बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए Mirabai Chanu वाली भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम ने बनाया ये प्लान

टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने पहले ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है और इस 27 साल की भारोत्तोलक ने इसलिए पिछले महीने अमेरिका में एक महीने लंबी ट्रेनिंग भी पूरी की.

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए Mirabai Chanu वाली भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम ने बनाया ये प्लान

राष्ट्रमंडल खेलों में मीराबाई चानु से पदक की उम्मीद होगी

नई दिल्ली:

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए चुनी गई भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम (Indian Weightlifting Team) एक महीने पहले ही मेजबान शहर बर्मिंघम पहुंच जाएगी ताकि परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढाल सके और प्रतियोगिता (Birmingham Commonwealth Games) शुरू होने से पहले अभ्यास शिविर में तैयारी कर सके. टीम में टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) भी शामिल हैं. राष्ट्रमंडल खेल ब्रिटेन के बर्मिंघम में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक खेले जाएंगे. इसके लिए भारतीय भारोत्तोलक अपने वीजा का इंतजार कर रहे हैं और उनके 20 या 21 जून तक ब्रिटेन पहुंचने की उम्मीद है. 

यह भी पढ़ें: बर्मिंघम में होने वाले Commonwealth Games के लिए टीम इंडिया तैयार, इन मुक्केबाजों का हुआ चयन

भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव ने कहा, "सरकार ने अभ्यास शिविर को मंजूरी दे दी है. बुकिंग हो चुकी हैं. हम बस वीजा का इंतजार कर रहे हैं."


उन्होंने कहा, "भारोत्तोलक एक महीने पहले जाएंगे. वीजा मिलने के बाद ही सही तारीख तय होगी. अभी फिलहाल संभावित तिथि 20 या 21 जून है."

राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार की पदक विजेता चानू ने 2014 ग्लास्गो खेलों में रजत पदक और चार साल बाद 2018 गोल्ड कोस्ट खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. चानू ने पहले ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है और इस 27 साल की भारोत्तोलक ने इसलिए पिछले महीने अमेरिका में एक महीने लंबी ट्रेनिंग भी पूरी की.

हालांकि अन्य भारोत्तोलक वीजा मुद्दों के कारण अमेरिका नहीं जा पाए थे जिनमें युवा ओलंपिक चैम्पियन जेरेमी लालरिनुगा भी शामिल हैं. भारत राष्ट्रमंडल स्तर पर इस खेल में महाशक्ति है. 2018 में भारतीयों ने पांच स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य से कुल नौ पदक हासिल किए थे.

बर्मिंघम रवाना होने से पहले चानू हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बागवान में 14 से 22 जून तक होने वाली खेलो इंडिया युवा, जूनियर और सीनियर नेशनल रैंकिंग महिला भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के शुरूआती चरण में हिस्सा लेंगी.

चानू के अलावा मौजूदा जूनियर वर्ल्ड चैंपियन हर्षदा गरुड़ और राष्ट्रमंडल खेलों की टीम में शामिल भारोत्तोलकों के साथ एशियाई चैम्पियन झिली डालाबेहड़ा भी इसमें शिरकत करेंगी. 

यह भी पढ़ें: French Open 2022: इतिहास रचने से चूके रोहन बोपन्ना, सेमीफाइनल में हार के साथ भारतीय चुनौती हुई समाप्त

महासंघ ने साथ ही टॉप आठ भारोत्तोलकों के लिए नकद पुरस्कार की भी घोषणा की है जिसकी शुरुआत 20 हजार रुपए से होगी.

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :

महिला : मीराबाई चानू (49 किग्रा), बिंदिया रानी देवी (55 किग्रा), पॉपी हजारिका (59 किग्रा), हरजिंदर कौर (71 किग्रा), पूनम यादव (76 किग्रा), उषा कुमारी (87 किग्रा) और पूर्णिमा पांडे (87 किग्रा से अधिक)

पुरुष : संकेत सागर (55 किग्रा), गुरुराजा पुजारी (61 किग्रा), जेरेमी लालरिनुगा (67 किग्रा), अचिंता सेहुली (73 किग्रा), अजय सिंह (81 किग्रा), विकास ठाकुर (96 किग्रा), लवप्रीत सिंह (109 किग्रा) और गुरदीप सिंह (109 किग्रा से अधिक)

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com