
वर्ल्ड और एशियन चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता सरिता मोर (Sarita Mor) ने शनिवार को अलमाटी में जारी यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज (UWW Ranking Series) की प्रतियोगिता बोलाट तुरलिखानोव कप के 59 किग्रा वर्ग का खिताब अपने नाम करने के दौरान महज दो अंक गंवाए और 2022 सत्र का पहला स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला. सरिता ने तीन मुकाबलों के लिए मैट पर उतरी और तीनों में जीत हासिल की जिसमें अजरबैजान की झाला अलियेवा पर तकनीकी श्रेष्ठता से जीत दर्ज करना शामिल है. पूरे टूर्नामेंट में भारतीय पहलवान ने अपनी सभी प्रतिद्वंद्वियों को आसानी से पराजित किया.
यह भी पढ़ें: French Open 2022: इगा स्विएटेक ने दूसरी बार जीता फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम, फाइनल में कोको गॉफ को सीधे सेटों में हराया
जीत के बाद सरिता ने कहा, "मानती हूं कि एशियाई चैम्पियनशिप की तुलना में यहां प्रतिस्पर्धा का स्तर थोड़ा कम था. लेकिन मैंने 57 और 59 किग्रा वर्ग में प्रविष्टियां देखी थीं लेकिन 59 किग्रा में बेहतर प्रतिस्पर्धा थी तो मैंने इसमें हिस्सा लिया."
उन्होंने कहा, "लक्ष्य पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के लिए क्वालीफाई करने पर लगा है. इन जीत से आत्मविश्वास बढ़ता है."
#WrestleAlmaty WW 59kg medal bouts results
— United World Wrestling (@wrestling) June 4, 2022
???? Sarita MOR ???????? df Zhala ALIYEVA ????????, 10-0
???? Diana KAYUMOVA ???????? df. Aizhan ISMAGULOVA ????????, 11-3
#WrestleAlmaty WW 65kg medal bouts results
— United World Wrestling (@wrestling) June 4, 2022
???? MANISHA ???????? df. Elis MANOLOVA ????????, 8-0
???? Ariukhan JUMABAEVA ???????? df. Gaukhar MUKATAY ????????, via fall
#WrestleAlmaty WW 72kg medal bouts results
— United World Wrestling (@wrestling) June 4, 2022
???? Zhamila BAKBERGENOVA ???????? df BIPASHA ????????, 7-5
???? Svetlana OKNAZAROVA ???????? df Davaanasan ENKH-AMAR ????????, via forfeit
मनीषा ने 65 किग्रा के फाइनल में अजरबैजान की एलिस मानोलोवा पर 8-0 की शानदार जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक जीता. यह सीनियर स्तर पर मनीषा का पहला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है, उन्होंने इस साल अप्रैल में एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था.
हालांकि बिपाशा को 72 किग्रा में घरेलू प्रबल दावेदार झामिला बाकबरजिनोवा से 5-7 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. बिपाशा का भी यह सीनियर स्तर पर पहला पदक है क्योंकि अभी तक वह जूनियर प्रतियोगिताओं में ही खेलती रही हैं.
सुषमा शौकीन ने 55 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतने के दौरान प्रभावित किया. उन्होंने प्ले-ऑफ में दो मिनट के भीतर कजाखस्तान की ऐनूर अशीमोवा को पराजित किया. पुरुषों के फ्रीस्टाइल वर्ग में मोहित ने 125 किग्रा में सारदोरबेक खोलमातोव पर 8-2 की जीत से कांस्य पदक जीता.
यह भी पढ़ें: UWW Ranking Series: साक्षी मलिक ने गोल्ड के साथ फॉर्म में की वापसी, मानसी अहलावत और दिव्या काकरान ने भी जीता स्वर्ण
इससे इस प्रतियोगिता में भारत के पदकों की संख्या 10 हो गई है.
मानसी अहलावत (57 किग्रा), साक्षी मलिक (62 किग्रा), दिव्या काकरान (68 किग्रा) ने शुक्रवार को स्वर्ण पदक जबकि पूजा सिहान (76 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते थे.
पुरुषों में ग्रीको रोमन पहलवान नीरज ने गुरुवार को 63 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं