वार्टर खत्म

स्कोर 2-2 की बराबरी पर

India vs Germany LIVE: गोल!

भारत का पेनल्टी कॉर्नर पर गोल..भारत2-2 की बराबरी पर. खेल का 36वां मिनट... अभिषेक की हिट पर हरमनप्रीत ने हमेशा की तरह हिट लगाई, लेकिन यह सुखजीत का शॉट था, जिसने गेंद को गोल में डाल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. 

IND vs GER LIVE Score: एक और पेनल्टी कॉर्नर

..लेकिन यह भी बेकार कर दिया भारत ने..ऐसे कैसे बात बनेगी...पेनल्टी कॉर्नर बेकार होते हुए...बराबरी के मौके जाते रहे...

India vs Germany LIVE: पेनल्टी कॉर्नर

भारत को बैक-टू-बैक दो पेनल्टी कॉर्नर..जर्मन गोलची का बेहतरीन बचाव..दोनों बेकार...

IND vs GER LIVE Score: तीसरे क्वार्टर का खेल शुरू

जर्मनी 2-1 से आगे है...यहां से भारतीयों को दम दिखाना होगा....तभी कुछ बात बन पाएगी..

IND vs GER LIVE Score: तीसरे क्वार्टर का खेल शुरू

जर्मनी 2-1 से आगे है...यहां से भारतीयों को दम दिखाना होगा....तभी कुछ बात बन पाएगी..

India vs Germany LIVE: अहम प्वाइंट

भारत ने 7वें मिनट में पीसी से गोल किया

जर्मनी ने 18वें मिनट में पीसी से गोल किया

जर्मनी ने 27वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक से गोल किया

IND vs GER LIVE Score: जर्मनी आगे

पेनल्टी स्ट्रोक गोल में तब्दील..जर्मनी 2-1 से आगे. खेल के 27वें मिनट में जर्मनी को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला. डिफेंडर के पैर से टकराई, तो रिव्यू से पेनल्टी स्ट्रोक में बदल गया. और जर्मनी ने गोल दागकर स्कोर को 2-1 कर दिया.

IND vs GER Hockey LIVE: पेनल्टी स्ट्रोक

जर्मनी को पेनल्टी स्ट्रोक !

IND vs GER Hockey LIVE: फिर पेनल्टी कॉर्नर

फिर से जर्मनी की लॉटरी...देखते हैं क्य होता है?

India vs Germany LIVE: चूक गए ललित !

बहुत ही शानदार मौका था ललित के लए...लेकिन उनका शॉट खेल के 23वें मिनट में गोलपोस्ट के ऊपर से चला गया..नीचे होता..तो भारत की बढ़त फिर से हो जाती..

IND vs GER Hockey LIVE: अहम बातें

भारत के लिए 7वेें मिनट में पीसी से गोल

जर्मनी के लिए 18वें मिनट में पीसी से गोल

India vs Germany LIVE: गोल

जर्मनी का 18वें मिनट में गोल...पेनल्टी कॉर्नर से आया..स्कोर 1-1 से बराबर. पेईलट ने यह गोल किया

IND vs GER Hockey LIVE: पेनल्टी कॉर्नर

..लेकिन इस बार लॉटरी जर्मनी की निकली है..श्रीजेश का टेस्ट...!

India vs Germany, Olympics 2024 Hockey Semi-final Live:

दूसरे क्वार्टर का खेल जारी, भारत 1-0 की बढ़त पर

India vs Germany LIVE: पहला क्वार्टर खत्म

भारत 1-0 की बढ़त पर...!

Hockey Semi-final LIVE: गोल !

भारत का खाता खुला...बैक-टू-बैक मिले चार पेनल्टी कॉर्नर में आखिरी को गोल में बदल कर भारत ने बढ़त हासिल कर ली

IND vs GER LIVE Score: दो पेनल्टी कॉर्नर बेकार

वास्तव में भारत को दूसरे और तीसरे मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले..दोनों पर ही फायदा नहीं उठा सका भारत

IND vs GER Hockey LIVE: पेनल्टी कॉर्नर बेकार

भारत को तीसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला..लेकिन बेकार चला गया......

IND vs GER LIVE Score: शुरू हुआ सेमीफाइनल

राष्ट्रगान के बाद सीटी बजने के साथ ही सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो गया..और पलक झपकते ही भारतीय जर्मनी के डी में भी पहुंच गए, पर फायदा नहीं..

IND vs GER Hockey LIVE: जो भी जीता..

जो भी टीम जीतेगी,वह अगले मैच में हॉलैंड से  भिड़ेगी, जिसने स्पेन को 4-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है...

Olympics 2024 LIVE: नमस्कार..स्वागत है

नमस्कार दोस्तों..आपका हमारी लाइव कवरेज में आपका बहुत-बहुत स्वागत है..कुछ ही देर में भारतीय हॉकी टीम विश्व चैंपियन सेमीफाइनल में जर्मनी से भिड़ने जा रही है....करोड़ों भारतीयों की नजर मेगा मुकाबले पर लगी है..आप बने रहिए हमारे साथ...

Paris Olympics 2024, Live: विनेश भी सेमीफाइनल मेें हैं...

विनेश का भी सेमीफाइनल मैच शुरू होने वाला है...विनेश का मुकाबला भी थोड़ी देर में शुरू होने वाला है...विनेश के मुकाबले की पल-पल की जानकारी के लिए हमारा पेरिस ओलंपिक का लाइव ब्लॉग यहां पढ़ें...

IND vs GER Hockey LIVE: नीदरलैंड्स ने स्पेन को हराया

नीदरलैंड ने यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम में पेरिस ओलंपिक 2024 के पुरुष हॉकी के पहले सेमीफाइनल में स्पेन के खिलाफ 4-0 से जोरदार जीत दर्ज की...ऐसे में अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जीत दर्ज करती है तो फाइनल में उसका सामना नीदरलैंड्स से होगा...और अगल भारतीय टीम हारी तो ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए उसका सामना स्पेन ने होगा...

Hockey Semi-final LIVE: ऐसा रहा है भारत का सफर

भारत ने ग्रुप स्टेज की शुरुआत न्यूजीलैंड पर 3-2 से जीत के साथ की थी...इसके बाद भारत ने अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला था...भारतीय टीम फिर उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपना गेम जीता... हालांकि, बेल्जियम के खिलाफ भारत को ग्रुप स्टेज में का सामना करना पड़ा था...लेकिन भारत ने इसके बाद वापसी की थी और हरमनप्रीत सिंह एंड कंपनी ने ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया था...भारत ने इसके बाद क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी....

IND vs GER Semifinal LIVE: भारत को खलेगी अमित रोहिदास की कमी

जर्मनी के खिलाफ मैच में भारत को डिफेंडर अमित रोहिदास की कमी खलेगी...अमित रोहिदास को क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ रेड कार्ड मिला था...जिसके बाद उन्हें एक मैच के लिए बैन कर दिया गया था...रोहिदास की हॉकी स्टिक उनके प्रतिद्वंद्वी के चेहरे पर लगी थी...जिसके बाद उन्हें रेड कार्ड मिला था.. कारण उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया...

IND vs GER Hockey LIVE: भारत का सामना जर्मनी से...

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...आज भारतीय टीम का सामना विश्व चैंपियन जर्मनी से है...भारतीय टीम अगर आज जीत जाती है तो वह गोल्ड मेडल के एक कदम और करीब पहुंच जाएगी...भारतीय टीम ने 44 साल पहले गोल्ड जीता था...ऐसे में पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका है...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com